NCTE ITEP Course 2020 तहत अब बिना B.ed के बनेंगे Teacher, देखें डिटेल

NCTE ITEP Course: अब आप को शिक्षक बनने के लिए अलग से B.Ed नहीं करना पड़ेगा. नई शिक्षा नीति NEP 2020 के अंतर्गत एक ऐसे नए कोर्स का उद्घाटन किया गया है जिसको करने के बाद आप डायरेक्ट बिना B.Ed करे टीचर बन सकते हैं. आज के लेख में हम बात करेंगे कि आप कैसे NCTE द्वारा संचालित इस नए कोर्स के अंदर एडमिशन ले सकते हैं. आपको बता देंगी NCTE द्वारा देशभर में विभिन्न शिक्षक शिक्षा प्रोग्राम चलाए जाते हैं.

इन्हीं में से एक नया प्रोग्राम है जिसे ITEP एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है. आज के इस लेख में हम इसी के संबंध में चर्चा करेंगे. इसलिए यदि आप अभी टीचर बनना चाहते हैं और आप B.ed करने से बचना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें. यहां हमने इस कोर्स के संबंध में विस्तार से चर्चा करी है.

NCTE ITEP Course

जैसा कि हम सभी को पता है कि शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए हमें B.Ed करना आवश्यक है. लेकिन 3 साल का ग्रेजुएशन करने के बाद हमें 2 साल अलग से B.Ed के लिए निकालने पड़ते हैं. इससे हमारा समय थोड़ा ज्यादा लगता है. हालांकि देशभर में विभिन्न कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर कराए जाने वाला B.Ed राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद NCTE के द्वारा संचालित किया जाता है. इसके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए किया जाने वाला D.El.Ed का कोर्स भी इसी परिषद द्वारा संचालित किया जाता है.

NCTE ITEP Course
NCTE ITEP Course

Ladli Bahna Yojana 3rd Round के आवेदन इस तारीख से शुरू, यहां से करें आवेदन

UP NMMS Scholarship 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन छात्रों को मिलेंगे 12 हजार रुपए, जल्दी करें आवेदन

NCET Important Dates

NCET 2023 Starting Date of applying Online26 June 2023
NCET 2023 Last Date of applying Online19 July 2023 (Extended till 25 July 2023)
NCET 2023 Correction Link Active26-27 July 2023
NCET 2023 City Intimation LinkTo Be notified
NCET 2023 Admit CardTo Be notified
NCET 2023 Exam DateTo Be notified
NCET 2023 Answer KeyTo Be notified
NCET 2023 ResultTo Be notified

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आने के बाद से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न ने इनोवेशंस किए गए हैं. इन्हीं में से एक है New ITEP Course. आपको बता दें कि यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स है . जिसकी अवधि 4 साल की होती है. इस कोर्स के अंतर्गत अभ्यार्थियों को स्नातक की डिग्री के साथ-साथ B.Ed की डिग्री दी जाती है. यानी छात्र BA/ B.Com / B.Sc के साथ साथ B.Ed की डिग्री भी 4 साल के अंदर प्राप्त कर लेंगे. किस प्रकार सत्र 2023 के अंदर छात्रों के एडमिशन शुरू किए जाएंगे जिसमें आप भी आवेदन कर सकते हैं.

4 Year Integrated B.Ed Degree Course 2023

यदि आप इस कोर्स के अंतर्गत अपना एडमिशन कराते हैं तो आपको 4 साल में ही स्नातक और बीएड की डिग्री मिल जाएगी. इस प्रकार छात्रों का पूरा एक साल बाद जाएगा. यानी जो छात्र पहले स्नातक करते हैं और उसके बाद 2 साल का B.Ed करते हैं उन्हें लगभग 5 साल का समय इस अवधि के अंदर लग जाता है. लेकिन इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्र 4 साल में ही यह कोर्ट पूरा कर सकते हैं. इस कोर्स के अंतर्गत आप किसी भी विश्वविद्यालय के अंदर एडमिशन ले सकते है जो एक और कर आता हो.

आपको बता दें कि अभी राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रोग्राम को एक पायलट प्रोग्राम के तौर पर किया गया था. यानी केवल पांच शहरों में ही इस आधार पर कोर्स संचालित किया गया था. जिससे इस कोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर इंप्लीमेंट करते समय आने वाली समस्याओं से पहले ही निपट लिया जाए. अब छात्र साल 2023 में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन अंतर्गत रजिस्टर्ड कुल 57 इंस्टिट्यूट और विश्वविद्यालयों में ITEP course के अंतर्गत एडमिशन ले सकते हैं.

Features of NCTE ITEP Course

नई शिक्षा नीति के तर्ज पर बनाए गए इस नए कोष के अंतर्गत विभिन्न विशेषताएं हैं. इनकी चर्चा इस भाग में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के रूप में करेंगे.

  • जो भी छात्र इस कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेता है उसको 4 साल में ही B.Ed की डिग्री स्नातक के साथ मिल जाएगी. इससे उसका 1 साल अतिरिक्त बच जाएगा जिससे वह अन्य दूसरे कोर्स करने के लिए उपयोग कर सकता है.
  •  नई शिक्षा नीति NEP 2020 द्वारा बताए गए नए स्ट्रक्चर 5+3+3+4 को ध्यान में रखते हुए यहां पर छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यानी केवल B.Ed की पढ़ाई नहीं की जाएगी. बल्कि फाऊंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी सभी स्टेज को ध्यान में रखकर यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रकार छात्र एक ही कोर्स को करने के बाद प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी सभी स्तर तक का शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाएगा.
  • छात्र सत्र 2023 के अंदर लगभग 57 ऐसे कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर यह कोर्स करने के लिए एडमिशन ले पाएंगे. इसके लिए छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा संचालित एक एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा जिसे राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा यानी NCET के नाम से जाना जाता है.
  • छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा जोर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रस्तावित FLN यानी मूलभूत साक्षरता एवं अंक गणना, समावेशी शिक्षा, ECCE, और साथ ही भारत के मूल्य/ कला एवं परंपरा आदि को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. 
  • छात्रों को 21वीं सदी के वैश्विक मानको से परिचित कराया जाएगा. जिससे वे छात्रों के अंदर शिक्षक बनने के बाद 21 सदी के गुण विकसित कर पाए. ताकि भारत के बच्चे वैश्विक स्तर पर भारत का नाम आगे लेकर जाएं. 

SSC CPO SI Recruitment: एसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 70000+,जल्दी करें आवेदन

SSC Stenographer Notification PDF 2023 [OUT]: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D 1200+ भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, Apply Online

SSCNR

Leave a Comment