Diwali Bonus for Employees 2023: केंद्र सरकार ने दी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, दिवाली से पहले बोनस देने का किया ऐलान

Diwali Bonus for Employees 2023: केंद्र सरकार द्वारा दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को दिया जा रहा है डबल तोहफा. हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA Hike की थी इसके बाद कर्मचारी का DA बढ़कर 46% हो गया है. अब सरकार ने एक और ऐलान कर दिया है जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर मिलने वाले Diwali Bonus for Employees पर सरकार ने मोहर लगा दी है. केंद्रीय कर्मचारियों को अधिकतम ₹7000 का Diwali Bonus देने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में कर्मचारियों को इस दिवाली पर सरकार Diwali Bonus for Employees को डबल मुनाफा दिया है. अगर आप भी केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले एक सरकारी कर्मचारी हैं तो यहां लेख में बताए गए उन सभी लाभार्थियों का नाम देख लें जिन्हें इस नोटिस के माध्यम से दिवाली का बोनस (Diwali Bonus for Employees) दिया जाएगा.

वित्त मंत्रालय द्वारा 17 अक्टूबर 2023 को Diwali Bonus for Employees Notification जारी करके इस बात की सूचना दी गई है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले Group c तथा non gazetted Group B कर्मचारियों को Diwali Bonus दिया जाएगा जिसमें अर्ध सैनिक बल के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. इन कर्मचारियों को मिलने वाला Diwali Bonus उनकी सैलरी के आधार पर तैयार किए गए निश्चित फार्मूले के अनुसार दिया जाएगा. Diwali Bonus for Employees की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से भी PTI द्वारा दी गई है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए इस बार दिवाली पर सरकार का नया तोहफा (Diwali Bonus Gift) जारी किया जा चुका है.

Diwali Bonus for Employees : ₹7000 अधिकतम बोनस मिलेगा 

सरकार द्वारा एक निश्चित फार्मूले के अनुसार बोनस दिया जाएगा जिसमें बोनस की अधिकतम राशि ₹7000 निर्धारित की गई है. इसे non productivity linked bonus के तहत दिया जा रहा है. जो की वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्रुप सी और ग्रुप बी के नान गैजेटेड ऑफीसर शामिल है और, सभी अर्ध सैनिक बल भी इस योजना के तहत Diwali Bonus प्राप्त करेंगे. बता दें की सैलरी देने के लिए 7000 x 30/ 30.4 फॉर्मूला का उपयोग किया जाएगा.

उदाहरण के लिए यदि कोई कर्मचारी ₹10000 महीना सैलरी प्राप्त कर रहा है. तो उसको Diwali Bonus for Employees के तहत इस फार्मूले के अनुसार ₹6907.80 मिलेंगे. जो कि उसकी इस महीने की सैलरी में जोड़ कर दिए जाएंगे. 

GPay Loan Apply 2023: पाएं ₹8 लाख का लोन, तुरंत अप्लाई तुरंत पैसा ट्रांसफर – Fastest Approval

SSC CGL Notification 2023 : SSC CGL में 8440+ पदों पर भर्ती, जाने सम्पूर्ण जानकारी

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 

जैसा कि बताया ही जा चुका है कि group c और group B तथा अर्धसैनिक बलों को Diwali ka Bonus दिया जाएगा. लेकिन इसके साथ कई अन्य शर्तें भी हैं जो कि इस प्रकार हैं. कर्मचारी के लिए जरूरी है कि उसने 31 मार्च 2023 तक सेवा में रहकर कार्य किया हो. यानी 31 मार्च के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी Diwali Bonus for Employees दिया जाएगा. साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है कि ऐसा कर्मचारियों ने पिछले 6 महीने से लगातार सर्विस पर हाजिरी लगाई हो. अगर आपने भी 31 मार्च 2023 तक लगातार 6 महीने से ज्यादा के समय तक सरकारी नौकरी करी है तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं और आपको दिवाली से पहले Diwali Bonus for Employees दे दिया जाएगा.

Fasal Bima Yojana New List 2023: फसल बीमा नयी सूची घोषित, मिलेंगे 45 हजार रुपये, लिस्ट मे ऐसे देखें अपना नाम

BOB Personal Loan 2023: लोन न मिलने की टेंशन खत्म, 5 मिनट में 15 लाख तक का लोन, यहां से करें अप्लाई

कर्मचारियों ने 6 महीने से कम समय के लिए 31 मार्च 2023 तक नौकरी करी है, उन्हें उनके द्वारा की गई सर्विस के अनुसार ही Diwali bonus दिया जाएगा. जिसके लिए विभाग के पास एक अलग फार्मूला है. इसके अतिरिक्त ऐसे कर्मचारी जो casual labour के तौर पर कार्य कर रहे हैं और एक सप्ताह में 6 दिन की नौकरी वाले फार्मूले के अनुसार नौकरी कर रहे हैं, यदि पिछले 3 साल से लगातार हर साल 240 दिन नौकरी कर रहे हैं तो उन्हें भी इस Diwali Bonus Yojana for Employees के अंतर्गत Diwali bonus 2023 मिलेगा. ऐसे कर्मचारी जो सप्ताह में 5 दिन कार्यरत ऑफिस के अंतर्गत कम कर रहे हैं उनके लिए आवश्यक है कि 3 साल तक उन्होंने नौकरी करी हो जिसमें प्रत्येक साल में 206 दिन शामिल है. 

sscnr

Leave a Comment