iQOO लाया 10 लाख रुपये कमाने का मौका! बस करना होगा ये काम; यहां जानिए सब कुछ

गेम खेलने के लिए आप को मिलेंगे ₹10,00,000. ऑनलाइन गेम खेलने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल Vivo द्वारा पंचायत iQOO कंपनी भारत के लिए अपना पहला Chief Gaming Officer (iQOO CGO) ढूंढा जा रहा है. जिसे कंपनी के साथ काम करने के लिए 1000000 रुपए reward के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा Online Gaming करने वाले players से भी इनको मिलने का मौका मिलेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि आपको यहां पर आवेदन करने के लिए कोई qualification की जरूरत है. तो आपको बता दें कि यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. यानी दसवीं पास व्यक्ति, आठवीं पास व्यक्ति. अथवा कोई भी ऐसा ही होगा जो Online Gaming के अंदर Interest रखता हो, यहां पर आवेदन कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी एक भारतीय युवा हैं और game खेलने का शौक रखते हैं. तो आज का यह लेख आपको 1000000 रुपए तक का पैकेज दिलवा सकता है. इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें जिसमें हम आपको iQOO CGO के लिए Application करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे. और आप को Direct Link के माध्यम से Application form का लिंक भी देंगे.

 Chief Gaming Officer

iQOO CGO Opportunity – Chief Gaming Officer

Vivo iQOO द्वारा हाई परफार्मेंस मोबाइल फोन को तैयार किया जाता है. इन्हें भारत में अपना पहला Chief Gaming Officer चाहिए. जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. अगर आपका सिलेक्शन iQOO CGO के लिए हो जाता है तो आपको कंपनी द्वारा 6 महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. जिसको पूरा करते ही आपके पास ₹10,00,000 का रिवॉर्ड भेजा जाएगा. कंपनी को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो gaming की भाषा को जानते हो. और अपना अधिकतर समय gaming के लिए खर्च करते हैं. Chief गेमिंग ऑफिसर को कंपनी के साथ मिलकर भविष्य में आने वाले iQOO smartphone के लिए अलग-अलग गेम को चेक करना है और उनका रिव्यू देना है. इसके अलावा CGO को गेम खेलते समय आने वाली सभी प्रकार के समस्याओं को कंपनी के साथ बताना है. ताकि कंपनी इसी के अनुसार इन समस्याओं का सुधार कर सकें और अपने नए मोबाइल फोन को इस काबिल बना सके कि उसमें आधुनिक गेम खेलते समय किसी प्रकार की समस्या ना आए. ऐसा केवल वही व्यक्ति कर सकता है जो gaming के विषय में काफी ज्ञान रखता है. अथवा उसे gaming का काफी एक्सपीरियंस हो.

कर्मचारियों – पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 9% की वृद्धि, 4 महीने के एरियर का भुगतान खाते में आएंगे 37000 रुपए

घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में करें SBI से 20 लाख तक का Loan अप्लाई, जाने आवेदन कि पूरी प्रक्रिया?

Eligibility for iQOO Gaming officer

अगर आप भी iQOO CGO के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां पर आवेदन करने के लिए कोई पात्रता निर्धारित नहीं करी गई है. इसके साथ ही no educational qualifications required है. यानी यहां पर केवल आपको आपकी gaming skills के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. हालांकि आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. जब की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आप किसी आपराधिक गतिविधि के case के अंतर्गत ना फंसे हो. इसके अलावा कोई और पात्रता नहीं है. यदि आप इन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Features of iQOO gaming officer 

  • इस अपॉर्चुनिटी के दौरान आप भारत के top gamers के साथ मुलाकात करेंगे. जिससे आपका अनुभव काफी ज्यादा अच्छा होगा.
  • इस प्रोजेक्ट के दौरान आपको ₹1000000 दिए जाएंगे जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी अच्छा कर सकते हैं.
  • आप भारत के पहले iQOO Chief Gaming Officer बनने का tag प्राप्त कर लेंगे जिसका इस्तेमाल आप गेमिंग क्षेत्र के साथ-साथ अपने career के अंदर भी कर पाएंगे.
  • अगर आप पहले से ही किसी कंपनी में काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में भी आप यहां पर आवेदन कर सकते हैं. आपको अपनी जॉब छोड़ने की भी आवश्यकता नहीं है

Apply for iQOO Chief Gaming Officer 

बता दें कि विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की प्रक्रिया को 30 मई 2023 से शुरू कर दिया है. और आप यहां पर 11 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया कॉल करनी है:

  •  सबसे पहले आप iQOO Chief Gaming Officer की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर register here के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
image 33
  • इसके बाद आपको पर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
  •  यहां आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखना है. इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी होगी
  •  अब आप यहां पर अपना ईमेल एड्रेस
  •  अंत में आपको इंस्टाग्राम का लिंक लिखना होगा
  • इसके बाद आपको अपने शहर का नाम लिखना है

जो भी गेम आप सबसे ज्यादा खेलना पसंद करते हो उसका नाम लिखें और submit के बटन पर क्लिक कर दें.

किस प्रकार आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा और आपको अगले राउंड के लिए कॉल कर ली जाएगी. अगले राउंड में पास हो जाने के बाद आप का ऑडिश होगा. ऑडिशन में जिन भी लोगों का सिलेक्शन हो उन्हीं में से Chief Gaming Officer के लिए चुन लिया जाएगा. 

PNB New Update: ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट, पंजाब नेशनल बैंक के बदल गए हैं नियम

Teachers Jobs: 38000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 4500000 युवाओं को मिलेगा शिक्षण योजना का लाभ 

sscnr

Leave a Comment