RTE First Lottery जारी, तुरंत देखें लिस्ट, अब विद्यालय में होगी प्रवेश प्रक्रिया

RTE First Lottery: राइट टू एजुकेशन right to education  के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हाथरस में हाल ही में आरटीई RTE की पहली लॉटरी (RTE First Lottery Released) जारी की गई। जानकारी के लिए बता दें राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल में 25% तक की सीट आरक्षित की जाती है। इन सीटों पर दाखिले के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हैं वआवेदन स्वीकारे जाने के पश्चात स्कूल द्वारा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों के नाम निकाले जाते हैं और जिन बच्चों के नाम इस लॉटरी (RTE First Lottery) में निकाले जाते हैं वह बच्चे स्कूल में जाकर दाखिले के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RTE First Lottery लिस्ट जारी

आरटीई RTE के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में निशुल्क पढ़ने का मौका उपलब्ध कराया जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश  के हाथरस में आरटीई के अंतर्गत छात्रों के आवेदन स्वीकारे गए थे और आवेदन स्वीकारने की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात लॉटरी की पहली सूची (RTE First Lottery) जारी कर दी गई है। पहली सूची के अंतर्गत 1617 विद्यार्थियों को स्कूल आंबटित किए गए हैं । इन 1617 विद्यार्थियों को अब प्रवेश प्राप्त करने के लिए चुने गए विद्यालयों से संपर्क करना होगा और दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

क्या होता है RTE Lottery System

जैसा कि हम सब जानते हैं Right to education RTE के अंतर्गत शिक्षा के समान अधिकार को लक्ष्य बनाकर गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूल में दाखिले की व्यवस्था की जा रही है। पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को इस सुविधा के माध्यम से निशुल्क रूप से प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए प्रत्येक प्राइवेट स्कूल 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रखता है । हालांकि आवेदन करने वाले विद्यार्थी लाखों में होते हैं और सीट केवल कुछ हजारों में होती है। ऐसे में स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त होने के पश्चात आवेदनों की छँटाई की जाती है और और त्रुटि पूर्ण आवेदनों को खारिज कर दिया जाता है। इसके पश्चात छात्रों के नाम की एक पर्ची बनाई जाती है और RTE Lottery System के माध्यम से प्रत्येक स्कूल इन छात्रों का सिलेक्शन करता है। चयनित हुए छात्रों को चुनिंदा स्कूलों में जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।

6 मार्च तक दाखिला की प्रक्रिया करें पूरी

वे सभी छात्र जिनका नाम इस लॉटरी में आ चुका है वह 6 मार्च 2024 तक स्कूल में जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्रों के पास में दाखिले से संबंधित सारे ओरिजिनल दस्तावेज होने आवश्यक है। इसके अलावा सभी दस्तावेजों की एक-एक जेरोक्स कॉपी होनी भी आवश्यक है। 6 मार्च 2024 तक अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए स्कूल फाइनल कर उस स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। यदि अभिभावक ऐसा करने में चूक जाते हैं तो उनके बच्चों की सीट दूसरे राउंड के लिए आरक्षित कर दी जाएगी और बच्चों का एडमिशन उस स्कूल में नहीं हो पाएगा। इसीलिए अभिभावकों से निवेदन है की पहली सूची में नाम आ जाने के पश्चात 6 मार्च 2024 तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लें।

MSP News: MSP में हुई वृद्धि, MSP पर 10 मार्च से गेहूं की खरीद, मिलेगा एक्स्ट्रा बोनस

जारी हुई PM KISAN Nidhi 16th Kist 2024 !! 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ, अभी चेक करें अपना नाम !!

जल्द शुरू होंगे 2 ,3 और 4 राउंड के आवेदन

राइट टू एजुकेशन RTE के अंतर्गत पहली सूची के नाम जारी हो चुके हैं और अब दूसरी राउंड में आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से 30 मार्च के बीच प्रारंभ की जाएगी ,जिसके अंतर्गत 8 अप्रैल को दूसरी सूची के नाम डिक्लेअर किए जाएंगे। दूसरी सूची आने के पश्चात तीसरे राउंड तथा चौथे राउंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरटीई के अंतर्गत 25% तक की सीट पर दाखिले के लिए कुल चार राउंड में लॉटरी के लिए आवेदन स्वीकार जाते हैं और गरीब और कमज़ोर वर्ग के बच्चों को स्कूल में निशुल्क दाखिला मिलता है।

3190 बच्चे को आंबटित नही हुई कोई सीट

आंकड़ों की माने तो हाथरस में आरटीई RTE Portal पर कुल 5021 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें त्रुटियों की वजह से 213 आवेदन खारिज़ कर दिए गए। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा अन्य 11 आवेदन गलतियों की वजह से खारिज कर दिए गए । इसके पश्चात पहली लिस्ट के अंतर्गत लॉटरी के माध्यम से 1617 बच्चों को स्कूल में सीट आंबटित की गई और अब तक 3190 बच्चे सीट आंबटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Board Exam Mistake 2024: बोर्ड परीक्षा में भूलकर भी ना करें यह गलतियां

SBI PO Notification 2024 : Check Application Form, Eligibility, Exam Date, @sbi.co.in

निष्कर्ष: RTE First Lottery

इस प्रकार उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरटीई RTE की RTE First Lottery के अंतर्गत 1617 बच्चों के नाम जारी कर दिए गए हैं और अब पहली लिस्ट में जगह बना चुके बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा । स्कूलों द्वारा दाखिले के लिए 6 मार्च 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इस प्रकार RTE First Lottery में चयनित इन 1617 बच्चों को 6 मार्च 2024 से पहले चुने गए स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

sscnr

Leave a Comment