Google Generation Scholarship 2023 ($1000): जानें कैसे होना है सिलेक्शन

Google Generation Scholarship 2023 ($1000): टेक्निकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए गूगल लेकर आया है एक शानदार स्कॉलरशिप योजना ” $1000 Google Generation Scholarship 2023″। जी हां , गूगल उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे पढ़ाई कर कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं परंतु वित्तीय सुविधा की कमी के चलते आगे नहीं बढ़ पा रहे । ऐसे में इन सभी छात्रों को गूगल तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए एक स्वर्णिम अवसर Google Generation Scholarship 2023 उपलब्ध करा रहा है।

जैसा कि हम सब जानते हैं Google तकनीकी क्षेत्र में एक जाना माना नाम है जो app formation से लेकर Software developing क्षेत्र में एक ब्रांड बन गया है । अब Google इसी तकनीकी क्षेत्र में आगे पढ़ाई करने वाले छात्रों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक Scholarship Yojana लेकर आया है । Google Generation Scholarship Yojana 2023 के अंतर्गत उन सभी छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो टैक सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं । Google Generation Scholarship 2023 की मदद से गूगल भारत में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें एक बेहतर करियर का आप्शन उपलब्ध करा रहा है। प्रत्येक वर्ष Google Technology Sector में करियर बनाने वाले छात्रों को लाखों रुपए की Google Generation Scholarship 2023 उपलब्ध कराता है इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र Google Generation Scholarship Online Apply के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Google Generation Scholarship 2023 ($1000)

गूगल प्रत्येक वर्ष विभिन्न कैटिगरीज की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है गूगल द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कॉलरशिप की विस्तृत सूची इस प्रकार है।

  • उडेसिटी गूगल डेवलपर स्कॉलरशिप
  • महिला टेक मेकर्स स्कॉलर्स प्रोग्राम
  •  गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप
  • गूगल सम्मेलन और यात्रा स्कॉलरशिप
  • डूडल फॉर गूगल इंडिया प्रतियोगिता
  • गूगल इंडिया कोड टू लर्न प्रतियोगिता
  • जेनरेशन गूगल स्कॉलरशिप

Apply For Google Scholarship: $1,000 की छात्रवृत्ति, जानें चयन प्रक्रिया

All India Scholarship 2024 : 1 से PG के सभी छात्रों को मिलेगी 75000 रुपए की छात्रवृत्ति, जल्दी करें आवेदन @scholarships.gov.in

Google Generation Scholarship Eligibility 2023

Google Scholarship के लिए प्रत्येक छात्र की पात्रता मानदंड भी विभिन्न रूप से निर्धारित किए जाते हैं

उडेसिटी गूगल स्कॉलरशिप (Udacity Google Scholarship)

  • उडेसिटी गूगल डेवलपर स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप के लिए छात्र को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  •  और छात्र की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

महिला टेक मेकर स्कॉलर्स प्रोग्राम (Women Tech Maker Scholars Program)

  • महिला टेक मेकर स्कॉलर्स प्रोग्राम स्कॉलरशिप के लिए आवेदक महिला उम्मीदवार होनी चाहिए । आवेदक महिला कंप्यूटर विज्ञान या इंजीनियरिंग क्षेत्र में अध्यनरत होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला का एकेडमिक रिकॉर्ड बेहतर होना आवश्यक है।

गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप (Google Venkat Panchapakesan Memorial Scholarship)

  • गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदक भारत का छात्र होना चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम का छात्र होना आवश्यक है।

गूगल सम्मेलन और यात्रा छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप (Google Conference and Travel Scholarships)

  • गूगल सम्मेलन और यात्रा छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप के लिए दुनिया भर से कोई भी आवेदक आवेदन कर सकता है ।
  • आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में नामांकित होना चाहिए ।
  • आवेदक अनुसंधान क्षेत्र से जुड़ा होना आवश्यक है ।
  • आवेदक के पास में खुद का रिसर्च वर्क होना जरूरी है ।

डूडल फॉर गूगल इंडिया प्रतियोगिता स्कॉलरशिप (Doodle for Google India Competition Scholarship)

  • डूडल फॉर गूगल इंडिया प्रतियोगिता स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 1 से दसवीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं।
  •   वंचित वर्ग के छात्रों को इस स्कॉलरशिप में प्राथमिकता दी जाती है।

गूगल इंडिया कोड टू लर्न स्कॉलरशिप (Google India Code to Learn Scholarship)

  • गूगल इंडिया कोड टू लर्न स्कॉलरशिप के अंतर्गत कक्षा पांचवी से कक्षा दसवीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस स्कॉलरशिप में छात्र कंप्यूटर शिक्षक के माध्यम से ही आवेदन पूरा कर सकते हैं।

गूगल जेनरेशन स्कॉलरशिप (Google Generation Scholarship)

  • गूगल जेनरेशन स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप के अंतर्गत कोई भी महिला आवेदक आवेदन कर सकती है ।
  • महिला आवेदक ग्रेजुएशन में कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष की छात्रा होनी चाहिए।

CBSE Board Exam 2024 Registration : सीबीएसई 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा, करें रजिस्ट्रेशन [फॉर्म]

Fasal Bima Yojana New List 2023: फसल बीमा नयी सूची घोषित, मिलेंगे 45 हजार रुपये, लिस्ट मे ऐसे देखें अपना नाम

सहायता राशि

गूगल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक स्कॉलरशिप में छात्र को अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि और अलग-अलग सहायता प्रदान की जाती है जिसके लिए गूगल ₹10000 से 80000 तक का योगदान देता है।

How to apply for Google Scholarship 2023?

  • google scholarship में आवेदन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए सबसे पहले आवेदक छात्रों को गूगल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर google scholarship के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात छात्र को google scholarship list 2023 दिखाई देगी यहां छात्रों को अपने स्कॉलरशिप के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • स्कॉलरशिप का चयन छात्र अपनी योग्यता मापदंड जानने के पश्चात कर सकता है ।
  • इसके पश्चात छात्र जैसे ही उसे scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करता है छात्र के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  •  इस आवेदन पत्र में छात्र को सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और मांगें गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  •  इसके पश्चात छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस तरह आसान सी प्रक्रिया में छात्र google scholarship 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकता है।

आवेदन तिथि (Google Scholarship Application Date 2023-24)

गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सारी स्कॉलरशिप की आवेदन तिथि अलग-अलग हो सकती है जिसकी जानकारी गूगल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध करा देता है । छात्रों के लिए यह जरूरी है कि यह समय-समय पर Google Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें और Google Generation Scholarship 2023 Application Date के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

निष्कर्ष: Google Generation Scholarship 2023

इस प्रकार वे सभी छात्र जो तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और टेक्निकल सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं वह सभी गूगल द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न स्कॉलरशिप के लाभार्थी बन सकते हैं और लगभग 80000 की स्कॉलरशिप राशि का लाभ उठा सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment