UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है. कानून व्यवस्था सुधरी है। वैश्विक मंदी के दौर में यह विकास उत्साहजनक है। यूपी ग्रोथ का इंजन बन गया है। UP की विकास दर में इजाफा हुआ है। बेरोजगारी की दर गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गई। किसानों के खातों में 51 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी जा चुकी है।

छात्रों के लिए टैबलेट-स्मार्टफोन
प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 03 महिला पीएसी बटालियन गठित की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा अधिकारिता योजना के पात्र छात्रों को UP Tablet/Smartphone उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2023–2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
यूपी के वित्त मंत्री ने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से 6 वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और 4 लाख 88 हजार युवाओं को नामी कंपनियों में रोजगार (UP jobs 2023) मिला।
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज
Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Kumar Khanna ने कहा कि Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) के तहत मार्च 2017 से अब तक 17.62 लाख नए आवास स्वीकृत किए गए हैं।
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
यूपी के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का टारगेट रखा है. एक जिला एक medical colleges योजना के तहत प्रदेश के 45 जिले मेडिकल कॉलेज से आच्छादित हैं, 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है.
बम्पर योजनाओं की घोषणा
- स्वामी विवेकानंद युवा अधिकारिता योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को Tablet / Smartphone देने हेतु 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
- झांसी लिंक एक्सप्रेस वे एवं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे नवीन परियोजनाओं हेतु 236 करोड़ की व्यवस्था.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ की व्यवस्था की गई।
- 14 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है.
- उत्तर प्रदेश भेषजीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान की स्थापना हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
- निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 100 प्रतिशत कर दिया गया है.
- Kanpur Metro Rail Project के लिए 585 करोड़ तथा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ की व्यवस्था। दिल्ली-गाजियाबाद–मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस
- वाराणसी, गोरखपुर सहित अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
- Mahakumbh Mela-2025 के भव्य आयोजन के लिए 2500 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित.
- महात्मा बुद्ध कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये का प्रावधान.
- ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर डिजीटल पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी।
- विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना, देवीपाटन मंडल में मां पटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना।
- खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था।
- मेरठ में मेजर ध्यानचन्द्र खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chandra Sports University) के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित। सहारनपुर, फतेहपुर तथा बलिया में खेल महाविद्यालयों के निर्माण हेतु 20 करोड़ 50 लाख की व्यवस्था।
- प्रयागराज में भजन संध्या स्थल की स्थापना । सीतापुर में प्रसिद्ध तपोस्थली नैमिषारण्य में वेद विज्ञान अध्ययन केन्द्र की स्थापना।
- अयोध्या-वाराणसी–चित्रकूट, विंध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण।
- उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन लखनऊ बोर्ड की स्थापना।
- नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास के लिए 2.50 करोड़ की व्यवस्था।
- जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) में रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने का प्रस्ताव।
- उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के हितग्राहियों के बीच नि:शुल्क रसोई गैस सिलेण्डर (UP Free Gas Cylinder) की रिफिलिंग हेतु 3047 करोड़ रुपये की व्यवस्था.