UP Scholarship Status New Update: छात्रों का पैसा आना शुरू, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

UP Scholarship Status New Update: उत्तर प्रदेश के सभी छात्रों के लिए न्यू स्कॉलरशिप अपडेट सामने आई है। अब उत्तर प्रदेश के सभी छात्रों की छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति जारी कर दी गई है. जिन छात्रों ने भी छात्रवृत्ति के लिए अपना फॉर्म भरा था उन सभी के फॉर्म वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है और जिन का फॉर्म वेरीफाई हो गया है उन्हें छात्रवृत्ति आनी शुरू हो गई है वह अपने बैंक अकाउंट में जाकर बैलेंस चेक द्वारा छात्रवृत्ति की जांच कर सकते हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस से जुड़ी नई अपडेट की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे। इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

UP Scholarship Status New Update
UP Scholarship Status New Update: छात्रों का पैसा आना शुरू, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

UP Scholarship Status New Update

जैसा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की पोस्ट मैट्रिक प्राइमरी मैट्रिक स्कॉलरशिप जारी कर रही है. विभिन सूत्रों से पता चलता है कि छात्रों को स्कॉलरशिप स्टेट्स चेक करते वक्त आवेदन का स्टेटस “Verify by Institute” दिख रहा है. ऐसे छात्रों का आवेदन फॉर्म वेरिफाई हो गया है. परंतु अभी फॉरवर्ड नहीं किया गया. इसके लिए अगर आपका यूपी स्कॉलरशिप 20223 के लिए आवेदन फॉर्म इंस्टीट्यूट से वेरिफाई नहीं हुआ. तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है. जल्दी आपका स्कॉलरशिप का आवेदन फॉर्म इंस्टीट्यूट द्वारा प्रमाण हो जाएगा और आपको स्कॉलरशिप का पैसा प्राप्त हो जाएगा। 

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपको आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि है या भरी गई जानकारी में कुछ गलतियां हैं तो आप अपनी संस्था से संपर्क कर उसे दूर करवा सकते हैं. साथ ही स्कॉलरशिप इस वर्ष अगर नहीं भी आती है, तो आपको नजदीकी समाज कल्याण दफ्तर में विजिट करने के पश्चात अपनी समस्या का समाधान मिल सकता है अगर आपने वक्त रहते अपनी जानकारियां त्रुटि रहित नहीं करी तो फिर आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

CBSE Class 10th and 12th Admit Card 2023 Download [Link] : सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा कल से शुरू

BPNL Recruitment 2023: 2826+ पदों पर भर्ती, सैलरी -18000+

कैसे करें स्टेटस चेक?

यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी होनी आवशयक है। यहाँ हमने स्कालरशिप स्टेटस के ऑनलाइन प्रिक्रया दर्शाया है, चेक करे :- 

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे – https://scholarship.up.gov.in/
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक होमपेज आपके सामने खुलेगा । 
  • अगर आप  9th या 10th के छात्र है तो आपको प्रेमेट्रिक के विकल्प पर Click करना होगा।  
  • अगर आप 11th और 12th के छात्र है तो पोस्ट मीट्रिक और  B.A के छात्र है तो  पोस्ट मैट्रिक Other than Intermediate के आप्शन पर click करना होगा। 
  • अब आपको उचित विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात् न्यू इंटरफ़ेस खुलेगा।  
  • यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है फिर D.O.B भरना है. 
  • इसके बाद हाई स्कूल का रोल नंबर, साल और पसवर्ड डाल कर कैप्चा कोड डालना है।  
  • इन सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. 
  • सबमिट करने के पश्चात् आपका एप्लीकेशन स्टेटस सामने खुल जाएगा। इस प्रकार आप अपने स्कालरशिप का स्टेटस जान पाएंगे। 

District Committee से फॉर्म होगा वेरीफाई!

उत्तर प्रदेश के स्कॉलरशिप के लिए जमा किए गए फॉर्म कई छात्रों के अभी डिस्ट्रिक्ट कमेटी में अटके हुए हैं उन लोगों की यह फॉर्म कई दिन से अटके हुए हैं जो कि वेरिफिकेशन को लेकर है यह फॉर्म डिस्टिक कमिटी में वेरिफिकेशन के मामले में जमा है तो छात्रों को परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है वेरीफाई होने के बाद डिस्ट्रिक्ट कमेटी इन्हें रिलीज कर देगी और छात्रों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।

सभी छात्र अपना स्कॉलरशिप स्टेटस के द्वारा स्कॉलरशिप की जांच कर सकते हैं हमने इस आर्टिकल में लिंक भी प्रदान किया है और साथ ही चेक करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया है। हमें आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी।

स्कॉलरशिप की पहली किस्त कब आएगी !

यहां बता दें कि एप्लीकेशन सबमिट करने के पश्चात छात्रों का स्कॉलरशिप एप्लीकेशन पहले संस्थाओं द्वारा वेरीफाई किया जाता है उसके बाद अथॉरिटी द्वारा उस को मंजूरी प्रदान की जाती है तब कहीं जाकर छात्रों के अकाउंट में स्कॉलरशिप की आय भेजी जाती है इन सभी प्रक्रियाओं में काफी लंबा वक्त लगता है आपके स्कॉलरशिप का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद इसे आगे भी भक्तों के लिए फॉरवर्ड कर दिया जाएगा और उसके 15 से 20 दिन बाद छात्रों की स्कॉलरशिप रानी शुरू हो जाएगी हालांकि इस प्रक्रिया मार्च के दूसरे सप्ताह तक समय लग सकता है परंतु कई बार इसमें ज्यादा समय भी लगता है। 

IDFC First Bank Personal Loan 2023: 25 लाख तक का Instant लोन | सबसे सटीक – सबसे तेज

Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

महत्वपूर्ण जानकारी 

यूपी स्कॉलरशिप योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हम यहां देने जा रहे हैं इसे हर छात्र आवश्यक जाने:–

SCHEMEREGISTRATIONS (FRESH)FINAL SUBMISSIONFORWARDED BY INSTITUTION
PostMatric(11-12)210450519603801789465
PostMatric(Institute)361875839741943654131
PreMatric(9-10)263882122078231994820
Total836208481423977438416

Help Line Number 

Toll-Free Numbers18001805131 
(Backward Class Welfare18001805229 
SSCNR

Leave a Comment