Bharat Rice:  ₹29 में मिलेगा 1 किलो चावल, योजना का इस तरह उठायें लाभ

Bharat Rice: चावल की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना Bharat Rice लेकर आई है। केंद्र सरकार अब जल्द ही आम नागरिकों को सब्सिडाइज दरों पर चावल उपलब्ध कराने वाली है। सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है कि केंद्र सरकार द्वारा Bharat Rice की बिक्री शुरू की जाएगी । जानकारी के लिए बता दे  चावल महंगे होने की वजह से गरीब जनता चावल खरीदने से परहेज करती है, ऐसे में अब सरकार नागरिकों की मूलभूत जरूरत का ध्यान रखते हुए उन्हें सब्सिडाइज दरों पर चावल उपलब्ध कराने वाली है । इससे गरीबी की मार झेलने वाले लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और गरीब जनता सस्ती दरों पर चावल खरीद सकेंगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए यह योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब केंद्र सरकार ₹29 किलो चावल वितरित करने की योजना बना रही है। इस योजना के लागू होते ही गरीब लोगों को मासिक रूप से ₹1500 की बचत होगी। जानकारी के लिए बता दे बाजार में चावल ₹45 से ₹110 किलो बिक रहे हैं ।ऐसे में इतने महंगे चावल खरीदने के लिए गरीब जनता परहेज़ करती है और अपने भोजन में चावल को शामिल नहीं करती ।इसीलिए अब स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य विभाग के साथ मिलकर केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 29 रुपए किलो मिलने वाले यह चावल बाजार में उपलब्ध कराने वाली है।

जल्द ही होगी बिक्री शुरू

आवेदक नागरिक NAFED, NCCF  और केंद्रीय भंडार के मोबाइल ऐप से यह सब्सिडी वाले चावल ऑनलाइन खरीद सकते हैं और जल्द ही केंद्र सरकार इस चावल को फ्लिपकार्ट ,बिग बॉस्केट और ई-कॉमर्स जैसे प्लेटफार्म से भी बिकवाना शुरू करेगी। सस्ती दरों पर मिलने वाले यह चावल अब देश भर में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे की जरूरत मंद इस चावल को खरीद सके और अपने भोजन में शामिल कर सके। जानकारी के लिए बता दें भारत में चावल की उपज की कोई कमी नहीं है, परंतु महंगे चावल की वजह से गरीब जनता चावल खरीदने से कतराती है ।

चावल की नियमित कीमत देखी जाए तो ₹45 से 110 रुपए के बीच में मिलने वाले चावल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पहुंच से दूर होते हैं, इसीलिए अब तीन सहकारी समितियां के साथ मिलकर केंद्र सरकार लगभग 5 लाख ट्रिलियन टन चावल की आपूर्ति देश भर में करने वाला है। यह चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे NAFEF ,NCCF और केंद्रीय खाद्य विभाग द्वारा वितरित किया जाएगा।

Check Mahtari Vandana Yojana Status 2024: महतारी वंदन योजना आवेदन स्थिति चेक करें

Ayushman Card Apply Online 2024 : अब घर बैठे खुद से बनाएं आयुष्मान कार्ड (Free), फॉर्म लेकर लिस्ट देखने तक की सम्पूर्ण जानकारी

TATA TCS Recruitment 2023: 40000 नए कर्मचारियों की TATA TCS Hiring, IT फ्रेशर्स के लिए बड़ा मौका, यहां से करें आवेदन

Bharat Rice की विशेषताएं और महत्वपूर्ण तथ्य

  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस भारत राइस स्कीम के अंतर्गत गरीब लोगों को 29 रुपए किलोग्राम चावल उपलब्ध कराए जाएंगे।
  •  यह देश का सबसे सस्ता चावल कहलायेगा।
  •  इस चावल के पौष्टिक गुणों के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है ।
  • सस्ती दर पर उपलब्ध यह चावल गुणवत्ता से भरपूर है।
  •  यह चावल महंगे चावल की तरह ही स्वादिष्ट और जल्दी पकने वाला है।
  •  इस चावल के बाजार में आने से जनता को 1500 से ₹2000 की बचत निश्चित रूप से होगी।
  •  इस चावल को जनमानस तक पहुंचाने की वजह से चावल उगाने वाले किसानों को भी चावल खरीदी पर समर्थन मूल्य प्राप्त होगा ।
  • इस चावल को खरीदने के लिए  सरकार किसानों से सीधे रूप से चावल खरीदेंगी जिससे किसानों को भी बिचौलियों से नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।
  •  और इस चावल का वितरण राष्ट्रीय एजेंटीयों के द्वारा करवाया जाएगा जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक पर्याप्त मात्रा में चावल पहुंच सके।

सरकार द्वारा चलाई गई Bharat Rice Yojana के अंतर्गत चावल कहां से खरीद सकते हैं?

  •  सरकार द्वारा चलाई गई भारत राइस योजना 2024 के अंतर्गत यदि आप भारत चावल खरीदना चाहते हैं तो आप केंद्रीय भंडारण और वितरण विभाग से यह चावल खरीद सकते हैं।
  •  केंद्रीय भंडारण और वितरण विभाग नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जा रहे हैं।
  •  आप चाहे तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे कि बिग बॉस्केट, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि से भी अब जल्द ही यह चावल ऑर्डर कर सकेंगे ।
  • इस चावल को खरीदने के लिए आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मोबाइल डिलीवरी वैन से भी चावल ऑर्डर कर सकते हैं ।
  • भारत सरकार द्वारा खाद्य वितरण प्रणालियो द्वारा भी यह चावल जल्द ही वितरित कराए जाएंगे।

Increase in Retirement Age: रिटायरमेंट आयु में फ़िर से हुई वृद्धि, अब 64 वर्ष में होंगे ये कर्मचारी रिटायर

CIBIL Score BIG Update: RBI ने जारी किए 5 नए नियम, लोन लेने से पहले जान ले ये जरूरी नियम, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

निष्कर्ष: Bharat Rice

कुल मिलाकर  चावल की उपज करने वाले किसानों से लेकर चावल खाने वाले नागरिकों तक का हित सोचने के बाद ही सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि अब सरकार किसानों से mSP पर चावल खरीदेगी और नागरिकों तक उसे सस्ती दरों पर पहुँचाएगी। इस योजना में भारतीय खाद्य निगम के साथ-साथ नाफेड nccf  और केंद्रीय भंडारण जैसी सरकारी समितियां शामिल होकर देशभर में उच्च गुणवत्ता वाले चावल पहुंचाने का प्रयत्न कर रही है जिससे कि नागरिकों को 29 रुपए किलो चावल खुदरा दाम पर उपलब्ध कराए जा।

sscnr

Leave a Comment