छात्रों को मिल सकती है $57000 की इंटर्नशिप, जानिए डिटेल

Australia Internship: ऐसा कौन नहीं होगा जिसे विदेश में इंटर्नशिप प्राप्त करने का न  मन हो । यदि ऐसा मौका आपको मिले जहां इंटर्नशिप करने के साथ-साथ आपको $57000 का वेतन भी मिले तो ऐसा सुअवसर छात्र क्यों छोड़ना चाहेंगे ? आइए हम आज अपने इस लेख में छात्रों को मार्गदर्शन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सूचना भी उपलब्ध करा देते हैं । ऑस्ट्रेलिया के सिग्नल निदेशालय द्वारा चलाई गई Australia Internship में मास्टर्स या ग्रेजुएशन डिग्री में पढ़ रहे टॉप रैंकिंग विश्वविद्यालय के छात्रों को भुगतान के साथ इंटर्नशिप उपलब्ध कराई जा रही है

अर्थात ऑस्ट्रेलियाई सिग्नल निदेशालय भारत के टॉप रैंकिंग विश्वविद्यालयों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका उपलब्ध करा रहा है । जिसमें वह इंटर्नशिप के साथ-साथ उन्हें $57000 का वेतन भी देगा । यदि इंटर्नशिप के दौरान छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

Australia Internship
Australia Internship

किसानों पर सरकार मेहरबान! 90 % सब्सिड़ी पर Solar Pump + 50% Subsidy पर Drone

NSP Scholarship 2024 Amount Credited: छात्रों के खाते में जमा हुआ NSP स्कॉलरशिप का पैसा, ऐसे करें चेक

आइए जानते हैं क्या है Australia Internship

भार के टॉप विश्वविद्यालयों को ऑस्ट्रेलिया के सिग्नल निदेशालय इंटर्नशिप की पेशकश की जा रही है क्योंकि यह विभाग काफी डिसिप्लिन प्रिय है तो यदि आप निम्नलिखित में से किसी भी क्षेत्र से संबंधित है तो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. Australia Internship के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में से आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं

  • मनोवैज्ञानिक इंटर्न
  • फाइनेंसियल इंटर्न
  • ऑडिट इंर्न
  • अकाउंटेंसी इंटर्न
  •  मैनेजमेंट इंटर्न
  • लॉ इंटर्न
  • लॉजिस्टिक परियोना इंटर्न
  •  प्रबंधन इंटर्न
  • डाटा साइबर सुरक्षा इंटर्न
  •  अनुबंध खरीद इंटर्न
  • खुफिया विभा प्रशिक्षु
  • इंफ्रास्ट्रक्चर इंटर्न
  • इंजीनियरिंग इंटर्न
  •  मेडिकल स्टाफ इंटर्न
  • चिंतन और ज्ञान प्रबंधन विभा इंटर्न

यदि आप इन में से किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन या मास्टकर रहे हैं और विदेश में इंटर्नशिप प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो आप ऑस्ट्रेलियाई इंटर्नशिप से जुड़ सकते हैं ।

पहले होगी पात्रता जांच फिर होगा अनुबंध

Australia Internship के लिए आपकी पात्रता  की जां की जाएगी । इसमें आपका मानसिक और शारीरिक चेकअप किया जाएगा यदि आप इस मेडिकल परीक्षा को पास करते हैं तो उसके बाद आपको अपनी सुरक्षा की मंजूरी भी देनी होती है। इसके बा संगठन आपकी उपयोगिता का मूल्यांकन करता है और ऑस्ट्रेलिया की सिग्नल विभाग में यदि आप फिट बैठते हैं तो आपको इस इंटर्नशिप के लिए चुना जाता है ।

फ़ोन हो गया चोरी, तो फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID ऐसे करें ब्लॉक?

$1000 Centrelink Advance Payment July 2024, Check Eligibility, Date & Claim

80,000 रुपए का लोन वो भी बिना सिबिल स्कोर के,सिर्फ 5 मिनट में

सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को तोहफा, खाते में आएंगे 2,10,000 रुपए

Namo Saraswati Yojana 2024: कक्षा 11वीं और 12वीं को ₹25,000 की छात्रवृत्ति, इस तरह भरें ऑनलाइन फॉर्म

किस प्रकार करें Australia Internship के लिए आवेदन

  • यदि आप Australia Internship के लिए आवेद करना चाहते हैं तो आपको एएसडी की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा ।
  • इसके पश्चात वहां उपलब्ध इंटर्नशिप फॉर्म को भरना होगा और अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • यह आवेदन आपको 4 जून 2023 से पहले मा करना होगा ।

DA Arrear Payment Date Announced: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेंगे ₹215900 डेट हो चुकी कंफर्म

पाएं 5 मिनट में 1000000 तक का Mudra Loan, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

कबसे शुरू होगी Australia Internship

इंटर्नशिप में चुने जाने वाले छात्रों को 20 नवंबर 2023 से इस इंटर्नशिप की शुरुआत करनी होंगी। यहां इंटर्नशिप 3 महीने या उससे ज्यादा अवधि की हो सकती है । 16 फरवरी 2024 तक चलने वाली इस 3 महीने की इंटर्नशिप में छात्रों को मेलबर्न, ब्रिसबेन, एलिडेल और ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न स्थानों में काम करने का अवसर मिलेगा । यदि आप इस इंटर्नशिप के दौरान अपनी योग्यता साबित कर देते हैं तो आपको यहां पर रोजगार के लिए भी चुना जा सकता है।

वे सभी छात्र जो विदेश में इंटर्नशिप प्राप्त करने के इच्छुक है था ऑस्ट्रेलियाई सिग्नल निदेशालय के इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई सिग्नल निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटर्नशिप से संबंधित सारी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा जल्द से जल्द आवेद कर सकते हैं ।

SSCNR

Leave a Comment