Atul Maheshwari Scholarship 2024 : Check Application Form, Eligibility, Exam Date, Apply Online, @foundation.amarujala.com

Atul Maheshwari Scholarship 2024 : अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा शुरू की गयी Atul Maheshwari Scholarship 2024 एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में वंचित वर्ग से आने वाले बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस Atul Maheshwari Scholarship 2024 के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 38 छात्रों को चुना जाता है जिसमें छात्र को प्रत्येक वर्ष ₹50,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस Atul Maheshwari Scholarship 2024 का मुख्य उद्देश्य सरकारी संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को आर्थिक सुविधा प्रदान करना है, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। इस साल Atul Maheshwari Scholarship Exam 2024 के लिए जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जाएंगें।

Amar Ujala Foundation द्वारा आयोजित Atul Maheshwari Scholarship 2024 के लिए परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा 27 शहरों के 29 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खोली जाएगी। अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग वित्तीय पुरस्कार दिए जाएंगे। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए छात्रों को शिक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। बता दें कि 60% से अधिक अंक वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय सहायता के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा, विवरण के बारे में सुनिश्चित होने के लिए लेख को पूरा देखें।

Atul Maheshwari Scholarship 2024

Atul Maheshwari Scholarship 2024 डेढ़ लाख रुपये की वार्षिक आय वाले छात्रों को उपलब्ध होगी। संगठन द्वारा प्रस्तुत इस Atul Maheshwari Scholarship 2024 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी अंतिम वार्षिक परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगें। इस Atul Maheshwari Scholarship 2024 के लिए कुल 36 छात्रों का चयन किया जाएगा।

Key Highlights of Atul Maheshwari Scholarship 2024

NameAtul Maheshwari Scholarship 2024
Launched byAtul Maheshwari Foundation
ObjectiveProviding 30000 and 50000 Rupees
BeneficiaryClass 9th to 12th students
Application Dates To Be Announced Soon
Official sitehttps://foundation.amarujala.com/

Atul Maheshwari Scholarship 2024 : 30 हज़ार से 50 हज़ार की राशि !!

जानकारी के लिए बता दें Atul Maheshwari Scholarship 2024 की आवेदन तिथि जल्द ही जारी की जाएगी और फिर इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। इसके पश्चात चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें छात्रों को ₹30000 से ₹50000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।

NSP Payment Status 2024 : Track Your NSP Scholarship Status 2024

UP NMMS Result 2024 

Atul Maheshwari Scholarship Eligibility 2024

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित Atul Maheshwari Scholarship Eligibility 2024 पूरे करने होते हैं :-

  • छात्र 9वीं से 12वीं का विद्यार्थी होना आवश्यक है।
  • छात्रों को पिछले वर्ष की परीक्षा में 60% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • वहीं छात्र की पारिवारिक आय 1,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Documents for Atul Maheshwari Scholarship 2024

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना में आवेदक को कौन-कौन से दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए छात्र के पास में

  • अंतिम परीक्षा का स्कोर कार्ड।
  • छात्र का पहचान प्रमाण पत्र।
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र।
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र।
  • और यदि छात्र नेत्रहीन है तो विकलांगता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023-24

All India Scholarship 2023

Single Girl Child Scholarship 2023

How to Apply Online for Atul Maheshwari Scholarship 2024 ?

  • Atul Maheshwari Scholarship 2024 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आवेदक को Amar Ujala Foundation की आधिकारिक वेबसाइट : https://foundation.amarujala.com/ पर जाना होगा।
Atul Maheshwari Scholarship 2024
  • इसके पश्चात आवेदक होम पेज पर Atul Maheshwari Scholarship 2024 Link पर क्लिक कर सकता है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को Atul Maheshwari Scholarship Form 2024 में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी भरनी होती है।
  • जानकारी भरने के पश्चात आवेदक को सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होते हैं।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है।
  • इस प्रकार आवेदक आसान सी प्रक्रिया से Atul Maheshwari Scholarship 2024 Application Process पूरी कर लेता है।

Atul Maheshwari Scholarship 2024 Amount

ClassScholarship Amount
Class 9th and 10th Rs. 30,000/- Per Annum 
Class 11th and 12th Rs. 50,000/- Per Annum

Atul Maheshwari Scholarship 2024 Exam Date

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति साल 2024 की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी सूचना जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर सामने आने वाली है। योजना के अंतर्गत दो चरणों में परीक्षा ली जाती है जिसकी तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

इसके लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर Atul Maheshwari Scholarship Hall Ticket 2024 उपलब्ध करा दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अमर उजाला ग्रुप आवेदकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड से जुड़े नोटिफिकेशन भेज देता है जिससे आवेदक बिना किसी परेशानी के आधिकारिक वेबसाइट से अपने Atul Maheshwari Scholarship 2024 Admit Card Download कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

AUF Scholarship Selection Process 2024

  • अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के अंतर्गत सबसे पहले आवेदन स्वीकार जाते हैं, जिसमें योग्यता मापदंड के आधार पर प्राथमिकता दी जाती है।
  • इसके पश्चात चयनित आवेदकों की लिखित परीक्षा ली जाती है।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का Atul Maheshwari Scholarship Interview लिया जाता है यह इंटरव्यू अमर उजाला के पैनल द्वारा गठित किया जाता है।
  • इसके पश्चात कुल 38 आवेदकों को इसमें चुना जाता है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले 9 वी और 12 वीं के छात्र को 30-30 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • वहीं 11वीं और 12वीं के छात्र को 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है।

AUF Scholarship 2024 Exam Pattern

  • इस छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 2 पेपर लिए जाएंगे।
  • प्रत्येक पेपर 90 मिनट का होगा जिसमें 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह प्रश्न मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल नॉलेज, हिंदी ,कंप्यूटर पर आधारित होंगे।
  • वहीं पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर होता है जिसमें छात्र को 150 शब्द में एक प्रश्न का उत्तर देना होता है।
No. of papers2
Exam TypeMCQ and Essay Writing
Exam ModeOffline (Pen and Paper Type)
Exam Duration75 Minutes
Negative MarkingNo Negative Marking

निष्कर्ष :

इस प्रकार वे सभी छात्र जो कक्षा 9वी से 12वीं के बीच अध्यनरत है और इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s : Atul Maheshwari Scholarship 2024

Atul Maheshwari Scholarship 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तिथियां जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के अंतर्गत कितना लाभ दिया जाता है ?

इन स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 75000 रुपये प्रदान किए जाते हैं।

Atul Maheshwari Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदक अमर उजाला की ऑफिसियल वेबसाइट https://foundation.amarujala.com/ पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

SSCNR

Leave a Comment