Google Pay Personal Loan-2024 : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख लोन, जानें कैसे करें आवेदन

Google Pay Personal Loan : लोग आज के समय में गूगल पे (Google pay) का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको google pay की मदद से मिनटों में पर्सनल लोन (Personal Loan) की सुविधा मिल जाएगी। DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (Finance private limited) ने सोमवार को Google Pay पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट (personal loan product) launch करने का ऐलान किया है। इस प्रोडक्ट में गूगल पे के कस्टमर एक्सपीरियंस और DMI के डिजिटल लोन डिस्बर्सल प्रोसेस के दोहरे फायदों का इस्तेमाल किया गया है। इससे लोन लेने के लिए नए यूजर्स को मदद मिलेगी।

image 17
Google Pay Personal Loan : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख लोन, जानें कैसे करें आवेदन

Google Pay Personal Loan की मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि अगर आपकी Credit history अच्छी है तो आपको मिनटों में 1 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। अब google pay पर रुपए का लेनदेन और बिल जमा करने के साथ-साथ personal loan की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि , यह लोन गूगल पे के सभी कस्टमर्स को नहीं मिलेगा। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है। (only for those who had a good credit history).

DMI finance पहले प्री क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स को तय करेगा और उन्हें गूगल पे के जरिए प्रोडक्ट ऑफर करेगा। (DMI finance will first identify pre-qualified eligible users and offer them the product through Google Pay). उसके बाद इन यूजर्स के आवेदन रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे। इसके बाद कस्टमर्स के बैंक खाते में तत्काल लोन का पैसा मिल जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए यूजर्स का सिबिल स्कोर ठीक होना बेहद जरूरी है।

Google Pay Personal Loan मिलेगा 36 महीने के लिए

बताया जा रहा है कि गूगल पे के जरिए पर्सनल लोन (Google Pay Personal Loan) की सुविधा को 15000 से अधिक पिन कोड के साथ लॉन्च किया जा रहा है कस्टमर इस सुविधा के तहत अधिकतम 36 महीने के लिए 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Google Pay Personal Loan मिलेगा 10 मिनट में

ऐसा कई बार होता है कि जब आपके पास अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में पर्सनल लोन लेना एक काफी अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप Google Pay का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप गूगल पे के जरिए 10 मिनट में लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Personal Loan की सुविधा Google Pay द्वारा DMI Finance Limited के साथ मिलकर शुरू की गई है। यह एक बहुत ही आसान और डिजिटल ऑफर है इसमें ग्राहकों को Google Pay और DMI Finance Limited के इस इंस्टेंट पर्सनल लोन का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

Haryana Board Result 2024 [MAY] : Check HBSE Matric & Intermediate Result Date, Pdf Download LINK Here @bseh.org.in

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024: 12वीं कक्षा में ₹51000 और 10वीं कक्षा में ₹31000 का पुरस्कार, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म, अंतिम तिथि 15 मार्च

Documents required for Google Pay Personal Loan

  • आधार कार्ड
  • वर्तमान पता प्रमाण
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

How to apply for Google Pay Personal Loan ?

  • First is to get this number you have to install Google Pay App.
  • After that, open the money option under promotion.
  • After this click on the loan option.
  • After this click on Google Pay instant loan offer.
  • In this you will see the option of DMI on which you will have to click.
  • After that you will see the loan offers and how much loan you can take.
  • After this complete your application process.
  • After this your loan will be approved and the loan amount will be credited to your account.

sscnr

Leave a Comment