Mini Diary खोलने पर सरकार दे रही 9 लाख की सब्सिडी, फॉर्म की सम्पूर्ण जानकारी

Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार समय-समय पर पशुपालकों और किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन करती रहती है, जिसमें सरकार विभिन्न प्रकार की Subsidy तथा आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराती है जिससे कि किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलता रहे और वह अपने व्यवसाय में और ज्यादा उन्नत हो सके।  इसी कड़ी में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच पशुओं की Mini Diary खोलने पर ₹900000 की Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 देने का ऐलान किया है जिसमें किसानों को Mini Diary Loan and Subsidy 2023 राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है । यदि कोई किसान स्वयं की छोटी डेयरी (Mini Diary) खोलना चाहता है और वहां दुग्ध उत्पादन करने के लिए पशुपालन करना चाहता है तो सरकार उसे ₹9 लाख रुपए तक की Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 उपलब्ध करा रही है।  वहीं Diary Farm रन के अंतर्गत पशुपालकों को Mini Diary loan भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे पशुपालक अपनी Mini Diary खोल सके।

डेरी फार्म रन छोटे और मध्यम डेयरी उद्योगों के लिए व्यवसाईयों को दिया जाता है जिसके माध्यम से किसान और पशुपालक वित्तीय सहायता Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 प्राप्त कर दुग्ध व्यवसाय में आगे बढ़ सके।  इसका मुख्य उद्देश्य  देश में दुग्ध व्यवसाय को और बेहतर बनाना है जिससे कि दूध का उत्पादन ज्यादा हो सके और दूध से जुड़े विभिन्न प्रोडक्ट देश-विदेश में निर्यात किया जा सके। यह Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 दुग्ध व्यवसाय को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है जिसमें डेयरी उपकरण, पशुओं की खरीद ,फॉर्म बनाना, शेड का निर्माण करना पशुओं के रखरखाव के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

Mini Diary Loan and Subsidy 2023 Eligibility

 Mini Diary Yojana के अंतर्गत पांच पशुओं को खरीद कर छोटी डायरी लगाने के लिए भी सरकार ने ₹900000 तक की Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 उपलब्ध कराने की बात कही है ,जिसमें पशुपालक को ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए निम्नलिखित योग्यता मापदंड होने आवश्यक है

  • इस योजना में सम्मिलित होने के लिए पशुपालक UP का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक 18 वर्ष पूरे कर चुका होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास में पांच पशु होने चाहिए जो दुधारू हो ।
  • आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए ।
  • और आवेदक के पास में मेले से खरीदे गए पशुओं ने आवश्यक है।

Documents Required for Mini Diary Loan Subsidy 2023

Pashupalan Yojana के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं

छोटी डेयरी लगाने के लिए Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 प्राप्त करने हेतु आवेदक के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है

  •  आवेदक के पास में पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड ,जन आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास में स्वयं का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है ।
  • आवेदक के पास में जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
  • वहीं आवेदक के पास में मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो ।
  • साथ ही आवेदक को आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।

सरकार का नया फैसला- घर में गाय है तो 40,783/- और अगर भैंस तो 60,249/-

CBSE Board Exam 2024 Registration : सीबीएसई 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा, करें रजिस्ट्रेशन [फॉर्म]

Mini Diary Loan and Subsidy 2023 benefit

इस Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 के अंतर्गत पशुपालकों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे

  •  इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव से संबंधित सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  वहीं आवेदक को 3.7 लख रुपए से 9 लाख रुपए तक का बैंक ऋण प्रदान किया जाएगा ।
  • पांच पशुओं के लिए ₹100000 और 10 पशु के लिए ₹200000 तक का अनुदान भी दिया जाएगा ।
  • अनुदान राशि 40000 रुपए प्रति वर्ष के अनुसार दी जाएगी।

Mini Diary Loan and Subsidy 2023 का मुख्य उद्देश्य

Up Gopalak Yojana के अंतर्गत mini diary लगाने के लिए निम्नलिखित उद्देश्य ध्यान में रखे गए हैं

  • इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे वह कम से कम पांच पशु पालकर डेयरी शुरू कर सकते हैं ।
  • इस योजना के अंतर्गत गाय या भैंस दोनों में से किसी एक को रखने का विकल्प दिया गया है, किंतु दुधारू पशु होना आवश्यक है।
  •  वही mini diary loan subsidy yojana के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य का अधिकारी विभाग बेरोजगार और अशिक्षित युवाओं को डेयरी फार्म के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जिससे कि राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ सके और बेरोजगारों को व्यवसाय मिल सके।

How to apply for Mini Diary Loan and Subsidy Yojana?

  •  उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Small dairy farming scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले पशु चिकित्सा अधिकारी  के पास जाना होगा।
  •  वहां इस योजना के अंतर्गत डेयरी खोलने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा ।
  • आवेदक को Small dairy farming scheme application form में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए सारे दस्तावेजों की जेरोक्स कॉपी संलग्न कर जमा करनी होगी ।
  • यह कॉपी आवेदक पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर सकता है ।
  • Mini Diary Loan and Subsidy Yojana Form जमा करने के बाद आवेदक को अधिकारी द्वारा एक रसीद दी जाएगी जिसे आवेदक को सुरक्षित रखना होगा।
  •  इसके पश्चात विभाग के द्वारा आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाएगी ।
  • यदि सब कुछ ठीक पाया गया तो Mini Diary Loan and Subsidy Yojana का लाभ आवेदक को उपलब्ध कराया जाएगा।

Free Tablet Yojana for Teachers: शिक्षकों की मौज! मिल रहा फ्री टेबलेट- इस दिन मिलेगा लाभ

Google Pay से घर बैठे कमाएं 35000 महीना, देखें अलग अलग तरीके

निष्कर्ष: Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023

इस प्रकार उत्तर प्रदेश में रहने वाले बेरोजगार युवा इस Mini Diary Loan and Subsidy Yojana 2023 के अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पांच पशु खरीद कर छोटी डेयरी स्थापित कर अपनी आय अर्जित कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment