MHADA Lottery 2024 Registration: फ्री आवास कार्यक्रम की शुरुआत, लॉटरी सिस्टम, आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2024

MHADA Lottery 2024 Registration | MHADA Housing Scheme | म्हाडा लॉटरी | lottery.mhada.gov.in | MHADA Lottery Result 2024 Online | MHADA Lottery Online Registration | म्हाडा लॉटरी Online Form 2024 | MHADA Lottery Draw/Result

MHADA Lottery 2024 Registration: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कुछ समय पहले ही किफायती आवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।  इस MHADA Lottery 2024 Registration के अंतर्गत संपूर्ण महाराष्ट्र मेंलोगों medium income group, high income group ,low income group or EWS कैटिगरी के आधार पर आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था । इस निर्णय को देखकर Maharashtra Housing and Area Development Authority ने आवास उपलब्ध कराने हेतु लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का नाम चुनने का निर्णय लिया था। वर्ष 2024 के अंतर्गत जल्द ही अब इस योजना के माध्यम से लॉटरी निकाली जाएगी और लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है । वे सभी महाराष्ट्र निवासी जो Maharashtra Housing and Area Development Authority के द्वारा चार कैटेगरी में उपलब्ध कराए जाने वाली आवास योजना का लाभार्थी बनना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने MHADA Lottery 2024 नाम की किफायती Awas Yojana की घोषणा कुछ समय पहले की थी ,जिसके लिए housing lottery के माध्यम से आवेदकों का चुनाव किया जाएगा।  इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 3 अप्रैल 2024 तक आवेदन स्वीकारे  जाएंगे । इन आवेदन प्रक्रिया में चार आवास विकल्प श्रेणियां उपलब्ध कराई गई है जैसे कि मध्यम आय समूह, उच्च आय समूह, निम्न आय समूह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।  इन चारों के लिए अलग-अलग कैटेगरी के घर Awas Yojana में बनाए जाएंगे इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा । आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात महाराष्ट्र सरकार MHADA Lottery 2024 के माध्यम से आवेदकों का चुनाव करेगी और जिन लोगों का चुनाव इस लॉटरी सिस्टम में हो जाता है उन्हें Awas Yojana के अंतर्गत घर उपलब्ध कराए जाएंगे।

फ्लैट पर निकलेगी MHADA Lottery 2024

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस MHADA Lottery Scheme 2024 की Awas Yojana के अंतर्गत कुल 416 फ्लैट की संख्या निर्धारित की गई है जिसमें नासिक और नागपुर के अंतर्गत आवास योजना के माध्यम से फ्लैट बनाए जाएंगे । इन फ्लैट में MIG category में 344 फ्लैट और EWS category में 72 फ्लैट बनाए जाएंगे। एमआईजी फ्लैट की कीमत 60 से 70 लाख रुपए निर्धारित की गई है वहीं ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 14.72 लाख रुपए निर्धारित की गई है । 2024 के अंतर्गत नागपुर और नासिक विभाग डेवलपमेंट अथॉरिटी के माध्यम से कुल 416 अपार्टमेंट अलॉट किए जाएंगे इसके लिए आवेदन प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है ।

Bihar 10th Result 2024: इस दिन होगा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जारी, 11 अप्रैल से 11वीं में नामांकन शुरू

UGC NET June Session 2024: नोटिफिकेशन से लेकर एग्जाम तक की डेट्स, इस तरह भरें Registration फॉर्म

सिर्फ इनको मिलेगा फ्री मोबाइल, नयी लिस्ट जारी, करें नाम चेक डायरेक्ट

MHADA Nagpur Lottery 2024 की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि 5 मार्च 2024
  • आवेदन समाप्ति तिथि 3 अप्रैल 2024
  •  नेफ्ट भुगतान समापन 5 अप्रैल 2024
  •  ड्राफ्ट आवेदन प्रकाशन 11 अप्रैल 2024
  • अंतिम आवेदन प्रकाशन 19 अप्रैल 2024

Mhada Nashik Lottery Dates

  • आवेदन प्रारंभ 11 जनवरी 2024
  • आवेदन समाप्त 15 में 2024
  • ऑनलाइन भुगतान समाप्त 16 मई 2024
  • एनईएफटी भुगतान समाप्त 16 मई 2024
  • ड्राफ्ट आवेदन प्रकाशन 24 मई 2024
  • अंतिम आवेदन प्रकाशन 19 मई 2024
  • लॉटरी ड्रॉ 30 मई 2024

Mhada Housing Scheme 2024 में फ्लैट की कीमतें क्या निर्धारित की गई है ?

Mhada Housing Scheme में  आय श्रेणियों के आधार पर फ्लैट की कीमतें निर्धारित की गई है

  • EWS Flat की कीमत 14 लाख से 20 लाख रुपए तक है ।
  • वहीं lig फ्लैट की कीमत 20 लाख से 30 लाख रुपए तक की निर्धारित की गई है।
  •  इसके अलावा mig फ्लैट की कीमत 35 लाख से 60 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
  •  और hig फ्लैट की कीमत 60 लाख से 5 करोड़ के बीच निर्धारित की गई है।

सरकार दे रही मूंग बीज की खरीद पर 75% की सब्सिडी, इस तरह करें आवेदन

Aadhar Card Voter ID Link 2024: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ इस तरह करें लिंक

बेटी के जन्म में सरकार दे रही 50000 रूपए, इस तरह भरें फॉर्म

पात्रता मानंदण्ड: Mhada Housing Scheme Eligibility 2024


MHADA LOTTERY HOUSING SCHEME 2024 में आवेदन करने की पात्रता निम्नलिखित रूप से निर्धारित की गई है

  •  आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक के पास अधिवास प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है ।
  • आवेदक के पास में आय संबंधित सारे दस्तावेज होने बेहद आवश्यक है।
  •  आवेदक यदि EWS श्रेणी से है तो आवेदक के पास में Economic Weaker Section Certificate होना जरूरी है।

How to apply under MHADA Housing Scheme?

MHADA HOUSING SCHEME Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को MHADA Lottery 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • MHADA Lottery Portal Login 2024 प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए MHADA Lottery 2024 Application Form को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • उम्मीदवारों को आय समूह ,आरक्षण श्रेणी की जानकारी भरने के पश्चात योजना कोड और जिस श्रेणी में घर खरीदना है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी।
  •  इसके बाद आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार एनईएफटी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकता है।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को दस्तावेज समेत MHADA Lottery Application Form 2024 सबमिट कर देना होगा।
  •  MHADA Lottery Form 2024 सबमिट होने के पश्चात म्हाडा द्वारा MHADA Lottery Result 2024 जारी किए जाएंगे।
  •  इसके बारे में म्हाडा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को सूचित कर देगा।

MHADA Lottery 2024 Helpline Number

 अधिक जानकारी के लिए आवेदक MHADA Development Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकता है अथवा वह नीचे दिए गए फोन नंबर पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है

फोन नंबर 0 2 2 6 9 4 6 8 1 0 0

MHADA Lottery Result 2034 Online Check

अभ्यर्थी ध्यान दें, यहां हम आपको MHADA lottery result online check करने की प्रक्रिया के कुछ आसान चरण बताने जा रहे हैं, नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से जानिए-

  • म्हाडा लॉटरी रिजल्ट ऑनलाइन चेक आधिकारिक वेबसाइट lottery.mhada.gov.in दर्ज करें।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर MHADA lottery section में MHADA lottery result Link 2024 पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने स्थान के आधार पर इनमें से किसी भी विकल्प को चुनकर MHADA Lottery Result 2024 देख सकते हैं।
  • इस तरह आपकी MHADA Lottery Result 2024 Online Check करने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

निष्कर्ष: MHADA Lottery 2024 Registration

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत शुरू की गई इस MHADA Lottery 2024 Awas Yojana के लाभार्थी बनना चाहते हैं वह 15 अप्रैल से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर इस योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।

sscnr

MHADA Lottery Official Website?

lottery.mhada.gov.in

म्हाडा लॉटरी योजना के अंतर्गत नागरिकों को क्या लाभ मिलेंगे?

म्हाडा लॉटरी योजना के तहत नागरिकों को सस्ती कीमतों पर घर खरीदने का लाभ मिलेगा।

How to apply for MHADA Housing Scheme?

म्हाडा आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

Leave a Comment