Rs 75 Coin: आज होगा 75 रुपये का सिक्का जारी? वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

Rs 75 Coin: 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ₹75 का सिक्का जारी करेंगे. आपको बता दें कि यह एक Special Coin है जिसे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में Launch किया जाएगा. इस सिक्के पर कई सारे विशेष प्रतीक बनाए जाएंगे. जिसमें अशोक चिन्ह, सत्यमेव जयते, नए संसद भवन की तस्वीर इत्यादि को उकेरा गया है. आपको बता देंगे इस साल आजादी को 75 वर्ष हो चुके हैं. ऐसे में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में भी भारत सरकार ₹75 का सिक्का जारी कर रही है. आज के इस लेख में हम आपको इस नए ₹75 के सिक्के के बारे में जानकारी देंगे. साथ में ₹75 के सिक्के का उपयोग इत्यादि पर भी चर्चा करेंगे.

75रु नया सिक्का

जारी होगा ₹75 का सिक्का

देश की आजादी को 75 वर्ष हो चुके हैं. भारत में इसे अमृत काल के रूप में भी मनाया जा रहा है. इसके साथ ही 28 मई 2023 को भारत को नया संसद भवन भी मिलने जा रहा है. इस उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ₹75 का नया सिक्का जारी किया जाएगा. हालांकि यह एक Special Coin होता है. जो बाजार में खरीद-फरोख्त करने के लिए नहीं बनाया जाता. इसी प्रकार के बहुत सारे सिक्के जैसे ₹100 का सिक्का, ₹150 का सिक्का इत्यादि सरकार समय-समय पर जारी करती रहती है. इस प्रकार के सिक्के विशेष उपलक्ष पर जारी किए जाते हैं. ताकि उस का ऐतिहासिक महत्व समाज को बताया जा सके. ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि ₹75 का इस्तेमाल करके आप बाजार में सामान खरीद सकते हैं. तो ऐसा नहीं होगा. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ₹75 के नए सिक्के जारी होने की सूचना इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि ₹75 का सिक्का किस मटेरियल से बनाया जाएगा. 

इन Material से बना है ₹75 का सिक्का

वित्त मंत्रालय ने साथ में यह भी बताया है कि ₹75 का सिक्का बनाने के लिए किन धातुओं का प्रयोग किया गया है. आपको बता दें कि ₹75 का नया सिक्का चार धातुओं से मिलकर बनाया गया है. सबसे ज्यादा इस सिक्के में चांदी धातु का प्रयोग किया गया है. इसमें 50% चांदी है जबकि 40% तांबा है. इसके साथ ही इसमें 5% निकल और 5% जस्ते का प्रयोग किया गया है. इन हाथों से तैयार किया गया यह ₹75 का सिक्का 28 मई 2023 को नए संसद भवन में लांच किया जाएगा. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर लॉन्च किया जा रहा है. 

Features of ₹75 Coin

अगर ₹75 के सिक्कों की विशेषताओं की बात की जाए तो इसके अंतर्गत बहुत सारी खूबियों को शामिल किया गया है. जिनका विवरण इस प्रकार है:

सिक्के का आकार: ₹75 का नया सिक्का गोलाकार का होगा जिसका व्यास वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 44 mm होगा. 

सिक्के में धातु: वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए ₹75 के सिक्के में चार प्रकार की धातु शामिल है. जिसमें 50% चांदी की धातु का प्रयोग किया गया है. 40% तांबे का प्रयोग किया गया है. जबकि 5– 5% निकल और जस्ते का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार इस विशेष सिक्के को चार धातुओं से बनाकर तैयार किया गया है।

सिक्के में छपी हुई आकृतियां: अगर ₹75 के सिक्के की बात की जाए तो इसके ऊपर आगे की तरफ अशोक चिन्ह बना हुआ है जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है. इस के ठीक नीचे ₹75 भी लिखे हुए हैं. सिक्के के चारों तरफ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भारत रुपए तथा Indian Rupees लिखा हुआ है. सिक्के के पीछे की तरफ नए संसद भवन के परिसर की छवि होगी. 

विपक्ष ने किया विरोध

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कुल 20 राष्ट्रीय पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाने का विरोध किया है. नेताओं का कहना है कि नया संसद भवन बनाने की आवश्यकता नहीं थी. इसके बदले लोकतंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए था. विपक्ष ने कहा है कि सरकार ने संसदीय प्रणाली को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. ऐसे में नया संसद भवन बनाने से संसद को मजबूत नहीं किया जा सकता. 

SSCNR

Leave a Comment