Yes Bank Instant Personal Loan: 5 मिनट में मिलेगा 50 लाख तक का लोन

Yes Bank Instant Personal Loan: बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए विभिन्न ऑफर निकाले जाते हैं. जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होता है. लेकिन कई बार हमें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत लोन नहीं मिल पाता. ऐसे कई अवसर होते हैं जहां हमें पैसे की जरूरत पड़ जाती है. जैसे विवाह के अवसर पर खरीदारी करने में, हॉलीडे के लिए प्लान बनाने के लिए, शिक्षा के अंदर खर्च करने के लिए, अपने घर की मरम्मत करने के लिए, या अन्य दूसरे कारणों के लिए हमें कई बार लोन लेना पड़ जाता है.

इसलिए आज हम आपके लिए एक बैंक की जानकारी लेकर आए हैं जो अपने ग्राहकों को ₹50000 से लेकर 50 लाख तक का लोन आसानी से दे देता है. आज हम आपको Yes Bank Personal Loan scheme के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिसके अंदर आप  बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं और online आवेदन करने की भी सुविधा उपलब्ध है.

Yes Bank Personal Loan

Yes Bank Personal Loan

हर छोटे-बड़े शहर में Yes Bank का एटीएम और ब्रांच जरूर मिल जाती है. बहुत सारे लोगों को खाता इस प्राइवेट बैंक के अंदर संचालित होता है. यदि आप भी Yes bank से लोन लेना चाहते हैं तो आप यह लेख जरूर पढ़ें. आपको बता दें कि yes bank अपने ग्राहकों को personal loan, car loan, educational loan के साथ-साथ कई प्रकार के दूसरे लोन भी प्रदान करता है. लेकिन आज हम केवल पर्सनल लोन के बारे में चर्चा करेंगे. बैंक द्वारा पर्सनल लोन देते समय वसूला जाने वाला ब्याज और प्रोसेसिंग फीस की भी चर्चा हम यहां पर करेंगे, आपको बता दें कि बैंक द्वारा ₹50000 से पर्सनल लोन मिलना शुरू हो जाता है और यह ₹5000000 तक मिलता है.

(KVP) Kisan Vikas Patra Interest Rate Hike News: अब कम समय में डबल होगा आपका पैसा, KVP पर बढ़ी ब्याज दर

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

Key features of Yes Bank Personal Loan 

  • Interest Rates: यदि हम ब्याज दरों की बात करें तो बैंक द्वारा ब्याज दर 10.99% की वार्षिक दर से वसूला जाता है जिसमें ग्राहक की कैटेगरी के अनुसार 20% तक बैंक ब्याज वसूल सकती है.
  •  यदि आप यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो आपको अपना cibil score check कर लेना चाहिए. क्योंकि यह बैंक केवल उन्हीं ग्राहकों को लोन देती है जिनका सिविल स्कोर काफी अच्छा होता है.
  • Processing Fees: एटीएम प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यस बैंक न्यूनतम 2% प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं जो कि ग्राहक के अनुसार बढ़ भी सकती है.
  • अधिकतर बैंक 60 महीनों के लिए लोन देते हैं. लेकिन यस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को 12 महीने से 72 महीने तक की अवधि के लिए लोन दे दिया जाता है जिसे आप समय पर चुका सकते हैं.

Documents for Yes Bank Personal Loan

लोन लेने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को इकट्ठा कर लेना चाहिए. इन दस्तावेजों को लोन लेते समय ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा. यदि आप ऑफलाइन बैंक में जाकर आवेदन करना चाहते हैं तो इन्हीं दस्तावेजों की फोटो कॉपी बैंक में जमा करानी होगी:

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • प्रमाण पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं,
  • आवेदक को अपना एड्रेस प्रूफ दिखाना होगा जिसमें आप पिछले 1 साल से एक ही स्थान पर रह रहे हो. इसके लिए बिजली का बिल दिखाया जा सकता है
  • इनकम प्रूफ दिखाने के लिए आपको अपने पिछले 3 महीने के बैंक का स्टेटमेंट दिखाना होगा
  •  यदि आप एक सैलरी पैसा व्यक्ति हैं तो आपको पिछले लगातार दो महीनों की सैलरी स्लिप भी आवेदन करते समय अपलोड करनी होंगी.

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

PRT TGT PGT के 16000 पदों पर फिर से भर्ती, सैलरी- 35000+, जल्दी करें आवेदन

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया 

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है yes bank अपने ग्राहकों online तथा offline दोनों ही माध्यमों से लोन प्रदान करता है. अगर आप ऑनलाइन माध्यम के अंदर सहज महसूस नहीं करते तो आप नजदीकी यस बैंक की शाखा में संपर्क करके कर्मचारियों से लोन लेने के लिए फॉर्म मांग सकते हैं. यह फॉर्म भरने के बाद आप जमा करा दीजिए और इसके पश्चात आपको लोन दे दिया जाएगा. इसके विपरीत यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें:

  •  सबसे पहले आप yes bank की official website पर जाइए. इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे https://www.yesbank.in/ 
  • इसके पश्चात आपको वेबसाइट पर loan के लिंक पर क्लिक करना होगा
  •  यहां आपको personal loan का लिंक मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें
38uyKdyZGYKnBLjd23xCq96xUj4zjnpntIma5IR1wrID
  • आपको वेबसाइट में Loan in Seconds का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
LUXhI6cIDgLjTHWtyXSePYy9BYvqaXg5pmHFOG SfAXtK292FW6Hy5RZs9EcoMI0BgORvWKtcTK0l9aQsR3ktHyQdadQCqFzMlSFes0mKir9M6BZSvxDe8aX9FZs KPlzGRtAzk2c16EkQkYljTByU
  • इसके बाद दोबारा आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऊपर चित्र के अनुसार आपको अपना मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी लिखनी होगी. यदि आप यस बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप no पर क्लिक करें. इसके पश्चात आप अपना मोबाइल नंबर लिखकर लॉगिन करें
  •  कंपनी द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन code भेजा जाएगा. इसे वेबसाइट पर लिख दे.
  •  अब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां आवेदन फॉर्म में लिखें और इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें.

 जैसे ही आप अपना आवेदन सबमिट कर देंगे आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा. इसके पश्चात कर्मचारियों द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और वेरीफाई करने के बाद आपको संबंधित लोन की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

Teacher Salary Hike! शिक्षकों के वेतन में हुई वृद्धि, बकाया सैलरी भी समय पर मिलेगी

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment