SBI YONO App : SBI ने लॉन्च किया YONO App का अपडेट वर्जन, ग्राहकों को मिली ये सुविधा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है जिसमें SBI ने अपने YONO ऐप का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें अब ग्राहकों को और भी आसान तरीके से पैसे भेजना और निकालना आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि SBI बैंक में अपने YONO ऐप का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है जिसके जरिए अब आप और भी आसान तरीके से डायरेक्ट पेमेंट कर सकेंगे। SBI Bank ने UPI Payment मोड में कई फीचर जुड़े हैं जिससे कहीं भी पैसा भेजना और भी आसान हो गया है इसके अलावा अब SBI के ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से बिना कार्ड कैश निकाल सकेंगे। बताया जा रहा है कि पहले यह सुविधा केवल एसबीआई के एटीएम पर उपलब्ध थी लेकिन अब यह सुविधा SBI के YONO ऐप (YONO App) पर भी उपलब्ध हो गई है।

Tax Saving Tips : 1 रुपए दान देकर बचाएं 2.5 लाख, जानें यह टिप्स

PhonePe Se Online Loan Kaise Le: घर बैठे ₹50000 का पर्सनल लोन, पाएं मात्र 5 मिनट में यहां से करें आवेदन

SBI YONO App ने ग्राहकों को दी यह सुविधा

एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने 68 वें बैंक दिवस पर अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसा निकालने की सुविधा दी है। SBI ग्राहकों के लिए ICCW की फैसिलिटी लॉन्च की है। अब एसबीआई के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से बिना कार्ड का इस्तेमाल किए कैश निकाल सकते हैं इसके लिए वह बैंक का UPI QR कैश फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

SBI YONO App से जुड़े कई फीचर्स

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, अब YONO ऐप का नाम YONO for Every Indian हो गया है। अब YONO App पर किसी भी बैंक के ग्राहक स्कैन एंड पे, पे बाय कांटेक्ट, रिक्वेस्ट मनी समेत UPI के तमाम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए अब ग्राहक बिना किसी थर्ड पार्टी के ऐप में एक ही जगह से पैसे भेज और पा सकते हैं।

Google Pay Personal Loan : 10 मिनट में 1 लाख तक का पाएं लोन, ऐसे करें आवेदन

[OUT] बिहार केजीबीवी परिणाम 2023 लिंक Download Merit List @bepcniyojan.in

SBI YONO App से 6 करोड लोगों को हुआ फायदा

एसबीआई ने योनो ऐप की शुरुआत साल 2017 में की थी जिसके मुताबिक अब देश के 6 करोड लोग YONO App का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप के पेमेंट मोड में बदलाव करने से इन सभी लोगों को काफी फायदा हुआ है। कार्डलेस कैश फीचर से लोगों के साथ कार्ड खो जाने या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का खतरा कम हो गया है। इसके साथ पिछले साल करीब 78.60 लाख लोगों ने YONO ऐप के जरिए डिजिटली सेविंग अकाउंट खोले हैं।

रिवाइज योनो एप फाइनेंशियल सर्विसेज की एक डिटेल चेक प्रदान करता है। जो कस्टमर्स को ओवरऑल बैंक इन अनुभव प्रदान करता है। वे आसानी से अपने खातों को मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ ट्रांजैक्शन और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट के अवसरों का पता लगा सकते हैं।

SSCNR

Leave a Comment