Union Budget 2023: इस बार का बजट आम जनता के लिए ख़ुशी भरा

Union budget 2023: भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 बुधवार के दिन अपना फाइनल बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने इसे अमृत काल का बजट कहकर सम्बोधन शुरू किया। इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यह थी की इसमें टेक्स में बहुत बड़ी राहत दी गई । अब तक 5,00,000 तक की सालाना कमाई करने वाले टैक्स पर ही टैक्स की छूट थी. परंतु 2023 के बजट से इस छूट को 5,00,000 से बढ़ाकर 7,00,000 कर दिया गया है । मतलब कि 2023 से 7,00,000 तक के कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा । वित्त मंत्री के इस फैसले से मिडिल क्लास परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिली है । 2023 का यह बजट पूरी तरह मिडिल क्लास परिवारों का बजट कहा जा सकता है।

Union Budget 2023
Union Budget 2023: इस बार का बजट आम जनता के लिए ख़ुशी भरा

Union Budget 2023

पहली बार मिडिल क्लास परिवारों को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है। बजट के अनुसार जिस किसी की सालाना आय 9 लाख तक की होगी उसे केवल ₹45,000 का टैक्स देना पड़ेगा जो कि उसकी आय का केवल 5% ही होगा।  इस टैक्स में सीधे-सीधे 9 लाख तक कमाने वाले को 52,500 तक की छूट मिलेगी।  फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा है कि नया बजट पूरी तरह से छूट और सुविधा पर केंद्रित है । 

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज – SSCNR

Post Office Bharti 2023 Apply Online : 98083+ Postman, MTS, Mailguard पोस्ट के लिए अभी करें आवेदन

New Tax Slabs

2023- 2024 के नए इनकम टैक्स स्लैब इस प्रकार से होंगे।

  • 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा
  • 3 लाख से 6 लाख तक 5% टैक्स लगेगा
  • 6 लाख से 9 लाख तक 10% टैक्स
  • 9 लाख से 12 लाख तक 15% टैक्स
  • 12 लाख से 15 तक 20% टैक्स 
  • तथा 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30% टैक्स लगेगा।

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए यह बताया की पिछले कुछ समय में भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। भारत के वर्तमान फिस्कल आंकड़े 7% तक की ग्रोथ दिखा रहे हैं । जिससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जिससे वह जल्द ही विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में पर कैपिटा इनकम 1.97 लाख तक बढ़ी है। साथ ही साथ पिछले 9 सालों में भारत 10 वीं से सीधा 5वीं  सबसे बड़ी इकोनामी बनकर उभरा है । पिछले कुछ सालों में जहां विश्व के बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था धराशाई हो गई वहीं भारत अधिक बलशाली  होकर खड़ा रहा ।

Post Office Bharti 2023 Apply Online : 98083+ Postman, MTS, Mailguard पोस्ट के लिए अभी करें आवेदन

इकोनामिक सर्वे के मुताबिक भारत की GDP ग्रोथ 6 से 6.8 के रेंज की है। जो कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी बनी रही । इस बजट में वित्त मंत्री ने भारत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान भी भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहा और उस दौरान भारत ने जितने भी उतार-चढ़ाव देखे उसके बाद भी भारत आज एक आर्थिक रूप से सशक्त देश बना हुआ है।2023 के बजट में भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का कैपिटल आउटले दिया गया है। जिससे भारतीय रेलवे को और सुविधाजनक तथा और हाईटेक बनाया जाएग।

FRI Group C Admit Card 2023: परीक्षा तिथि, हॉल टिकट डाउनलोड लिंक @fri.icfre.gov.in

(सुरक्षित लोन) Urgent Low CIBIL Score Loan ₹1 लाख का लोन घर बैठे लें फ़ोन से

PM Awas Yojana को और बेहतर बनाया जाएगा

वित्त मंत्री ने यूनियन बजट में से इस साल कैपिटल एक्सपेंडिचर को 33% हिस्सा दिया है जो की GDP का कुल 3.3% है । यूनियन मिनिस्टर ने यह भी बताया कि 2023 -24 में पीएम आवास योजना को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में यह भी बताया कि भारत अब फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम पर और ज्यादा निवेश करेगा। उन्होंने भविष्य की नई योजनाओं की भी घोषणा की जो कि एग्री स्टार्टअप, फिशरी आदि से जुड़ी हुई है । जिससे कि आदिवासी तथा पिछड़ी जनजाति को काफी फायदा पहुंचेगा।

50 हवाई अड्डों का फिर से रिवाइवल किया जाएगा

यूनियन बजट में एक और बड़ा फैसला लिया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि देश मे कुल 50 हवाई अड्डों का फिर से रिवाइवल किया जाएगा। तथा साथ ही साथ 50 नई डेस्टिनेशन पर नए हवाई अड्डे बनाये जाएंगे। इस बजट में रेलवे रोड में और हाईवे को बनाने के लिए काफी बड़ा अमाउंट सेंक्शन किया गया है। डॉमेस्टिक टूरिज्म इंडस्ट्री को भी इस बजट से बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी । बजट में घोषणा की गई थी घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश ‘ जैसी पहल को महत्त्वता दी जाएगी जिसमें मध्यम वर्ग को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

महिला विकास पर भी खास ध्यान

वित्त मंत्री ने 2023 के बजट में महिला विकास पर भी खास ध्यान दिया है । इस बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार महिलाओं के कल्याण हेतु नई योजनाओं की  घोषणा जल्दी ही करने वाली है, जिसमें महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह तथा कोऑपरेटिव बनाने के निर्णय लिए जाएंगे। महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना भी शुरू की जाएगी इसमें महिलाओं को 2लाख  की बचत पर 7.50% का ब्याज मिलेगा

वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल कुल 6.5 करोड़ आइटीआर की प्रोसेसिंग हुई है ।इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों को भी बहुत बड़ा फायदा पहुंचाने की बात की गई है। 

NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा बढ़ी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख तक कर दिया गया । तथा साथ ही वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख की जाएगी।

Anganwadi Bharti 2023: 58000+ पदों पर भर्ती, जाने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इलेक्ट्रिक सामान होंगे सस्ते

बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की 2023 -24 में इलेक्ट्रिक सामान सस्ते कर दिए जाएंगे। जिसमें इलेक्ट्रिक कार को भी सस्ती करने का निर्णय लिया गया । साथ ही सोना चांदी और हीरा इन तीनों को महंगा करने का निर्णय लिया गया । कस्टम ड्यूटी के बढ़ते ही उन सारे उत्पादों जिनपर कस्टम ड्यूटी भरी जाती है महंगे हो गए हैं । 2023 के यूनियन बजट में राजकोषीय घाटा GDP का 5.9% रखा गया और राजस्व घाटा 6.4% रहा।  

इस बजट में ₹3,00,00,000 के टर्नओवर लोग वाले माइक्रो उद्योग को भी टैक्स में काफी राहत दी जाएगी।  यह बजट माइक्रो उद्योगों को प्रोत्साहन देने वाला रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सिगरेट पर ड्यूटी को 16 फ़ीसदी बढ़ाया है । जिससे कि बाजार में सिगरेट महंगी हो जाएगी।

PMKVY 4.0 की शुरुआत

यह बजट युवाओं के लिए भी काफी सारी योजनाएं लेकर आया है।2023 में कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी।  इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बताया कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे । तथा साथ ही साथ 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी। अगले 3 सालों में 45 लाख युवाओं को विभिन्न प्रकार की सहायता भी प्रदान की जाएगी, जिससे कि वह स्वरोजगार की लिए प्रेरित हो सके।

नियन बजट 2023 में ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में ₹35000 करोड़ का निवेश किया जाएगा । साथ ही साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा।  वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए भी पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी जिसमें गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की शुरुआत की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी बताया है ।

इसीलिए उन्होंने तीन उत्कृष्ट संस्थानों के स्थापना की घोषणा भी इस बजट में की । इन तीनों संस्थानों में कृषि ,स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

नए मेडिकल कॉलेज तथा नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे

बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी काफी बड़े निर्णय लिए गए हैं। नए मेडिकल कॉलेज तथा नए नर्सिंग कॉलेज बनाने के निर्णय के साथ-साथ आदिवासी छात्रों को समर्थन देने के लिए नए एकलव्य मॉडल स्कूलों की भी स्थापना की जाएगी। तथा जल्द ही इन कॉलेजेस में शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए भी किया गया है । जिससे कृषि से जुड़े स्टार्टअप में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।

पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन के लिए भी सरकार ढेर सारी सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। इस बजट में जम्मू कश्मीर लद्दाख और पूर्वोत्तर भारत के विकास पर भी जोर दिया गया यह बजट पूरी तरह से वंचित राज्य को प्राथमिकता देने वाला रहा। कुल मिलाकर विपक्ष ने भी बजट 2023 की सराहना की । तथा इस बजट में मिडिल क्लास परिवारों को जो लाभ उपलब्ध कराए गए हैं उसके लिए केंद्र सरकार की तारीफ भी की।

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

परन्तु विपक्ष ने विरोध जताया कि इस बजट में मनरेगा योजना का कहीं कोई  उल्लेख नहीं किया गया । तथा साथ ही साथ किसानों के लिए भी इस बजट में कुछ खास नहीं था । विपक्ष की माने तो यह बजट पूरी तरह से  चुनावी बजट रहा । सरकार ने इस बजट में मिडिल क्लास को जितनी छूट दी है यह सारी सूट 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दी है। 

कुल मिलाकर आम जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि जनता के हाथ में अतिरिक्त पैसा देना मतलब देश की  अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है।

SSCNR

Leave a Comment