PWNSAT Scholarship Test 2023: फिजिक्स वाला इन छात्रों को दे रहा है बंपर छात्रवृत्ति, जानें पूरी डिटेल

PWNSAT Scholarship Test 2023: फिजिक्सवाला का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। या एक ऐसी संस्था है जो कई तरह की तैयारियां कराती है। इस संस्था में लाखों की संख्या में बच्चे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाई करते हैं। एक बार फिर फिजिक्सवाला देशभर में छाया हुआ है। देश की अग्रणी यूनिकॉर्न एंड टेक संस्थान पी डब्ल्यू (PWNSAT) कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के ड्रॉपर्स छात्रों को अपनी योग्यता पर रखने के लिए फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कॉम एडमिशन टेस्ट लॉन्च किया है। या पूरी तरह से फ्री परीक्षा रखी गई है जिसे छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं।

आपको बता दें कि फिजिक्स वाला के CEO अंकित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि PWNSAT में प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को 200 करोड़ रुपए की मेगा स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए देशभर में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को फिजिक्स वाला सेंटर, वेबसाइट या ऐप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। या परीक्षा संस्थान के सभी परीक्षा केंद्रों पर 1, 8,15 अक्टूबर 2023 रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक घर बैठे अपने शहर से ही ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षा दे सकते हैं।

PWNSAT Scholarship Test 2023
PWNSAT Scholarship Test 2023

JEECUP Admit Card 2023: पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RBL Bank Personal Loan : घर बैठे लें 20 लाख तक का पर्सनल लोन

PWNSAT Scholarship Test 2023

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (PWNSAT) में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के ड्रॉपर्स 10 लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य है। जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्रों को अपने स्कूल के आधार पर अपनी योग्यता व नेशनल बैंक का पता लग सकेगा। इसमें प्रत्येक कक्षा में सिलेबस के अनुसार NCERT आधारित 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे यह पेपर कुल 160 अंकों का होगा।

PWNSAT Scholarship Test 2023 में कितना मिलेगा नगद पुरस्कार

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (PWNSAT) का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के टैलेंट को बाहर लाना है। कक्षा आठवीं नौवीं और दसवीं के छात्रों को इस परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त करने पर 1 लाख रुपए तक का नगद पुरस्कार, रैंक 2 लाने पर छात्रों को 75000 रुपए, रैंक 3 लाने पर 50000 रुपए तथा रैंक 4 लाने पर 35000 रुपए तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

PWNSAT Scholarship Test 2023 में मिलेगा इन लोगों को मौका

आपको बता दें कि फिजिक्स वाला संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर अलख पांडे के अनुसार, भारत के 101 में यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला विद्यापीठ देश के लाखों छात्रों के लिए UPSC, गेट, CAT, CA, SSC, CDS, Railway, बैंकिंग, CTET शहीद जेईईमेन एडवांस, NEET UG सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नंबर वन प्लेटफार्म बनकर उभरा है। PW के देश में 60 सेंटर है जहां ऑनलाइन और हाइब्रिड कोचिंग दी जाती है।

Low Cibil Score: खराब सिबिल स्कोर पर पाएं 2 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

7th Pay Commission : सरकार ने बढ़ाया DA [4 फीसद वृद्धि], एरियर का 3 किस्तों में भुगतान, सैलरी में बढ़ेगी राशि
SSCNR

Leave a Comment