Urgent ₹5 Lakh Personal Loan: ऐसे करोगे अप्लाई, तो 100 % मिलेगा पैसा

Urgent ₹5 Lakh Personal Loan: लगभग हर एक बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से लोन (Loan from Bank) देने का दावा करती है. लेकिन हमारे ऐसे कई सारे यूजर्स हैं जिन्हें Loan लेते समय समस्या आती है.  कई बार आपको दस्तावेज पूरे न होने की वजह से लोन नहीं दिया जाता. जबकि कई बार सभी दस्तावेज पूरे हो जाने के बाद भी आपको बैंक लोन देने में आनाकानी करते हैं. आज के लेख “Apply Loan Online” में जानेंगे “Loan Kaise Le?” जिससे लोन 100% हमको मिल जाये।

Urgent ₹5 Lakh Personal Loan

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप किसी भी बैंक से आसानी से लोन (Easy Personal loan) Urgent ₹5 Lakh Personal Loan ले सकते हैं. इससे आपको किसी भी बैंक से ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन लोन (online loan) लेते समय समस्या नहीं आएगी. इसलिए आप हमारा यह लेख Urgent 5 Lakh Personal Loan पूरा पढ़े ताकि यह चेक कर सके कि आपके आवेदन (Loan apply tips) में किस प्रकार की कमी है. और अंत में उसको सुधार सकें.

Free Laptop Yojana : फ्री लैपटॉप [नई] लिस्ट हुई जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

IGRSUP Portal Stamp and Registration Department UP @ igrsup.gov.in

Top 5 Tips for Taking Loans

Top 5 Tips for Taking Loans: लोन देते समय हर बैंक सबसे ज्यादा अपने ग्राहकों का cibil score check करते हैं. यदि यह कम होता है तो आपको लोन मिलने में समस्या आती है. लेकिन यदि आपका cibil score मेंटेन है, तो आपको किसी भी बैंक में लोन लेते समय समस्या नहीं आएगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप Bad Cibil Score होने के बाद भी आसानी से लोन ले सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ tips for personal Loan भी बताएंगे.

Maintain Credit Score

सभी बैंक अपने ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए credit card देते हैं. इसका प्रयोग करके आप किसी भी बैंक से पैसा निकाल सकते हैं और बिना बैंक जाए ही आपका काम बन जाता है. लेकिन हमें यह पता होना चाहिए कि बैंक द्वारा कुछ credit limits जारी करी जाती है. आप उससे ज्यादा पैसा ना खर्च करें. Credit limit से अधिक इस्तेमाल करने पर आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिससे बैंक भविष्य में अपने ग्राहकों को पैसा देने से कतराते हैं. सामान्यता यह सुझाव दिया जाता है कि लगभग 30% तक ही अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया जाए तो बैंक के अंदर आपकी एक सकारात्मक छवि बनती है. जिससे भविष्य में लोन लेने में आसानी रहती है.

apply loan 1

Cibil Score अच्छा रखें

loan tips and tricks: बैंक 900 तक की रेटिंग तक अपने ग्राहकों का cibil score मेंटेन करता है. आमतौर पर यदि आप समय पर लोन का भुगतान कर देते हैं तो आप  का cibil score 750 से अधिक रहता है. लेकिन यदि है गिरकर 500 तक पहुंच जाएगा इससे और कम हो जाए तो बैंक द्वारा ऐसे ग्राहक को लोन नहीं दिया जाता. या फिर बहुत ज्यादा ब्याज दरों पर लोन मिलता है.

अगर आपका civil score पहले से ही खराब है. तब आप इसे दोबारा से अच्छा करने के लिए समय-समय पर छोटी अवधि के लिए small personal loan ले. लेकिन उसको समय पर ही अदा कर दे. ऐसा करने से बैंक द्वारा आपका cibil score दोबारा से अच्छा कर दिया जाएगा. और भविष्य में आप को बड़ी मात्रा में कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है.

Google Play Redeem Code Free 2023 For Today (Rs. 10, 30, 80,159) Gift Card June

HRMS Manav Sampada Portal 2023: मानव संपदा पोर्टल लोगीन @ehrms.upsdc.gov.in

बैंक के साथ अच्छे संबंध

Good relationship with bank: कई बार cibil score खराब होने की वजह से हमें लोन मिलने में समस्या आती है. लेकिन ऐसा भी देखा गया है कि बैंक खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन दे देते हैं. ऐसा केवल इसीलिए हो पाता है क्योंकि उन ग्राहकों का बैंक के साथ संबंध अच्छा होता है. बैंक द्वारा समय-समय पर KYC के लिए ग्राहकों को बुलाया जाता है, New Update करने के लिए भी ग्राहकों को आमंत्रित किया जाता है.

इसके अतिरिक्त आप बैंक के साथ बहुत ज्यादा लेनदेन प्रक्रिया में शामिल रहते हैं. तो इन सभी संबंधों को एक अच्छा संबंध माना जाता है. ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को खराब cibil score होने के बाद भी समय पर लोन दे देते हैं. इसलिए आपको भी बैंकों के साथ अपने संबंध मधुर बनाने चाहिए.

समय पर लोन अदा कर दें

 कोई भी बैंक अपने ग्राहक को निराश नहीं करना चाहती है. लेकिन बैंकों को यह आश्वासन चाहिए होता है कि वे जिस व्यक्ति को लोन दे रहे हैं, क्या वह व्यक्ति भरोसा करने योग्य है? ऐसे में कई बार बैंक अपने ग्राहकों को लोन देने से बचते हैं. लेकिन यदि आप अपने लोन को समय पर चुका देते हैं. यानी EMI का भुगतान अपने समय पर कर देते हैं. तो बैंक को आप पर भरोसा हो जाता है कि आप एक भरोसेमंद ग्राहक है. जिससे भविष्य में ज्यादा लोन देने के लिए बैंक द्वार खोल देते हैं. और आप से ब्याज दर भी ज्यादा नहीं वसूले जाते.

 इस प्रकार इन तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से जरूरत पड़ने पर अपना मनचाहा लोन (Apply Loan) किसी भी बैंक से ले सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस दे रहा कमाई करने का मौका, घर बैठे शुरू करें अपना बिजनेस, कमाएं 50,000/m

JIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय में निकली 797 पदों पर भर्तियां, मिलेगा 81000 रुपए महीना

SSCNR

Leave a Comment