18+ के लिए 9000+ पदों पर सरकारी बैंक में निकली भर्ती, ज़ल्दी करें आवेदन, सैलरी-20000+

IBPS RRB Clerk last date to apply 2023: जो युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ा अवसर है। हाल ही में IBPS द्वारा 8000 से अधिक पदों पर बैंकों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारत के सभी बैंकों में कर्मचारियों का चयन होगा। जिसमें भारतीय ग्रामीण बैंक भर्ती भी शामिल है। ऐसे में अगर आप भी Bank के अंदर जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। जिसमें आपको IBPS RRB Clerk 2023 के अंतर्गत काम करने का मौका मिलेगा।

आज के इस लेख में हम आपको IBPS RRB Clerk last date to apply 2023 के बारे में विस्तार से बतया गया है। इसमें आपको IBPS CRP- RRB के पदों पर आवेदन करने के लिए Step by step process भी बतायागया है। और आवेदन के लिए IBPS RRB Clerk eligibility criteria के बारे में भी आपको जानकारी दी गयी है। इसलिए आप हमारा यह लेख ध्यान पूर्वक और पूरा पढ़ें।

IBPS RRB Clerk last date to apply 2023
IBPS RRB Clerk last date to apply 2023

IBPS RRB Clerk last date to apply 2023

बैंकों में भर्ती के लिए हर साल Institute of Banking Personnel Selection IBPS द्वारा भर्ती निकाली जाती हैं। 1 जून 2023 को IBPS ने साल 2023 में RRB के पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। और इसके बाद से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। आपको बताना चाहेंगे कि विभाग ने अपने ऑफिसर पोर्टल के माध्यम से 28 जून 2023 तक ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदनों को स्वीकार किया है। इसके बाद अब अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे।

यहां पर तीन अलग-अलग Grade से संबंधित भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अनुमान के मुताबिक 9000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को PET यानी Pre Training Test के अंतर्गत 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 के बीच आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए 10 जुलाई 2023 को अभ्यार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किये गए हैं। अगस्त महीने में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से Preliminary परीक्षा आयोजित की गयी और अब सितम्बर महीने में Mains परीक्षा होगी। जिसके बाद चुने हुए छात्रों को अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। निम्नलिखित पदों के लिए आवेदकों द्वारा IBPS के अंतर्गत आवेदन किये गए हैं :-

  • Officer Scale- III (Senior Manager)
  • Officer Scale- II (Manager)
  • Officer Scale- I (Assistant Manager)
  • Office Assistant (Multipurpose)

Eligibility for IBPS RRB Vacancy 2023

अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता को अलग-अलग निर्धारित किया गया। सभी आवेदकों ने अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदन किया। हमने यहां पर कुछ सामान्य पात्रता के बारे में चर्चा की है :-

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Office Assistant (Multipurpose) और Officer Scale- I (Assistant Manager) के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु क्रमशः 28 वर्ष और 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • जबकि बाकी पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 41 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक ने न्यूनतम स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर ली हो और विशेष पदों पर आवेदन करने के लिए विशेष विषयों में स्नातक करना आवश्यक है।
  • सीनियर मैनेजर बनने के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को ₹850 की फीस जमा करनीहोती है।
  • ऐसे आवेदक जो SC/ ST और PWD कैटेगरी से संबंध रखते हैं उनके लिए आवेदन करने का शुल्क ₹175 निर्धारित किया गया है।

IBPS RRB 2023 Application fees

विभिन्न श्रेणियों के लिए IBPS RRB 2023 Application fees नीचे दी गई तालिका में प्रदान किया गया है।

श्रेणीशुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी850/-
एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी175/-

Download Official notification of IBPS Vacancy 2023

आवेदन करने से पहले आवेदक द्वारा ऑफिशल वेबसाइट से जाकर CRP- RRB भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होता है। जिसमें आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता प्रत्येक पद के अनुसार देखने को मिलजाती है। इसके अलावा इसमें Exam centre की जानकारी भी दी होती है, और भी बहुत सारी सूचनाएं आप को official नोटिफिकेशन के अंदर देखने को मिलजाती हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन में  IBPS CRP RRB Notification Download 2023 कर सकते हैं। और साथ ही आप किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए https://www.ibps.in/ इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

How to Apply Online for IBPS Bank Recruitment 2023

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण वेबसाइट पर करना होता है। इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आवेदक को (https://www.ibps.in/ )इस लिंक पर क्लिक कर IBPS official website पर जाना होगा।
  • यहां आवेदक को Important notice के अंतर्गत बैंक भर्ती के लिए आवेदन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर उसे क्लिक करना होगा।
90XEqBH8bD4pLl6KB3B1HaYR2ykcUF GzUwtXaNs0 xfGUJ 5cUwQo6lFEjv2m PIogwJUVFUqmTdYA9s75gVMvk9Zkzkzvqe7nCv h1fblsuaMq009gnD2Gx0G
  • अब आपको ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार लिंक दिखाई देंगे। आप संबंधित लिंक पर क्लिक कर दें।
cQ2wxkzN2we1QGfq5PPlouJXsTyWw5q9Phw jgukv2Jtbi1SaWqrxv7HQXGxY2 MsiCwuy1aSdPL0twZ5cY 6Msbze
  • इसके पश्चात आपको IBPS RRB Application form भरना होगा। जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारियां और व्यवसाय से संबंधित जानकारी, शैक्षिक योग्यता की जानकारी, निवास स्थान से संबंधित जानकारी इत्यादि लिखनी होती है।

अंत में सभी दस्तावेज अपलोड करके आप संबंधित अपने कैटेगरी के अनुसार जमा कर दें और अपना आवेदन सबमिट कर दें। इसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करके login कर सकते हैं और अपने IBPS RRB Application Status के बारे में पता कर सकते हैं।

Official Website
SSCNR

IBPS RRB का पूरा नाम क्या है ?

IBPS RRB का पूरा नाम Institute of Banking Personnel Selection Rural Regional Bank है।

IBPS RRB Clerk Notification 2023 कब जारी किया गया था ?

IBPS RRB Clerk Notification 2023 01 जून , 2023 को जारी किया गया था।

IBPS RRB 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

IBPS RRB 2023 के लिए चयन प्रक्रिया पद पर निर्भर करती है। ऑफिस असिस्टेंट की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा शामिल है और ऑफिसर स्केल I में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं।

IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in है।

IBPS RRB Clerk 2023 में रिक्तियों की कुल संख्या क्या है?

IBPS RRB clerk 2023 में रिक्तियों की कुल संख्या 8938 है।

Leave a Comment