UGC NET June 2023: Admit Card Download Link @ugcnet.nta.nic.in

ugc net 2023 notification | ugc net 2023 exam date | ugc net 2023 syllabus | ugc net application form 2023 | ugc net login | ugc net 2023 last date | ugc net june 2023

UGC NET June 2023: UGC NET यह  national testing agency द्वारा हर साल ली जाने वाली परीक्षा है। यह university grants commission द्वारा संचालित होती है जिसका कार्यभार net सँभालती है। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सही दावेदार ढूँढने के लिए ली जाती है। पहले यह परीक्षा केवल साल में एक बार दिसम्बर में ही ली जाती थी परन्तु अब यह साल में दो बार आयोजित की जाती है। जून और दिसम्बर में होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन होती है।

UGC 2023 की परीक्षा भी बस इस December माह के माह में होने वाली है जिसके लिए जल्द ही निवेदको को id कार्ड वितरित किये जायेंगे। UGC की official website पर जाकर छात्र अपना id कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी तक यूजीसी ने प्रवेश पत्र सम्बधित कोई घोषणा नही की है मगर जल्द ही घोषणा होने की संभावना है और हम आपको अपने इस लेख में Admit Card download करने की step by step दिशा निर्देश बतायेंगे ताकि बिना किसी कष्ट के आपको आसानी से id कार्ड मिल जाये।

UGC NET June 2023 – Overview

UGC पहले तो डाक या पोस्ट द्वारा आवेदकों को प्रवेश पत्र भिजवा देती थी मगर अब यह चलन बन्द हो गया है । अब एजेंसी इंटरनेट के माध्यम से सारे id कार्ड website पर upload कर देती है ताकि छात्र बिना किसी ज्यादा परेशानी के आसानी से कार्ड को डाऊनलोड कर सके। The national testing agency (NTA)जल्द ही UGC NET 2023 परीक्षा के लिए जून चक्र अधिसूचना और आवेदन पत्र जारी करेगी। UGC NET आवेदन पत्र और अधिसूचना 27 अप्रैल, 2023 को उपलब्ध होगी Id कार्ड के बिना आपको यूजीसी के एग्जाम में प्रवेश नही दिया जाता। आपका id card आपका identity card होता है जिसके होने पर ही आपको परीक्षा में बैठने दिया जाता है।

UGC NET June 2023

[50000 रू] सरकार इन लड़कियों के खाते में डॉल रही है रूपये, जानें डिटेल में

Increase in Retirement Age: रिटायरमेंट आयु में फ़िर से हुई वृद्धि, अब 64 वर्ष में होंगे ये कर्मचारी रिटायर

UGC Admit Card में आवेदक की निम्नलिखित information होती है।

  • परीक्षार्थी का नाम
  • ऍप्लिकेशन नम्बर
  • रोल नम्बर
  • रेजिस्ट्रेशन नम्बर
  • पासवर्ड
  • अभिभावक का नाम
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेस्चर
  • न्म तारीख
  • परीक्षा का केंद्र
  • केटेगरी (श्रेणी)
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा का समय
  • बाकी जरूरी गाइडलाइंस

CTET Notification 2023 OUT: इंतजार हुआ समाप्त आवेदन करने से पहले जाने एग्जाम पैटर्न

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को कुछ जरूरी Documents अपने साथ ले जाने पड़ते है उसका विवरण निम्नलिखित है

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Pwd सर्टिफ़िकेट
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

अब हम आपको UGC NET का प्रवेश पत्र download करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। जैसा कि हमने बताया अभी तक UGC द्वारा आईडी कार्ड के लिए कोई घोषणा नही हुई है मगर हम आपको यहां कुछ easy steps बतायेंगे जिससे जब भी ugc द्वारा admit card 2023 upload की official डिक्लरेशन (declaration) हो ,आप मिनटों में घर बैठे अपना admit card डाउनलोड कर सकें  

step 1 UGC NET admit card 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उनकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं

step2 होम पेज खुलने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करे 

step 3 आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा

step4 फॉर्म में पूछी गई सारी information ध्यान पूर्वक भरें 

step5 इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें

step 6 सबमिट करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जायेगा 

step7 आप इस एडमिट कार्ड को download या प्रिंट भी कर सकते हैं।

आइये अब आगे हम आपको UGC NET 2023 के लिए आवेदन कैसे करें इस प्रक्रिया से अवगत कराते हैं

  • जून 2023 के लिए आवेदन NTA द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।
  • यह आवेदन पत्र केवल online mode से भरने की सुविधा है।
  • आवेदन करते समय यदि आपसे कोई गलत information भर दी गई है तो एजेंसी आपको सुधार के लिए अलग से मौका देती है
  • एक उम्मीदवार एक ही आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करते वक़्त जरूरत के सारे डोक्युमेंट (document) स्कैन करके अपलोड करने होते हैं।
  • एजेंसी द्वारा सारी जरूरी जनकारी आपके email या मोबाइल पर समय समय पर भेजी जाती है तो जरूरी है ये दोनों information एकदम सही हो।
  • सारी जानकारी भर देने के बाद आप इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

NMMS Result 2023 List Out: लाभार्थी छात्रों को मिलेगी 12000 की छात्रवृति, NMMS 2023 सभी राज्यों का रिजल्ट यहाँ से देखे

SSC CGL Tier 2 result 2023: जल्द जारी होगा टियर-2 का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

आवेदन शुल्क कितना होता है?

UGC NET परिक्षा का भुगतान online माध्यम से ही किया जाता है। आवेदन शुल्क 

  • Open category: 1100 रुपये
  • EWS, OBC, NCL category : 550 रुपये
  • SC, ST, PWD, Transgender: 275 रुपये

UGC नेट  परीक्षा में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

 UGC नेट के लिए निम्नलिखिल योग्यता होना आवश्यक है

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री
  • आवेदक का राउंड ऑफ प्रतिशत 55% से अधिक होना चाहिए।
  • यदि आवेदक किसी विशेष केटेगरी से हैं तो 50%
  • applicant की आयु 31  वर्ष से अधिक की ना हो

UCO Bank Personal Loan: बिना किसी झंझट के 10 लाख का पर्सनल लोन- ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

आइये अब जानते है इस परीक्षा का पैटर्न

  • परीक्षा में 2 पेपर होते हैं
  • भाषा आप हिंदी या इंग्लिश चुन सकते हैं
  • प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • इसमे सारे mcq होते हैं।
  • परीक्षा की अवधि 3 घण्टे की होती है।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक होते हैं
  • और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग  नही होती।

Regular and continuous अभ्यास से आप आसानी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं। बस आपको करना इतना होगा कि आप पूरा paper pattern अच्छे से जान लें। शुरू से ही नोट्स बनाते जाएं जितना हो सके मॉक टेस्ट देते रहे और पुराने question paper को हल करते रहें। अंतिम समय केवल revision के लिए रखें।

आशा है हमारा ये आर्टिकल सारे परीक्षार्थियों के लिए लाभप्रद होगा और आप सबको इसका भरपुर फायदा मिलेगा। परीक्षा के लिए सारे आवेदकों को बेहद शुभकामनाएं।

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

[30,000 रुपए] सरकार बेटियों को दे रही है अनुदान राशि- फॉर्म व लिस्ट तुरंत देखे

FAQ:

क्या UGC NET उत्तर कुंजी 2023 जारी की गई है

UGC NET की अंतिम उत्तर कुंजी 6 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी की गई थी

क्या UGC NET admit card उपलब्ध है

आप UGC की official website https://ugcnet.nta.nic.in/ पे जाकर चेक कर सकते है|

क्या जून 2023 में कोई परीक्षा है

UGC NET 2023 परीक्षा 13 से 22 जून 20 तक आयोजित की जाएगी

UGC NET परीक्षा आयोजित की जाती है

शुक्रवार को घोषित UGC NET हर साल जून और दिसंबर में दो बार आयोजित किया जाती है|

sscnr

Leave a Comment