Uttarakhand Paper Leak Scam: उत्तराखंड बंद , ऋषिकेश व देहरादून में 144 धारा लागू

Uttarakhand Paper Leak Scam: बेरोजगार यूनियन ( unemployed union) ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को उत्तराखंड बंद (Uttarakhand bandh) का आह्वान किया है. दून शहर में जिला प्रशासन ने section 144 लागू कर दी है. देहरादून के घंटाघर (Dehradun Ghantaghar) क्षेत्र में शुक्रवार को दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां-वहां पुलिस बल तैनात रहा। हल्द्वानी (Haldwani) में भी बंद के मद्देनजर पुलिस तैनात रही। प्रदेशभर में पुलिस सक्रिय नजर आई।

Uttarakhand Paper Leak Scam
Uttarakhand Paper Leak Scam

Uttarakhand Paper Leak Scam News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (UK CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे और भ्रमित न हों। बेरोजगार युवकों (Unemployed youths) ने बुधवार को गांधी पार्क (Gandhi Park) के बाहर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सत्याग्रह (Satyagraha) शुरू किया। पुलिस ने देर रात उन्हें यहां से उठाया। इससे गुरुवार की सुबह गांधी पार्क में आक्रोशित युवाओं का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।

UPSC Civil Services 2023 Registration शुरू, लास्ट डेट – 21 फरवरी, यहां से करें आवेदन

Rishikesh में धारा 144 लागू

ऋषिकेश में भी प्रशासन की ओर से 2 दिन के लिए section 144 लागू कर दी गई है. तहसील क्षेत्र में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप जिलाधिकारी नंदन कुमार IAS की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

ये हैं मांगें

  • भर्ती परीक्षाओं में धांधली ( rigging of recruitment examinations) की CBI inquiry हो।
  • नकल रोकने के लिए सख्त कानून (Strict law) तत्काल लागू किया जाए।
  • ठगी कर नौकरी पाने वालों की सूची सार्वजनिक की जाए।
  • भर्ती परीक्षाओं (Recruitment tests ) का आयोजन भर्ती घोटालों की जांच पूरी होने और नकल विरोधी कानून (anti-copying law) लागू होने के बाद ही होना चाहिए।

State Public Service Commission के परीक्षा नियंत्रक पर एक्शन

वहीं, राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक Sunder Lal Semwal को जबरन उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है. सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक का प्रभार हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट Awadhesh Kumar Singh को सौंपा है. इस संबंध में अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Dehradun Bharti Ghotala: मंत्रियों की युवाओं से संयम बरतने की अपील

Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi ने कहा कि सभी युवाओं को धैर्य बनाए रखना चाहिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार उनके साथ है. पिछली सरकार द्वारा बनाई गई भ्रष्टाचार की व्यवस्था को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार कृत संकल्प है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार कदम-कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है. महिला अधिकारिता मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवाओं को सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। पुष्कर सिंह धामी एक युवा मुख्यमंत्री हैं और वे युवाओं के दर्द को समझते हैं।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह समय सब्र बनाए रखने का है। सरकार का संकल्प है कि युवाओं को आगे बढ़ाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। सरकार इसे लेकर लगातार कदम उठा रही है। कुछ अराजक तत्व व राजनीतिक दल युवाओं का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं।

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

नकल रोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षा हो : कांग्रेस

कांग्रेस ने राज्य में भर्ती घोटालों की जांच की मांग कर रहे युवाओं पर बल प्रयोग की कड़ी निंदा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को जल्द ही नकल विरोधी सख्त कानून बनाना चाहिए. भर्ती परीक्षा कानून के लागू होने के बाद ही होनी चाहिए।

निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था की मांग को दबाना दुखद: हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि युवा भर्ती परीक्षा (recruitment examinations) की ऐसी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, जिससे योग्यता का निर्धारण स्पष्ट रूप से हो सके. निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था की उनकी मांग को दबाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना बेहद दुखद है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गलत सलाह को दरकिनार करते हुए युवाओं से सीधी बातचीत करने का आग्रह किया। युवकों पर अत्याचार करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

SSCNR

Leave a Comment