NMMS Result 2023 List Out: लाभार्थी छात्रों को मिलेगी 12000 की छात्रवृति, NMMS 2023 सभी राज्यों का रिजल्ट यहाँ से देखे

NMMS Result 2023| NMMS Result 2022-23 – State-wise NMMS result| nmms result 2023 8th class| nmms result 2023 up | NMMS 2023 result date | NMMS Cut Off 2023 | NMMS Result 2023 State Wise Link | National Means cum Merit Scholarship Exam Result 2023 | NMMS Scorecard 2023

NMMS Result 2023 List: National Means cum Merit Scholarship (NMMS) 2023 के अंतर्गत राज्यों में परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है. जिसके बाद अब छात्रों को NMMS Result 2023 List की प्रतीक्षा है. आपको बता दें कि यह एक छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत हर साल Department of School Education & Literacy के द्वारा 100000 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

अगर आपने भी NMMS Scholarship Yojanaके अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा, तो आप हमारा यह लेख पूरा पढ़ें. यहाँ हमने National Means Cum Merit Scholarship 2023 के अंतर्गत आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट की चर्चा करी है. यहां हम आपको NMMS रिजल्ट डाउनलोड करने की विधि भी बताएंगे. साथ ही State wise NMMS Result 2023 Link भी आपको प्रदान करेंगे.

NMMS Result 2023

NMMS Scholarship 2023: हर साल ₹12000 की छात्रवृत्ति

Department of School Education & Literacy के द्वारा कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों हर साल ₹12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. जिसके लिए विभिन्न राज्यों के SCERT और DOE के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है. विभिन्न राज्यों द्वारा इस छात्रवृत्ति के लिए अपने राज्यों में परीक्षाएं संपन्न हो चुके हैं. अब छात्र अपने शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना डाउनलोड कर सकते हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 100000 छात्रों को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है.

जो भी छात्र इस NMMS Exam में पास हो जाते हैं उन छात्रों को हर महीने ₹1000 की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. ताकि वे अपनी आर्थिक समस्या की परवाह किए बिना अपने शिक्षा पूरी कर ले. सरकार ने विभिन्न राज्यों के लिए छात्रों का कुछ कोटा निर्धारित कर रखा है. जहां पर प्रत्येक राज्य से इतने ही छात्रों को चुना जाएगा जितने विभाग में पहले से लिख रखे हैं. उनके लिए आयोजित हुई परीक्षा में OMR आधारित परीक्षा होगी. जिस पर छात्रों को चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करना है.

PFMS Scholarship 2023-24: PFMS स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेट्स घर बैठे चेक करें, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

BOB Personal Loan 2023: पाएं 50,000 का पर्सनल लोन तुरंत- घर बैठे लोन पाएं

How to check NMMS Result 2023?

प्रत्येक राज्य के SCERT के द्वारा अपने अनुसार छात्रों का NMMS Result वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद जब सभी राज्यों द्वारा अपने-अपने रिजल्ट अपलोड कर दिए जाएंगे उसके बाद डिपार्टमेंट के माध्यम से चयनित छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम जानी शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी कुछ राज्यों के शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर National Means Cum Merit Scholarship के अंतर्गत आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट अपलोड कर दिए गए है. हालांकि अब भी बहुत सारे राज्यों द्वारा छात्रों के रिजल्ट जारी करना बाकी है. हम आपको अगले भाग में बताएंगे कि आप कैसे स्टेप बाय स्टेप तरीके से राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट से National Means Cum Merit Scholarship Result Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा.

States/ Union TerritoriesStatus
Assammadhyamik.assam.gov.in
Andhra Pradeshbse.ap.gov.in
Odishahttps://ntse.scertodisha.nic.in/NMMS/nmmslink.aspx
New Delhihttp://www.edudel.nic.in/mis/misadmin/DoeNewPublicCircular.htm
Himachal Pradeshhttp://himachalservices.nic.in/scert/en-IN/nmms.html
Keralahttp://nmmse.kerala.gov.in/index.php/results
Meghalayahttp://megeducation.gov.in/dert/results.html
Uttarakhandhttp://scert.uk.gov.in/
Madhya Pradeshhttp://educationportal.mp.gov.in/SchoolPortal/Public/Default.aspx
Jammu & Kashmirjkbose.nic.in
NMMS Chandigarhsiechd.nic.in
Chhattisgarhscert.cg.gov.in
Telanganahttps://www.bse.telangana.gov.in/
Karnatakasslc.karnataka.gov.in
Punjabhttp://ssapunjab.org/scert/circulars_scert.html
Rajasthaneducation.rajasthan.gov.in
Maharashtrahttps://www.mscepune.in/
Uttar Pradeshhttp://www.examregulatoryauthorityup.in/Notice.aspx
HaryanaClick Here
Andhra PradeshClick Here
Biharscert.bihar.gov.in
Jharkhandhttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
Dadar and Nagar Havelihttp://dnh.nic.in/Departments/Education.aspx
West Bengalhttps://scholarships.wbsed.gov.in/
LakshadweepClick Here
ManipurClick Here
GujaratDownload here
Andaman & Nicobar IslandsClick Here
Nagalandhttps://scert.nagaland.gov.in/
Mizoramhttps://scert.mizoram.gov.in/
Puducherryhttps://schooledn.py.gov.in/index.html
Tamil Naduhttp://www.dge.tn.gov.in/index.html
Tripurahttp://scerttripura.org/
Daman & Diuhttps://daman.nic.in/education.aspx
Sikkimhttp://sikkimhrdd.org/
Goahttp://scert.goa.gov.in/?page_id=346

Download NMMS Result 2023

जिन राज्यों में NMMS Scholarship के लिए परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं वे सभी छात्र अपने राज्यों की वेबसाइट पर संपर्क करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यह रिजल्ट आपको ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगा. केवल आपके पास इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए. NMMS Download Result करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की SCERT /DOE की वेबसाइट पर जाएं. 
image 18
  • इसके बाद आपको ऊपर दिखाया गए चित्र के अनुसार एक नई वेबसाइट दिखेगी. जहां आपको Result का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
  •  यहां आपको NMMS result link पर क्लिक करना होगा
image 17
  • यहां आपको ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नया पेज दिखेगा. जहां आप अपने व्यक्तिगत जानकारी लिखें.
  •  सबसे पहले अपना रोल नंबर लिखिए. आपका रोल नंबर आपके NMMS Admit Card पर भी लिखा होगा.
  •  इसके बाद जिस दिन आपकी परीक्षा हुई थी उस दिन का चयन करें.
  •  आखिर में स्क्रीन पर दिखाया गया captcha code लिख दे.

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सरकार द्वारा आयोजित NMMS Exam Result 2023 आ जाएगा. डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. इसके बाद आप नजदीकी साइबर कैफे से इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

NMMS Result- पिछले साल का रिजल्ट चेक करें

StatesResult links
KarnatakaClick here
ManipurCheck here
KeralaCheck here
West BengalCheck here
SikkimCheck here
KarnatakaCheck here
KeralaCheck here
Himachal PradeshCheck here

FAQs

How to Download NMMS Exam Result 2023?

You have to visit the official website of SCERT of your state where you will get a link for download NMMS result 2023. Here you have to enter you details such as Roll number, exam date and submit your details. After That you can view your NMMS result on your screen.

How Many Candidates will get Scholarship under NMMS?

Department of School Education & Literacy will select total 1,00,000 students from all over india to provide NMMS scholarship 2023.

SSCNR

Leave a Comment