UK board topper list 2023 जारी : तनु चौहान ने किया टॉप, देखें टोपर लिस्ट

UK board topper list 2023: Uttrakhand Board of School Education – UBSE द्वारा आज 25 मई 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. ऐसे में जिन छात्रों ने उत्तराखंड राज्य में UBSE के अंतर्गत 10th, 12th की परीक्षाएं दी है, सभी छात्र UK Board की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना Result 2023 चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद UK Board Topper List 2023 भी आज ही परिणाम जारी हो जाने के बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. आपको बता दें कि हर साल लाखों छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं UK Board के माध्यम से देते हैं. जिनमें से अधिकतर छात्रों को सफलता प्राप्त होती है. परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही छात्रों को अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार था. आज 25 मई 2023 को UK board 10, 12 Result 2023 जारी हो चुका है. आज के इस लेख में हम आपको UK Board Result 2023 check करने की विधि बताने के साथ साथ UK Board Topper list 2023 भी बताएंगे. ताकि आपको पता चल जाए कि किन छात्रों ने राज्य में टॉप किया है. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पूरा पढ़ें.

UK board topper list 2023 जारी
UK board topper list 2023 जारी

UK Board Result 2023

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग दो लाख से अधिक छात्रों ने इस बार उत्तराखंड बोर्ड के माध्यम से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं दी हैं. आपको बता दें कि राज्य के विभिन्न विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने तक संपन्न हो चुकी है. जिन छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था वे छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं.
  • इसके बाद आपको Result  के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना 10th, 12th roll number लिखना होगा.
  • इसके पश्चात स्क्रीन पर दिखाया गया captcha code लिख दे. 

उसके बाद आप अपना आवेदन सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद ही आपके मोबाइल पर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर  10, 12 result आ जाएगा. आप इस पर डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं.  इस रिजल्ट के अंदर आपको आपके प्रत्येक विषय में प्राप्त हुए अंकों की जानकारी दे दी जाएगी. जिसके बाद आप विद्यालय से संपर्क करके अपनी मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं.

UK Board Topper List 2023

जैसा कि बताया गया है कि अभी इसी समय उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि लगभग 250000 से अधिक छात्रों ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी है. जिनमें से केवल दसवीं कक्षा में ही 132000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे. अगर 12वीं कक्षा की बात की जाए तो मीडिया आंकड़ों के मुताबिक 127000 से अधिक छात्र 12वीं कक्षा में इस साल परीक्षा के अंतर्गत बैठे हैं. जिनके नतीजे विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. कुछ ही समय में आपको सभी toppers list district wise मिल जाएगी. जिसमें प्रत्येक जिले के अंतर्गत टॉप करने वाले छात्रों का नाम होगा. इस UK Topper List के अंतर्गत सभी स्ट्रीम Arts topper, Commerce Topper list और 12th class Science Topper list 2023 के नाम देखने को मिल जाएंगे. जिनके साथ उनके प्राप्त अंको के प्रतिशत भी लिखे होंगे.

RankName
1Tanu Chauhan 
2Himani
3Raj Mishra

Uttrakhand Board Toppers

यदि पिछले साल के आंकड़ों की बात की जाए तो साल 2022 में कक्षा 10 के अंदर उत्तराखंड राज्य के 129778 छात्रों ने एडमिशन लिया था. जिसमें से केवल 99091 छात्रों को ही सफलता प्राप्त हुई. जहां राज्य में 84.04% लड़कियां पास हुई. जबकि 71.12% लड़कों को कक्षा दसवीं में सफलता प्राप्त हो पाई. इसके साथ ही अगर साल 2022 के UK 12 Class Board Toppers की बात की जाए तो 113164 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी. जिसमें से केवल 92296 छात्र ही पास हो पाए. ऐसे में देखना यह होगा कि साल 2023 में कितने प्रतिशत छात्रों को सफलता प्राप्त होती है. इसी के बाद विभाग द्वारा टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी.

UK Board 10, 12 Topper list 

10th Class Topper list

RankStudents NamePercentage
1Gaurav Saklani98.2
2Jigyasa97.8
3Shivani Rawat97.6
3Tanuj Jagwan97.6
3Lakshit Singh Bisht97.6

12 Class Topper List

RankStudents NamePercentage
1Mukul Silswal99
2Ayush Awasthi98.6
2Ayush Jain98.6
3Rabeena Koranga98.4
4Shivansh Sahu98.2
5Soni98
sscnr

Leave a Comment