CG Khadya Ration Card List 2023 – छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

CG Khadya Ration Card List 2023 – छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया: नागरिकों को खाद्य आपूर्ति से संबंधित सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के लिए Ration Card की सेवाओं को Online किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा CG Khadya Portal शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत Ration card services उपलब्ध है. आप यहां पर अपने राज्य से संबंधित राशन की विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप अभी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको CG Khadya ration card list check करने की विधि भी बताएंगे. जहां आप अपना नाम विभाग द्वारा जारी की गई CG Khadya beneficiary list के अंतर्गत चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको राशन प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो Online Ration card complaint भी दर्ज कर सकते हैं. अगर आप cg khadya New Ration Card Apply करना चाहते हैं तो इसका Application Form Download करने का लिंक भी आपको दे दिया जाएगा. इस प्रकार इस लेख में आपको CG Khadya khadya.cg.nic.in bpl list, khadya.cg.nic.in pds online से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त होंगी.

CG Khadya Ration Card List 2023
CG Khadya Ration Card List 2023 – छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

CG Khadya Ration Card List 2023

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा khadya.cg.nic.in Portal संचालित किया जा रहा है. यहां पर ना केवल राज्य के आम नागरिकों के लिए राशन कार्ड संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हैं. बल्कि किसानों को भी cg khadya पोर्टल के माध्यम से धान और मक्का के लिए उचित समर्थन मूल्य पर फसल बेचने की सेवा भी उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त यदि किसी नागरिक के साथ खाद्य आपूर्ति के मामले में कोई धोखाधड़ी का केस होता है तो उससे निपटने के लिए यहां पर उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा भी कार्य किया जा रहा है. इस प्रकार राशन से संबंधित सारी सुविधाएं इस एक पोर्टल पर उपलब्ध है.

Eligibility Criteria for CG Khadya New Ration Card in Chhattisgarh

नए राशन कार्ड में आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी होंगी:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
  • परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनाया जाता है. 

इसके अलावा राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपकी परिवार की वार्षिक आय भी निर्भर करती है कि आप को किस कैटेगरी का राशन कार्ड बना कर दिया जाएगा. इस प्रकार आप अपनी श्रेणी के अनुसार राशन कार्ड में आवेदन कर सकते हैं.

Documents for CG Khadya New Ration Apply 

नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज विभाग में जमा करने होंगे. जिन की सूची इस प्रकार है:

  • आवेदन करने वाले घर के मुखिया का और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी.
  • परिवार के मुखिया के पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ
  •  निवास का प्रमाण पत्र
  •  आय का प्रमाण पत्र
  •  पहचान पत्र
  • जाति और अन्य कैटेगरी से संबंधित प्रमाण पत्र यदि आवश्यक हो.
  •  आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर जिस पर राशन से संबंधित मैसेज आएंगे.

CG Khadya Ration Card Apply (Online)

हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि फिलहाल छत्तीसगढ़ खाद्य पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि आप CG खाद्य की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए CG Application form for New Ration Card download कर सकते हैं. इसके बाद आपको संबंधित विभाग में जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा. हम आपको नया राशन कार्ड आवेदन करने की विधि बता रहे हैं:

  •  सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके CG Khadya Official वेबसाइट पर चले जाएं.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर नीचे की तरफ आना है और नीचे दिखाई दे चित्र के अनुसार राशन कार्ड आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना है.
jVQtKYmfsQPfby1sH3q8mitby xoxFsAZLy6413bASzrJ IymW Tc78XPHVwFF9m7NVbi
CG Khadya Ration Card Apply (Online)
  •  जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आपकी स्क्रीन पर आवेदन करने का फॉर्म ऑनलाइन खुल जाएगा. इसके ऊपर download के बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद यह फॉर्म आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा.
CG Khadya Ration Card Application Form

 आवेदन के डाउनलोड हो जाने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल ले. और इसमें मांगी गए सभी जानकारियों को सही-सही लिखकर रख ले.

 अब आप सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी इस आवेदन के साथ लगा दें और इसे अपने जिले के अधिकारी के दफ्तर में जाकर जमा कर दें. जिसके बाद आपकी वेरिफिकेशन की जाएगी और वेरिफिकेशन हो जाने के तुरंत पश्चात कुछ ही दिनों में आपको नया राशन कार्ड बनाकर डाक के माध्यम से दे दिया जाएगा.

SSCNR

Leave a Comment