Low CIBIL Score Personal loan 2024: सिबिल स्कोर है कम,घबराएं नहीं , यहां है ₹2 लाख का Instant Loan बिना कोई जाँच पड़ताल

Low CIBIL Score Personal loan 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं जीवन काफी अनप्रिडिक्टेबल है। कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है  जिन पर हमारा कोई बस नहीं चलता। ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसे भी खर्च आ जाते हैं जो हम पूरे नहीं कर पाते । ऐसे समय में हमारे लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम Online Loan ले लें। खर्चों से निपटने के लिए कई बार हमें Loan Apply करने पड़ते हैं ,परंतु कोई भी बैंक अथवा Financial Agency, Loans देने से पहले यह देखती है कि आपका cibil score बेहतर हो अन्यथा आपको Loan उपलब्ध नहीं कराया जाता। यदि ऐसी परिस्थिति आ गई और आपका cibil score/Credit Score बिल्कुल भी अच्छा नहीं है तो आपको कोई भी बैंक अथवा फाइनेंशियल एजेंसी लोन नहीं उपलब्ध कराती। ऐसे समय कोई भी व्यक्ति क्या करे? इसी का हाल आज हम अपने इस लेख “Low CIBIL Score Personal loan 2024” में लेकर आए हैं।

 जी हां आज हम आपको बताएंगे कि Low CIBIL score हुए होते हुए भी आप ₹200000 Ka Loan (Low CIBIL Score Personal loan 2024) किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। भले ही आप का क्रेडिट स्कोर बेहतर ना हो और आपका सिबिल स्कोर काफी Low CIBIL score हो लेकिन फिर भी आप आसानी से ₹200000 ka personal loan प्राप्त कर सकते हैं और अपने जरूरी खर्चों का भुगतान कर सकते हैं ।

Low CIBIL Score Personal loan 2023
Low CIBIL Score Personal loan 2024: सिबिल है कम, घबराएं नहीं , यहां है ₹2 लाख का Instant Loan बिना कोई जाँच पड़ताल

Low Cibil Score Kya Hai?

आइए सब से पहले जानते हैं सिविल स्कोर क्या होता है

  • CIBIL score एक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर होता है जो व्यक्ति की आर्थिक परिस्थिति को दिखाता है।
  •  CIBIL score किसी भी व्यक्ति विशेष की ऋण लेने की क्षमता और उसकी भुगतान क्षमता के बारे में गणना करता है ।
  • आमतौर पर देखा जाये तो सिविल 300 से 900 अंक की एक श्रेणी होती है।
  •  व्यक्ति का CIBIL score यदि 750 के आसपास है तो ऐसे व्यक्ति को कोई भी बैंक और फाइनैंशल एजेंसी आसानी से लोन दे देती है परंतु 750 के नीचे के CIBIL score pr loan का रिस्क उठाने के लिए बैंक अथवा फाइनेंस एजेंसी तैयार नहीं होती ।
  • यह सिविल स्कोर की गणना भारत में विभिन्न फाइनैंशल कंपनियां करती है जो आपके द्वारा अब तक के लिए लोन और उनके भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड रखते हैं।
  •  वही आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का भी लेखा-जोखा इन कंपनियों के पास होता है जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति लोन लेने के पश्चात और उधार पर वस्तुएं खरीदने के पश्चात कितने समय में इसका भुगतान करता है अथवा भुगतान करता भी है या नहीं ।
  • इस प्रकार व्यक्ति का Credit Score निर्धारित किया जाता है और उसी के आधार पर बैंक और फाइनेंसियल एजेंसी लोन उपलब्ध कराती हैं।

Low CIBIL score loan 2024: ₹2 लाख का तुरंत लोन

Low CIBIL score होने पर आप निम्न प्रकार से Low CIBIL Score Personal loan लिए आवेदन कर सकते हैं

NBFC se loan

 कम  सीबील स्कोर होने पर आप NBFC se loan प्राप्त कर सकते हैं। NbFC अर्थात गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां होती हैं जो आपको आसानी से loan उपलब्ध कराती हैं। यह non banking finance agency होती है जो आपको कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन (Loan even with low CIBIL score) उपलब्ध कराती हैं। हालांकि यह कंपनियां आपसे बैंक की तुलना में अधिक ब्याज दर वसूल ती है परंतु इन से लोन प्राप्त करना काफी सुलभ प्रक्रिया मानी जाती है।

Loan App से लोन

low cibil score personal loan: यदि आपका सिविल स्कोर कम है तो आप loan resource ऐसे भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन app  गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होती हैं जहां आप प्ले स्टोर से एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह loan app भी आपके low cibil score होने के बावजूद आसानी से लोन उपलब्ध कराती है। इन सब App se Loan लेने के लिए आपको फिजिकल गारंटी की आवश्यकता नहीं होती और आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

हालाकी Loan Resource App se loan प्राप्त करने पर आपको अधिक ब्याज दर चुकाना पड़ता है परंतु लोन रिसोर्स ऐप मिनटों में आपके लोन को अप्रूव कर देती हैं जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती।

Low credit score (CIBIL score) apps

loan for low cibil score के चलते आप विभिन्न app के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं, यहाँ कुछ लोकप्रिय विकल्प दिए गए हैं. आइये जानते हैं लो सिबिल स्कोर होते हुए भी app se loan लेने के लिए योग्यता क्या होती है

  • km cibil score के चलते ऐप के माध्यम से लोन लेने पर आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आप भारत के नागरिक होने आवश्यक हैं ।
  • आपके पास आय का स्त्रोत होना आवश्यक है।
  •  आपके पास में अपना बैंक खाता होना जरूरी है।

Low CIBIL Score Personal loan 2024 लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  कम सीबील स्कोर से लोन लेने के लिए आपको केवल केवाईसी दस्तावेजों की जरूरत होती है ।
  • और एक सेल्फी की आवश्यकता होती है।

Low Cibil Score Loans लेने के मुख्य तथ्य

  •  कम सिविल स्कोर होते हुए भी आप यदि लोन लेना चाहते हैं तो आपको ब्याज दर 36% से 40% के बीच चुकानी पड़ सकती है।
  •  यहां प्रोसेसिंग शुल्क भी वसूला जाता है जो 4% तक होता है ।
  • लो सिबिल स्कोर होने पर लोन लेने लेते समय आपको हैंडलिंग शुल्क भी भरना पड़ता है, वहीं यदि आपका सिविल स्कोर लो है और आप फिर भी लोन ले रहे हैं तो आपको देर से भुगतान करने पर पेनल्टी भी देनी पड़ती है।

Low CIBIL Score Personal loan Apply Online

लो सिबिल स्कोर होते हुए भी किस प्रकार लोन के लिए आवेदन करें

  • Low Cibil Score होते हुए यदि आप app के माध्यम से Personal Loan for Low CIBIL Score लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।
  •  अब आपको इस App में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा और KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • इसके पश्चात अब आपको Instant Loan Without Cibil उपलब्ध कराती है आप यहां अपने आवश्यकता अनुसार लोन ऑफर ले सकते हैं।
  •  App द्वारा उपलब्ध कराए Loan Offer को स्वीकार करने के पश्चात आपको अपने बैंक विवरण को भरना होगा।
  •  सारा जरूरी विवरण भरने के पश्चात कुछ ही देर में आपको Loan Amount आपके खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी।
  •  इस प्रकार आप app के माध्यम से आसानी से Low Credit Score होते हुए भी ₹200000 तक का लोन अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष: Low CIBIL Score Personal loan 2024

इस प्रकार आज के इस लेख “Low CIBIL score loan” में आपने जाना कि Low Cibil Score होते हुए भी आप किस प्रकार आसानी से ₹2 Lakh ka Loan अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं । आशा करते हैं हमारा यह लेख urgent loan with bad credit in india आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप Loan Cibil Score Par Loan प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

Car Subsidy 2024: इन कारों को खरीदने पर सरकार देगी 50% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

Mudra Loan Scheme || Shishu, Kishor & Tarun || Business loan 🔥अब घबराना कैसा, यहां है पैसा

UKSSSC Recruitment 2024: सहायक शिक्षक भर्ती के लिए निकली 1544 पदों पर भर्तियां, Salary 1.42 लाख, आज से करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment