Bad Credit Loans Guaranteed Approval in India | ख़राब क्रेडिट स्कोर पे लोन यहाँ से मिलेगा

Bad Credit: लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Cibil Score होता है. लेकिन यदि हमारा credit score खराब है ऐसी स्थिति में लोन मिलने में बहुत समस्या आती है. अक्सर समय पर लोन ना चुकाने, क्रेडिट सीमा से ज्यादा इस्तेमाल कर लेना इत्यादि जैसे कारकों से Cibil Score खराब हो जाता है. जिसके कारण बैंक लोन लेने में समस्या करते हैं. लेकिन आज हम कुछ ऐसी Finance कंपनी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो अपने ग्राहकों को Bad Credit पर भी लोन दे देते हैं.

अगर आपका cibil score/credit score भी खराब है. या आपको लोन लेने में समस्या आ रही है तो आप भी यहां बताई गई विधि को फॉलो करके आसानी से Bad Cibil Score Loan Apply कर सकते हैं. ऐसे में आपको हमारा यह देख पूरा पढ़ना होगा. ताकि आपको अंदर सारी जानकारियां सही-सही प्राप्त हो सके.

Bad Credit Loans  

दरअसल मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को शुरुआत में Bad Credit होने पर भी लोन देते हैं. इन्हें आसानी से play store अथवा app store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इन कंपनियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप Loan लेने के लिए किसी प्रकार का कागजी काम नहीं करना पड़ता. सारे डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया online माध्यम से संपन्न होती है.

इसके अलावा आपको इन कंपनियों से लोन लेने के लिए किसी कंपनी में नौकरी करने की जरूरत नहीं है. यानी बिना सैलरी वाला व्यक्ति भी यहां से लोन ले सकता. हालांकि इन कंपनियों से Loan लेते समय आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. जिन की  चर्चा  हम आगे करेंगे.

Bad Credit पर Loan लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए
  • यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है. जबकि अपना काम करने वाले व्यक्ति भी कंपनियों से लोन ले सकते.
  • आपके पास है कि स्मार्ट मोबाइल होना चाहिए ताकि आपका वेरीफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सके, और उसमें आप कंपनी का ऐप इंस्टॉल कर सके.
  • इसके बाद भारत के निवासी को ही केवल यह कंपनियां लोन दे सकती हैं

Document for Bad Credit Loan in India 

Bad credit score होने के बावजूद लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने होंगे:

  •  व्यक्ति का आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक की जानकारी जैसे IFSC CODE और अकाउंट नंबर.

How To Get Bad Credit Loan? 

अगले भाग में हम आपको कुछ ऐसे Mobile Applications के बारे में बताएंगे, जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से लोन देते हैं. इन कंपनियों से लोन लेने की विधि इस प्रकार है;

  • सबसे पहले किसी एक लोन देने वाली कंपनी का मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करें
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी लिखकर वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज एक के बाद एक करके अपलोड करने होंगे ताकि आपकी eKYC पूरी हो सके.
  • उसके बाद आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा
  • यहां पर आप जितना पैसा लोन के लिए मांगना चाहते हैं उसे लिखें और इसके लिए आप EMI का सिलेक्शन भी करें.
  • अंत में आप सम्मिट के बटन पर क्लिक कर दें

इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा और वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिसका प्रयोग करके आप इस पैसे का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bad Credit पर Loan देने वाली कंपनियां 

हम आपको कुछ ऐसे ही Mobile Apps की लिस्ट दे रहे हैं जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से लोन देती है. दिन के लिए Bad CIBIL Score वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं.

  • RapidRupee Mobile application
  • TALA Mobile App for loan
  • RapidPaisa Mobile Loan Application.

इसके अलावा भी बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जो अपने ग्राहकों को इसी प्रकार के लोन तुरंत प्रदान कर देते हैं.

मोबाइल से Bad Credit Loans लेते समय सावधानियां

  • यदि आपका cibil score खराब है ऐसी स्थिति में आपको लोन तो बहुत मिल जाते हैं. लेकिन आपको इसके लिए बहुत ज्यादा मात्रा में ब्याज दर देना होता है. लगभग 30 से 35% की सालाना दर से आप को खराब CIBIL SCORE पर लोन दिया जाता है. जो कि बहुत ज्यादा है
  • आप लोन चुकाने में समर्थ हो तभी लोन के लिए आवेदन करें. अन्यथा कंपनी के एजेंट लोन ना चुकाने की स्थिति में आपके परिवार वालों को तंग भी करते हैं.
  • लोन लेते समय बैंक द्वारा ली जाने वाली सभी प्रकार की फीस का जायजा ले लें. कहीं आपको लोन से ज्यादा पैसा कंपनी को प्रोसेसिंग फीस जमा कराने में ना देना पड़ जाए.
sscnr

Leave a Comment