7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा इजाफा, 1,68,636 रुपए महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7th Pay Commission DA Hike in July 2023 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने जा रहा है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी होगी. उम्मीद की जा रही है कि DA Hike में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

हाल ही के AICPI Index नंबरों ने महंगाई भत्ता स्कोर में नई ताकत जोड़ी है। केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदों को नए पंख लग गए हैं। आने वाला सीजन मानसून का है ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों पर पैसों की बरसात होना तय है। हालांकि अभी मई और जून के AICPI Index के आंकड़े आने बाकी हैं। उम्मीद है कि इसमें भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि (7th Pay Commission Dearness Allowance Hike News) की घोषणा जुलाई में सितंबर या अक्टूबर में करेगी। DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता 1,68,636 रुपये हो जाएगा. लेकिन, इसके लिए DA Hike Calculation समझनी होगी।

7th Pay Commission DA Hike in July 2023

जुलाई 2023 का DA कैसे तय होगा?

जानकारों की मानें तो जुलाई 2023 में भी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है. यानी DA 42% से 46% तक बढ़ सकता है। AICPI Index के आंकड़ों के मुताबिक, यह आंकड़े अप्रैल 2023 तक के आए हैं। इस हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी होती दिख रही है।Total DA Score 45 फीसदी के पार हो गया है। ऐसे में अब देखना होगा मई और जून के अंकों को। महंगाई भत्ते के सभी नंबर निकालने के बाद डीए की गणना की जाएगी।

7th Pay Commission: DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

7th Pay Commission Latest News: अप्रैल 2023 के AICPI Index के आंकड़ों पर नजर डालें तो महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हुई है. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा। भले ही मई और जून में इंडेक्स में कोई तेजी न आए, लेकिन DA Score 45.60 से ऊपर जा सकता है। ऐसे में 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। दूसरी ओर, यदि CPI(IW) की संख्या 134.2 से बढ़कर 134.8 हो जाती है, तो भी 46 प्रतिशत DA मिलने की पूरी उम्मीद है। सब कुछ ठीक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2023 से बढ़ने वाले डीए का भुगतान अक्टूबर के वेतन से शुरू हो जाएगा।

7th Pay Commission DA Hike July 2023: केंद्रीय कर्मचारी मालामाल, एक झटके में ₹9000 बढ़ोतरी

Urgent Online Loan in 5 Minutes | अर्जेंट पड़ गई पैसों की जरूरत, यहां से ले instant लोन

DA 1,68,636 रुपये रहेगा

7th Pay Commission DA Hike in July 2023: 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद कुल DA 46% हो जाएगा। अब अगर Pay Band 5400 की सैलरी 30,550 रुपए पर नजर डालें तो कुल सालाना DA 46 फीसदी के हिसाब से 1,68,636 रुपए होगा. जो मौजूदा समय में 1,53,972 रुपये होगा। अगर मौजूदा महंगाई भत्ते के अंतर की बात करें तो वेतन में 14,664 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

समझें बेसिक सैलरी का कैलकुलेशन (Basic Salary Calculation)

  1. कर्मचारी का मूल वेतन 30,550 रुपए
  2. वर्तमान महंगाई भत्ता (42%) 12,831/माह
  3. वार्षिक महंगाई भत्ता (42%) 1,53,972 रुपये/माह
  4. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (46%) 14,053 रुपये/माह
  5. वार्षिक डीए में वृद्धि 14,053X12 = 1,68,636 रुपये
SSCNR Home Page

Leave a Comment