मौज से पार होगा बुढ़ापा; सीनियर सीटिजन्स को मिलेगा 8.2 फीसदी ब्याज, करें इस स्कीम में निवेश

भारतीय डाक द्वारा देशभर में Post Office Bank संचालित होते हैं. जिनके माध्यम से ग्रामीण लोगों को भी बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है. Indian post bank के अंतर्गत ऐसी बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं जिनमें आप भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. आज हम आपको खासतौर पर Senior citizen से संबंधित Post office yojana के बारे में बता रहे हैं. जिसके अंतर्गत यदि आप निवेश करते हैं तो आपको वृद्धावस्था में हर महीने एक बड़ी रकम pension के रूप में प्राप्त होगी.

ऐसे में अगर आप भी भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं (invest for future) तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको बताएंगे कि Post office investment scheme for senior citizen के माध्यम से आपको किस प्रकार वार्षिक 8.2% की दर से return प्राप्त होगा.

Senior Citizen Saving Scheme Account
Senior Citizen Saving Scheme Account

Senior Citizen Saving Scheme Account

भविष्य के लिए सेविंग करना हर व्यक्ति की इच्छा होती है. जिसका उपयोग करके आप भविष्य में वृद्धावस्था के समय अपनी जिंदगी आराम से बिता सकते हैं. ऐसे में भारतीय डाक बैंक द्वारा Senior Citizen Saving Scheme SCSS योजना संचालित की जा रही है जिसमें निवेश करने पर आवेदकों को 8.2 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है. इसके अतिरिक्त यहां पर निवेश करने के बाद यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपका सारा लाभ आपके nomine को प्राप्त होगा. ऐसे में यह एक बहुत लाभकारी योजना है.

इस योजना के तहत अधिकतम 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं जिस पर आप को वार्षिक ब्याज दर प्राप्त होगा. इसके साथ-साथ maturity पूरी हो जाने के पश्चात आपको आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा भी वापस कर दिया जाता है.

₹1000 से निवेश शुरू

इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु से अधिक के सीनियर सिटीजंस इस योजना के अंतर्गत भारतीय डाक बैंक में आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त नौकरी पेशा व्यक्ति 55 वर्ष की आयु से 60 वर्ष की आयु के बीच योजना में निवेश कर सकते हैं. निवेश करने के लिए आप को न्यूनतम ₹1000 की राशि जमा करनी होती है. जबकि आप अधिकतम ₹300000 तक निवेश कर सकते हैं. यहां पर आपको इनकम टैक्स विभाग के नियम 80c के अनुसार टैक्स पर भी छूट प्राप्त होती है.

इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए आपको 5 वर्ष तक के लिए निवेश करना होगा. यदि आप 5 वर्ष से पहले ही निवेश को वापस ले लेते हैं तो आपको कुछ राशि जुर्माने के रूप में जमा करनी पड़ सकती है. यदि किसी दुर्घटना में निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लाभ का सारा पैसा निवेशक के नॉमिनी को प्राप्त हो जाता है.

इस प्रकार small saving schemes के अंतर्गत इस योजना में सबसे ज्यादा 8.2 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है. 

SSCNR

Leave a Comment