Sahara Refund Form 2024: अभी होगा सारा पैसा वापिस, बस भर दे ये फॉर्म

Sahara Refund Form: क्या आपने भी सहारा कंपनी के अंदर अपना पैसा निवेश कर रखा है. ऐसे कई सारे नागरिक हैं जिन्होंने अपना पैसा सहारा कंपनी के अंदर निवेश कर रखा है. लेकिन निवेश के बाद से ही इनका पैसा भी तक मिल नहीं पाया है. ऐसे में इन निवेशकों को भारत के न्यायालय ने एक नई खुशखबरी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसमें SEBI सहारा कंपनी account के अंतर्गत जमा हुए लगभग 5000 करोड रुपए निवेशकों को वापस किए जाएंगे.

यदि आपका पैसा भी इस कंपनी के अंदर फंसा हुआ है. तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना पैसा निकालने के लिए SEBI से आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के अंतर्गत प्रदान करी है. इसलिए आप यह लेख पूरा जरूर पढ़ें.

Sahara Refund Form 2024

एक जमाने में देश की जानी मानी कंपनी के नाम से सहारा बहुत मशहूर कंपनी हुआ करती थी. लेकिन कंपनी द्वारा अपने निवेशकों के साथ किए जाने वाले फ्रॉड के कारण आज यह कंपनी बंद हो चुकी है. ऐसे में आंकड़ों के अनुसार लगभग 10 करोड़ ऐसे निवेशकों का पैसा इस ने फंसा हुआ है जो अपनी जमा पूंजी से पैसा बचाकर यहां पर इस कंपनी में लगाते थे. लेकिन अचानक ही सभी का पैसा एकदम से कंपनी के पास बंद हो गया. और यह पैसा SEBI Sahara Refund Account के अंतर्गत अभी भी जमा है.

इन्हीं निदेशकों में से एक निवेशक ने अपना पैसा निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर फैसला सुनाते हुए पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि निवेशको का जितना भी पैसा SEBI Sahara Refund Account के अंतर्गत जमा है वह सभी अगले 9 महीनों में निवेशकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए आपको SEBI द्वारा पैसा वापस करने की प्रक्रिया के लिए निकाला गया Refund Form भी फिल करना होगा.

Sahara Refund Form 2023
Sahara Refund Form 2024

Low Cibil Score Personal Loan: 60000 रुपए तक का Personal Loan मिलेगा तुरंत बिना Proof

PM Mudra Loan Yojana: 10 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से दे रही है सरकार, जान लीजिए इस शानदार स्कीम को

5000 करोड़ रुपए की राशि निवेशकों को मिलेगी

SEBI के पास सहारा की कुल कंपनियों का लगभग 24000 करोड रुपए जमा है. जिसमें से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से 5000 करोड रुपए की राशि केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित की जाएगी. किस प्रकार लगभग 10 करोड निवेशकों को लाभ होगा. उन्हें उनका लगाया हुआ पैसा वापस बैंक खाते में मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. SEBI ने निवेशकों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. आप भी अपनी शिकायत दर्ज करा कर यह पैसा प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Sahara CRC Form for Refund

निवेशक अपना पैसा SEBI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को भर कर पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सहारा इंडिया रिफंड फॉर्म 2024 को भरना होगा. आप यह फॉर्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से पढ़ सकते हैं. इसके पश्चात आपको संबंधित विभाग में यह फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसमें आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी. जैसे ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा उसके बाद उसकी जांच हो जाने के पश्चात आपकी शिकायत को दर्ज कर लिया जाएगा. इसी शिकायत के आधार पर आपके बैंक खाते में आपका निवेश का फसा हुआ पैसा वापस कर दिया जाएगा.

Documents for Sahara India Refund Form

रिफंड का फॉर्म भरने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.

  • निवेशक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आपकी ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट के आकार का फोटो दिखाओ
  • सहारा इंडिया में पैसा इन्वेस्ट करने की रसीद
  • सहारा इंडिया कंपनी द्वारा दिया गया कूपन कोड
  •  निवेशक के बैंक खाते की डिटेल.

How to submit Sahara India Refund Form

आप SEBI की आधिकारिक वेबसाइट से पैसा रिफंड करने का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद इस form के अंदर अपनी सभी जानकारियां लिखें. अब आपको ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपने आवेदन फॉर्म के साथ लगानी है. इसके पश्चात आप इस फॉर्म को निम्नलिखित एड्रेस पर पोस्ट कर दीजिए.

Shri Vijay Kumar IAS Additional Secretary & Central Registrar Of Cooperative Societies

Room No :122

(Office Of CRCS : Room No 26B )

Department Of Agriculture, Cooperation & Farmers Walfare Ministry Of Agriculture & Farmers Welfare, Krishi Bhawan,

New Delhi PIN 110001

यदि आपको रिफंड का फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है या इसके संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल नंबर ( 011-233811035) पर कांटेक्ट करके अपने आवेदन की डिटेल्स और स्टेटस जान सकते हैं. इस प्रकार जल्दी ही सभी निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया द्वारा उनके बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा. 

TATA TCS Online Work From Home: TCS दे रहा है घर बैठे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम नौकरी करने का मौका

Best Online Loan Mobile Applications for loans: यहाँ मिलेगा Instant Loan

SSCNR

Leave a Comment