PM Kisan FTO Status Problem solve: PM Kisan लाभार्थी स्टेटस में FTO Pending Problem को ऐसे ठीक करें

PM Kisan FTO Status Problem solve: सभी किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PM Kisan Beneficiary list  चेक कर सकते हैं, जिसमें आपको अपना नाम और लाभार्थी नाम के साथ-साथ अन्य दूसरी जानकारियां भी देखने को मिलती है. इनमें जिन भी किसानों का नाम होता है उन्हें अगली किस्त का पैसा मिलता है. लेकिन बहुत सारे किसानों को PM Beneficiary List में FTO pending का Status show हो रहा है. जिससे किसानों को समस्या आ रही है. आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त का पैसा फरवरी महीने में ट्रांसफर किया है. अब लाभार्थियों को 14वीं किसका इंतजार है. अगर आप भी PM Kisan  के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम यहां पर आपको FTO pending status से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे. और बताएंगे कि FTO Pending Status को कैसे सही करें.इसके लिए आप हमारा लेख अंत तक पढ़े.

PM Kisan Beneficiary Status: FTO Pending 

केंद्र सरकार देश के सभी किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम से जाना जाता है. जिसके अंतर्गत हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक खाते में ₹2000 की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस प्रकार 1 साल में कुल 3 बार 4 महीने के अंतराल पर सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. जिससे किसान अपनी खेती से पहले उससे संबंधित बीज, उपकरण, खाद, कीटनाशक इत्यादि खरीद ले.  ताकि समय पर किसान अपनी खेती के लिए बुवाई कर सकें. लेकिन इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो सरकार द्वारा संचालित PM Kisan के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते हैं. इसके लिए सरकार प्रत्येक किस्त का लाभ जिन भी किसानों को मिलता है उनकी लाभार्थी सूची जारी कर देती है. लेकिन यदि Beneficiary Status के अंतर्गत किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आपको पैसा मिलने में समस्या आ सकती. बहुत सारे किसान भाइयों को PM Kisan FTO Pending Status दिखाई दे रहा है. जिसका अर्थ है कि आपके नाम से संचालित बैंक खाते का IFSC code और Bank Account अभी तक पोर्टल पर verify नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से आपको fto pending की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

PM Kisan FTO Status Problem solve

कटाई की मशीनों पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

किसानों पर सरकार मेहरबान! 90 % सब्सिड़ी पर Solar Pump + 50% Subsidy पर Drone

FTO Status Pending Problem Solve 

यहां हम आपको step by step तरीके से FTO Status Pending in PM Kisan Beneficiary Status 2023 को सही करना सिखाएंगे. इसके लिए आपको पहले यह चेक करना होगा कि आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभार्थी स्टेटस किस प्रकार दिखाई दे रहा है. यदि उसमें आपका FTO Status सही लिखा हुआ है तो आपको इसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन यदि आपका FTO Status Pending दिखा रहा है तो आप नीचे दिए गए तरीके से इसको सही कर सकते.

Check PM Beneficiary Status

image 15
  • यहां आपको पर चित्र में दिखाए गए अनुसार सबसे पहले अपना mobile number होली खेले और इसके बाद captcha code लिख रहे.
  • वेबसाइट द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर otp मैसेज भेजा जाएगा इसे आपको screen पर लिखना है.
  • इसके पश्चात आपकी वेबसाइट पर PM Kisan Beneficiary Status खुल जाएगा आपको आपकी सारी जानकारियां देखने को मिल जाएगी. 

आपको अपना FTO Status यहीं पर देखने को मिल जाएगा. यदि आपका FTO Status pending दिखाई दे रहा है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.

Solve FTO Status Pending in PM Kisan 

इस समस्या का समाधान करने के लिए PM Kisan portal पर अपना eKYC करना होगा. जिसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें:

  •  ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर चले जाएं
  •  उसके बाद आपको EKYC के लिंक पर क्लिक करना होगा 
image 14
  • अब आप ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
  •  यहां आपको सबसे पहले अपना aadhar number लिखना होगा और इसके बाद search के लिंक पर क्लिक करना है
  • आपके मोबाइल नंबर पर otp मैसेज आएगा इसे आपको वेबसाइट पर लिखना है

 इस प्रकार अंत में सारी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर eKYC पूरी होने का मैसेज आ जाएगा. जिसके कुछ दिनों बाद आप अपना लाभार्थी स्टेटस चेक कर सकते हैं. जिसमें आपको FTO Pending status की समस्या नहीं दिखाई देगी.

CBSE ने जारी किया CBSE Board Timetable 2024 ऐसे डाउनलोड करें

जल्दी करें! यह बैंक दे रहा 50 हज़ार से 40 लाख रुपए का पर्सनल लोन तुरंत, ब्याज़ दर बेहद कम

SSCNR

Leave a Comment