Amrit Brikshya Andolan 2023: अमृत वृक्ष आंदोलन ऑनलाइन पंजीकरण, Check Status…!

Amrit brikshya andolan 2023:- हाल ही में असम की सरकार ने पेड़ों के संरक्षण के संदर्भ में एक नया फैसला लिया है. ऐसे में महत्वपूर्ण फैसले के अंतर्गत September Month में एक दिन में 1 Crore पौधों को लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. माननीय हेमंत विश्वा की इस पहल से राज्य की हरियाली अर्थव्यवस्था को बढ़ाने तथा ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकेगी. क्योंकि इस बड़े पैमाने पर पहल का मुख्य उद्देश्य असम की वनों की सीमा को अत्यधिक बढ़ाना है और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात पाना है. तो चलिए इसी संबंध में जानकारी का सिलसिला आपके साथ साझा किया जाए.

Amrit Brikshya Andolan 2023

असम सरकार की ओर से वनों को बढ़ावा और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के मद्देनजर अमृत वृक्ष आंदोलन के नाम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. जिसके तहत सितंबर में 1 दिन में एक करोड़ पौधे को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. ज़ाहिर तौर पर इससे राज्य की हरियाली अर्थव्यवस्था को बढ़ाने तथा ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ाई लड़ने में बहुत मदद मिलेगी. ऐसे में बड़े पैमाने पर इस पहल का मुख्य उद्देश्य असम के वनों की सीमा को बढ़ाना तथा जलवायु परिवर्तन के सामने साझेदारी को जोरदार तरीके से प्रोत्साहित करना है.

Amrit Brikshya Andolan 2023
Amrit Brikshya Andolan 2023

Bank Holidays in October 2023 : अक्टूबर में 6 दिन बँद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा लें अपने जरुरी काम

DA Table Update 2023: कर्मचारियों के लिए DA टेबल जारी, तीन महीने के लिए इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाया गया, जारी हुआ आदेश

Amrit Brikshya Andolan: A Welfare Scheme!

बीते 17 सितंबर को लगभग 40 लाख महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पूरे राज्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. जिनमें से प्रत्येक महिलाओं ने दो व्यावसायिक योग्य पौधे को लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिससे कुल 80 लाख पौधे लगाए गए. हालाकि शेष 20 लाख या उससे अधिक पौधे राज्य के विभिन्न जिले के लोग लगाएंगे. जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर चाय बागान के कामगारों तक सरकारी अधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मचारियों तक बनवासी बटालियन तथा राज्य के आम जनता के सदस्य भी शामिल होंगे.

Amrit Brikshya Andolan 2023: भागीदारी हेतु प्रोत्साहन राशि !

वैसे तो प्राकृतिक रूप से हिस्सेदारी को बढ़ावा देने तथा पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार आसानी से पौधे प्रदान करने के लिए वितरण केंद्र स्थापित कर देती है लेकिन इसके अलावा व्यक्तियों को “अमृत वृक्ष आंदोलन एप्लीकेशन” या PORTAL में रजिस्टर करने तथा आपको पौधा लगाने की Bhu-Teched तस्वीरें अपलोड करने पर आपके बैंक खाते में ₹100 का इनाम भी दिया जाएगा. ऐसे में इस प्रोत्साहन आधारित दृष्टिकोण के जरिए अधिक संख्या में लोग बगैर लगाने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित होंगे.

जानिए क्या कहते हैं भविष्य के लक्ष्य: [ABA Assam]

अमृत वृक्ष आंदोलन का तुरंत उद्देश्य एक करोड़ पौधे एक ही दिन में लगाना है. ऐसे में राज्य सरकार ने इससे भी अधिक महत्वपूर्ण लक्षण की दृष्टि से अपने लक्ष्य स्थापित किए हैं तथा 2025 तक असम का लक्ष्य है, कि करीब करीब 5 करोड़ पौधों को लगा दिया जाए. जो वातावरण में संरक्षण के साथ-साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित कर सके.

SBI PO 2023 Notification Out: जाने SBI PO Posts, Exam Date, Online Form, जल्दी से करें अप्लाई

SBI SCO Recruitment 2023 Notification [OUT]: Special Cadre Officer के लिए 442 पदों पर निकली मैनेजर की भर्ती, फटाफट करें आवेदन…!

SSCNR

Leave a Comment