New Education Policy Latest News: क्या नए सत्र से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

New Education Policy Latest News: हाल ही में साल 2020 में भारत में नई शिक्षा नीति New Education Policy 2020 को लागू किया गया है। इसके तहत शिक्षा के ढांचे में बहुत बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं। इन्हीं बदलावों पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया पर एक नया मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें यह दावा किया जा रहा था कि class 10th board exam नहीं होंगें। यह मैसेज कई छात्रों के पास पहुंचाया जा रहा था।

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या सच में 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी? इसी सवाल का जवाब हम आपको आज के इस लेख में विस्तारपूर्वक देंगे। इसलिए यदि आपने भी इस तरह का कोई मैसेज देखा है या किसी को send किया है तो यह लेख आप एक बार जरूर पढ़े।

10th board exam नहीं होंगे ?

Social Media Platform के माध्यम से हम कुछ ही मिनट के अंदर एक मैसेज को पूरी दुनिया में वायरल कर सकते हैं। हम आपको इस भाग में वह मैसेज दिखाएंगे जो इंटरनेट पर लोगों को whatsapp के माध्यम से भेजा जा रहा था। इसके बाद हमने इस मैसेज की पुष्टि की है और अब हम आपको ये बताएंगे कि क्या यह मैसेज सही है यह इसमें दी गई जानकारी झूठ है। इसलिए आप पहले तेजी से वायरल हो रहा है दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में इस मैसेज को पढ़े।

New Education Policy को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, और भारत सरकार द्वारा 2020 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इस नई निति के अंतर्गत सभी सरकारी, निजी, डीम्ड, सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम बांयी गए हैं।

New Education Policy Latest News

Bihar Board 10th Result 2023 (Released): देखें अपना रिजल्ट, 10 Toppers List

जल्दी भरें CUET PG 2023 Online Application, लास्ट डेट – 19 अप्रैल

क्या 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं ख़त्म होंगी ?

मैसेज के वायरल होने के बाद से लोगों में यह शंका बनी हुई थी कि क्या सच में दसवीं की बोर्ड की परीक्षाएं अब नहीं होंगी? लेकिन आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB Fact Check ) द्वारा छानबीन करने के बाद यह नतीजा निकाला गया कि यह सूचना पूरी तरह से Fake है। इसे इंटरनेट पर तेजी से वायरल किया जा रहा था। यदि आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आ रहा है तो आप उसको तुरंत डिलीट कर दें। इसके साथ ही आप यह मैसेज आगे किसी को भी शेयर ना करें।

इंटरनेट पर रोजाना बहुत सारी झूठी अफवाहें भी फैलाई जाती है। इनका मकसद लोगों को गुमराह करना और अपने उद्देश्य से भटकाना होता है। ऐसे में यदि आप दसवीं के छात्र हैं या आगामी सालों में दसवीं की परीक्षाएं देने वाले हैं तो आप इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। दसवीं की परीक्षाएं आगे भी इसी प्रकार संचालित होंगी जैसे पहले से होती आ रही हैं।  

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1642113149792038912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1642113149792038912%7Ctwgr%5E86f9156c9ee74fe0dfe6c26f8d952a3c08f28edc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Feducation%2Fnews%2Fstory%2Fno-more-class-10-board-exam-claim-about-nep-2020-check-viral-massage-truth-1666992-2023-04-03

Free Admission in Private School: Private School में मिल रहा है Free Admission, 10 अप्रैल है लास्ट डेट

How to become a Government Computer Teacher: सरकारी स्कूल में बने कंप्यूटर टीचर, सैलरी – 60,000/-

PIB Fact Check क्या कहता है ?

इस मैसेज के वायरल होने के बाद PIB fact check द्वारा टि्वटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह सूचना दी गई है कि यह मैसेज गलत है। साथ ही फैक्ट चेक ने बताया है कि इस मैसेज में क्या दावा किया जा रहा था कि NEP के तहत दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। इसके बाद पीआईबी पैक चेक ने बताया कि यह दावा फर्जी है। इसको आगे विस्तार से बताते हुए विभाग ने बताया कि नई शिक्षा नीति में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं है।  

FxhKPVCwG1 2ztyS4eFDLGdpKnB972O0MM3W3fYY3gOnLrH9hPOoOBlsW6 2BpfMZbIaK qiOKTHhzD O9 E5pfh5Hn3iE85bUj31mTNECuUPWEGPdxQNjQw2CNhT

अपनी इंफॉर्मेशन शेयर करने के बाद विभाग द्वारा लोगों से यह भी अपील की गई है कि कृपया यह मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें। फैक्ट चेक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसके ऊपर इसे फर्जी बताया गया है और बताया गया है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त नहीं होंगी।

इस प्रकार आप सोशल मीडिया पर चलने वाली झूठी अफवाहों के चक्कर में ना आए। यदि आपको किसी भी सूचना के संबंध में कोई शक है कि यह सूचना सही है या गलत तो आप भी PIB Fact Check के ट्विटर पेज पर जाकर अपनी समस्या पूछ सकते हैं। इस के बाद ट्विटर द्वारा आपकी समस्या को जांचा जाएगा और यह बताया जाएगा कि जो न्यूज़ आपके पास आई है वह कितनी सच है और उसमें कितनी मिलावट है।  

JSSC 74000 Vacancy: इस साल 74,000 भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

SSCNR

New Education Policy कब लागू की गयी थी ?

29 July 2020 में भारत में नई शिक्षा नीति New Education Policy को लागू किया गया था ।

NEP का मुख्य लक्ष्य क्या है ?

NEP का मुख्य उद्देश्य 100% युवा और वयस्क साक्षरता प्राप्त करना है। शिक्षा नीति में किये गये सभी सुधार इस लक्ष्य को पूरा करने में योगदान देंगे।

NEP लागू होने के बाद देश की GDP का कितना प्रतिशत शिक्षा पर खर्च होगा ?

एनईपी के लागू होने के बाद हमारे देश की जीडीपी का 6% शिक्षा के लिए होगा। पहले की शिक्षा नीति के मुताबिक, देश की जीडीपी का केवल 1.7% हिस्सा शिक्षा के लिए आरक्षित था।

क्या New Education Policy के अंतर्गत 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी ?

भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB Fact Check ) द्वारा छानबीन करने के बाद यह नतीजा निकाला गया कि 10th Board Exam को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही थी वह पूरी तरह से Fake है।

Leave a Comment