“Scholarships Without IELTS 2023-2024” IELTS के बिना अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति

Scholarships Without IELTS 2023-2024: यदि आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप international english language testing system  IELTS की एग्जाम को उत्तीर्ण करें । जैसा कि हम जानते हैं इंग्लिश दुनिया की सबसे लोकप्रिय और चलन की भाषा है।  हर देश में यह भाषा काम कर जाती है इसीलिए इंटरनेशनल लेवल पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को international english language testing system देनी पड़ती है। परंतु जैसा कि हम सब जानते हैं IELTS Exam बहुत महंगी होती है और काफी कठिन भी होती है तो यदि ऐसा कुछ हो जाए कि आप बिना IELTS की परीक्षा दिए International Scholarship पा सके तो उससे बेहतर क्या होगा।

 जी हां आज का यह लेख “Scholarships Without IELTS 2023-2024” हम इसी विषय में लेकर आए हैं हम अपने इस लेख में आपको ऐसे शीर्ष तीन यूनिवर्सिटी आप बताएंगे जहां पर आप बिना IELTS की परीक्षा के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

IELTS Exam में लागत

 आइए सबसे पहले जानते हैं IELTS Exam में लागत कितनी लगती है

IELTS Exam देने में लगभग $215 से $310 खर्च हो जाते हैं ।जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक देश में इसका खर्च अलग होता है परंतु कुल मिलाकर यह देखें तो IELTS Exam देना काफी महंगा पड़ता है और यह काफी कठिन भी होती है तो यह आवश्यक नहीं कि आप एक बार में ही इस परीक्षा को पास कर सके यदि आप IELTS Exam दिए बिना भी इंटरनेशनल डिग्री पाते हैं तो उसके लिए हम अपने लेख में आपको विभिन्न विकल्प बताने वाले हैं ।

Scholarships Without IELTS 2023-2024

आइए जानते हैं यह अन्य विकल्प कौन से हैं

Japanese MEXT 1 Scholarship

Japanese MEXT 1 Scholarship के लिए आपको किसी भी प्रकार की IELTS देने की कोई आवश्यकता नहीं है।  आप जापान सरकार की छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको IELTS Exam देने के लिए बाध्य नहीं किया जाता। आप जापान एंबेसी में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके अपना पैसा बचा सकते हैं और जापान जा कर पढ़ाई कर सकते हैं।

 270 +चीनी विश्वविद्यालय में चीनी सरकार की छात्रवृत्ति

 जी हां चीनी विश्वविद्यालयों ने हाल ही में 270 से अधिक चीनी विश्वविद्यालयों को इंटरनेशनल फैलोशिप और नौकरी देने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है इसलिए आपको IELTS Exam की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती। यह सारे चीन विश्वविद्यालय पूरी तरह से आप को Scholarship प्रदान करते हैं । यदि आप इन चीनी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो आपको IELTS Exam देनी जरूरी नहीं है ।

मलेशिया अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति (malaysia international scholarship)

मलेशिया के विश्वविद्यालय भी आपको एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराते हैं ।मलेशिया के विश्वविद्यालयों में आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा यहां पढ़ाई पूरी करने के लिए आपको IELTS Exam की आवश्यकता नहीं होती। 

यदि आप Malaysia MIS Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते हैं तोआप मलेशिया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके आर्ट्स, वाणिज्य ,कला, मानविकी ,सामाजिक विज्ञान चिकित्सा ,इंजीनियरिंग फार्मेसी इत्यादि में से 3 या उससे अधिक विषयों में पढ़ाई पूरी कर सकते हैं । और जरूरी बात यह कि इसके लिए आपको IELTS Exam देने की जरूरत नहीं होती।

sscnr

Leave a Comment