UPI Lite: बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं UPI Payment, यहां जानें क्या है प्रोसेस

UPI Lite: आजकल UPI Payment के जरिए Transaction करना बहुत आसान हो गया है। e Unified Payments Interface (UPI) जैसी डिजिटल भुगतान प्रणालियों ने लेन-देन करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव लाया है। आजकल ज्यादातर लोग नकद भुगतान के बजाय UPI payment का विकल्प चुनते हैं।

हमें UPI भुगतान आसान लगता है क्योंकि कुछ ही सेकंड में हम QR code scan करके या UPI number के माध्यम से सीधे व्यापारी या किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही हमें कैश रखने की जरूरत भी महसूस नहीं होती। UPI Payment के बढ़ते चलन ने ज्यादातर मामलों में नकदी के इस्तेमाल की जरूरत को खत्म कर दिया है। आप छोटी-बड़ी चीजें खरीद सकते हैं और उनका भुगतान एक सेकेण्ड में कर सकते हैं।

UPI Lite
UPI Lite: बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं UPI Payment, यहां जानें क्या है प्रोसेस

बिना Internet भी कर सकते हैं UPI Payment

कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपको UPI के जरिए transaction करना होता होगा और उस समय इंटरनेट न होने की वजह से आप ऑनलाइन पैसा नहीं भेज पाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी आप UPI payment कर सकते हैं। जी हां, offline UPI payment, UPI Lite service के जरिए किया जा सकता है। UPI Lite आपको आंशिक रूप से ऑफलाइन भुगतान सेवा प्रदान करता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में….

खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना के ₹2000 जानिए क्या है विकल्प

Solar Rooftop Subsidy 2023: सिर्फ 500 रुपये मे लगा सकेंगे सोलर पैनल, ऑनलाईन आवेदन शुरू

UPI Lite service, BHIM UPI app पर काम करती है। इसे डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए वर्ष 2016 में National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। आपको पहले अपने बैंक खाते से ऐप के वॉलेट में पैसे डालने होंगे। फिर UPI Lite का उपयोग करके आप अपने वॉलेट में पहले से लोड किए गए पैसे का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। UPI Lite का उपयोग करने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं

UPI Lite Service को ऐसे करें इनस्टॉल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BHIM App Install करें।
  • UPI transactions के लिए साइन इन करें और अपना बैंक खाता जोड़ें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एक UPI Lite banner दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • इसके बाद ‘Enable Now’ के विकल्प पर जाएं।
  • यहां अब आपको बैंक अकाउंट और वह रकम डालनी होगी, जो आप App में भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद UPI Lite को इनेबल करें।
  • इसके बाद अपना UPI PIN दर्ज करें।
  • इसके बाद जैसे ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा, आपका UPI Lite e-wallet सक्रिय हो जाएगा।

Bumper FD Rate for Senior Citizens 2023: इन बैंकों में FD से 8% से ज्यादा की कमाई, पूरी लिस्ट देखें

Indian Navy IT Officer Recruitment 2023: नेवी में निकली भर्ती- अंतिम तिथि 5 फरवरी, Apply Now [Link]

आप अपने UPI Lite Wallet में अधिकतम 2,000 रुपए रख सकते हैं। वहीं, बिना UPI PIN के आप 200 रुपये तक का real-time payment कर सकते हैं। इसमें आपको बार-बार UPI PIN डालने की जरूरत नहीं है।

अभी 8 ऐसे बैंक हैं, जो UPI Lite की सुविधा दे रहे हैं। इन बैंकों की सूची में State Bank of India, Punjab National Bank, HDFC Bank, Union Bank of India, Kotak Mahindra Bank, Utkarsh Small Finance Bank और Indian Bank शामिल हैं।

SSCNR

Leave a Comment