Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana: BOB Bank घर आ कर देगा आपके 10 लाख रुपये, यहाँ करना होगा अप्लाई?

Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana: जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस परिवेश में कई बार ऐसा समय आ जाता है जहां हम जरूरी खर्चे अपनी नियमित आय से पूरे नहीं कर पाते । ऐसे में हमें लोन लेने की आवश्यकता लगने लगती है।  इसी आवश्यकता को देखते हुए Bank Of Baroda ने अपने ग्राहकों के लिए Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana (e-mudra Loan) की शुरुआत की है । Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर e-Mudra Loan प्राप्त कर सकते हैं । (consumer can apply for loan through online platform).

Bank of Baroda ने e-mudra loan के अंतर्गत Shishu mudra loan yojana, Kishor mudra yojana, Tarun mudra yojana के अंतर्गत आवेदन स्वीकारने की बात की है।  BOB मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ग्राहक आसानी से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर लोन का अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकता है ।

image 13
Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana: BOB Bank घर आ कर देगा आपके 10 लाख रुपये, यहाँ करना होगा अप्लाई?

Eligibility for Bank of Baroda Mudra Loan Yojana.

  • Bank Of Baroda द्वारा शिशु मुद्रा लो लेने के लिए आवेदन भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • तथा आवेदक के पास में निश्चित आय स्त्रोत होने चाहिए ।
  • यदि किसी व्यवसाय के लिए लोन ले रहे हैं तो आवेदक के पास में व्यवसाय की योजना और निर्माण करने के लिए रूपरेखा होनी चाहिए ।

BOB Digital Mudra Loan | 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख का बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल मुद्रा लोन, इस प्रकार करें आवेदन

Low Cibil Score Loan 2024: 0 है सिबिल, घबराओ नहीं – ये कंपनी दे रही मरे हुए सिबिल पर भी 5 लाख का लोन, 100% गारेंटी के साथ

Key factors to apply under Bank of Baroda Mudra Loan Yojana

  • PM मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आपको सूक्ष्म और लघु ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  • PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी या कॉलेटरल प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती ।
  • इसमें किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता ।
  • यह फंड न्यूनतम आवश्यकताओं के लिए उपलब्ध कराया जाता है ।
  • लघु ऋण योजना (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) के अंतर्गत आवेदक विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी लोन ले सकता है ।
  • इसके अंतर्गत आवेदक को ₹50000 से ₹100000 तक की राशि लोन के रूप में दी जाती है।

Interest rate under Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana

यदि आप मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) के अंतर्गत ₹50000 का लोन उठाते हैं तो आपको 7.30% की दर से ब्याज देना होता है और लोन चुकाने की अवधि 1 से 7 वर्ष के बीच की हो सकती है। (If you take a loan of ₹ 50000 under Mudra Loan Yojana, then you have to pay interest at the rate of 7.30% and the loan repayment period can be between 1 to 7 years.)

How to apply for PM Mudra Loan Yojana

  • Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको ऑनलाइन आवेदन करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करें के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको लोन उत्पाद का चयन करना होगा ।
  • लोन उत्पाद में लोन की सूची से e-mudra Loan का चयन करना होगा ।
  • Mudra Loan का चयन करने के पश्चात आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा आपको इस आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरना होगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी संपर्क और वित्तीय जानकारी भरनी होगी ।
  • सारी जरूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • दस्तावेज के रूप में आपको पहचान पत्र ,प  पता प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, वित्तीय दस्तावेज संलग्न करने होंगे ।
  • इज़के बाद आपको आवेदन को सबमिट करना होगा ।
  • आवेदन सबमिट करने के पश्चात बैंक आपके आवेदन को वेरीफाई करेगा और कुछ ही देर में वेरिफिकेशन के बाद आपके पास में मैसेज भेज दिया जाएगा ।
  • यदि आप का लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके अकाउं में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार इन आसान से स्टेट से आप बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 आशा करते हैं हमारे द्वारा उपलब्ध कराइ गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी तथा आप Bank Of Baroda के अंतर्गत 10,00,000 तक Mudra Loan Yojana का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा पाएंगे।

PhonePe se Loan: घर बैठे PhonePe से मिलेगा 50000 तक का लोन, जल्दी करें आवेदन

UCO Bank Personal Loan 2024: पैसों की अब कोई समस्या नहीं, 15 लाख का Instant लोन, मत भटकों कहीं- पैसा है यहीं

 

Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana FAQ:

Benefits of taking loan from Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को तुरंत लोन दिया जाता है। किसी प्रकार की गारंटी या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है. छोटा से छोटा लोन लिया जा सकता है इसकी कोई न्यूनतम राशि फिक्स नहीं है।

Bank Of Baroda Mudra Loan Yojana की क्या-क्या खास बातें हैं?

सबसे खास बात है कि आप कम से कम 50000 का लोन ले सकते हैं। और सबसे ज्यादा ₹1000000 तक का लोन पा सकते हैं। इस लोन का उपयोग खेती और पशुपालन के क्षेत्र में भी किया जा सकता है।

what are the documents required for taking loan from BOB?

Bank Of Baroda से Mudra Loan लेने के लिए आवेदक के पास फोटो आईडी प्रूफ के साथ एड्रेस प्रूफ होना अनिवार्य है। उसके अलावा फोटो के साथ आवेदन फॉर्म के साथ लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

In how many days does the Mudra loan taken from Bank of Baroda have to be repaid?

बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने पर आपको 84 महीने के भीतर लोन अदा करना होगा।

sscnr

Leave a Comment