The Kerala Story OTT 2023: ‘द केरल स्टोरी’ यहां से देख सकते मोबाइल पर

The Kerala Story OTT 2023:  जैसा कि हम सब जानते हैं द केरला स्टोरी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी बटोर ली थी । केरला स्टोरी केरला राज्य में होने वाले हिंदुओं के धर्मांतरण पर बनी फिल्म है जो बहुत ही सेंसिटिव मुद्दे पर बनाई गई हैं । इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही कई राजनेता इस मूवी के खिलाफ चले गए थे ।यहां तक कि बॉलीवुड भी इस मूवी के विपक्ष में खड़ा हो गया था । फिर भी यह फिल्म रिलीज की गई। 5 मई को यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसने ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते हुए भी कारोबार अच्छा किया था।

पूरे भारत में यह फिल्म लगभग हर शहर में रिलीज की गई। कई जगहों पर इस फिल्म को विरोध भी झेलना पड़ा परंतु फिर भी इस फिल्म ने अच्छा खासा कारोबार किया । कुल मिलाकर यह माना जा रहा था कि यह फिल्म हिंदुओं की आंखें खोलने वाली मूवी है जिसमें धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया गया है

The Kerala Story का हुआ था भारी विरोध

सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट कि यह Hindi Drama Film 2023 के हिट फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड लगभग तोड़ दिए हैं । हालांकि फिल्म में Love Jihad, ISIS और जातिवाद कन्वर्जन (racist conversion) दिखाए गए हैं जिसकी वजह से वेस्ट बंगाल में शुरुआत में यह मूवी बैन की गई थी । वहीं तमिलनाडु के कई सारे थिएटर ने इस मूवी को रिलीज करने से मना कर दिया था । भारत भर में कई सारी जगह पर इस मूवी का विरोध किया गया फिर भी यह मूवी रिलीज भी हुई और इसने अच्छा खासा कारोबार भी किया।

The Kerala Story OTT 2023

मूवी को काफी अच्छा प्रतिसाद मिलने के पश्चात अब डायरेक्ट इस मूवी को OTT पर बेचने की बात सोच रहे हैं । परंतु मूवी को OTT platform पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है। जैसा कि यह मूवी काफी सेंसेटिव मुद्दे पर बनी हुई है इसीलिए OTT platform इस मूवी को खरीदने से आनाकानी कर रही हैं । इसी बात पर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताया है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री इनके खिलाफ एक हो गई है जिसकी वजह से इस मूवी को The Kerala Story OTT 2023 पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा है ।

कुल मिलाकर इस सिनेमा में Casteism, Conversion, ISIS Love Jihad जैसे मुद्दे उठाए गए हैं जिस पर बात करने से बॉलीवुड तथा देश के राजनेता कतराते हैं । इसी की वजह से शायद ओटीटी पर इसे कोई खरीदार नहीं मिल रहा । सूत्रों की माने तो मेकर्स का कहना है कि केरला स्टोरी को बेचने के लिए कोई The Kerala Story OTT 2023 ही नहीं मिल रहा है हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परंतु बताया यही जा रहा है कि केरला स्टोरी को The Kerala Story OTT 2023 के लिए अब तक फेवरेबल रिस्पांस नहीं मिला है ।

The Kerala Story Download Link: डाउनलोड करें 480p, 720p,1080p, HD, 4k Online Watch

BOB Personal Loan Apply Online 2023: 5 मिनट में ₹10 लाख का लोन [Fastest Loan Approved]

The Kerala Story Director कह रहे बॉलीवुड कर रहा साजिश

Director Sudipto Sen से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि वह अभी भी एक अच्छे डील का इंतजार कर रहे हैं जिसके चलते मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाए। परंतु अब तक उन्हें ऐसा कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला है। डायरेक्टर से बात करते हुए तो उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरा इंडस्ट्री उनके खिलाफ इकट्ठी हो गई है क्योंकि उन्होंने एक ज्वलनशील मुद्दे पर ऐसी फिल्म बनाई ,डायरेक्टर सुदीप्तो का कहना है कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और मूवी ने काफी सारे रिकॉर्ड भी तोड़े हैं जिसके चलते काफी सारे बॉलीवुड अभिनेता केरला स्टोरी के इस सक्सेस से खुश नहीं है और वह इसीलिए केरल स्टोरी को OTT platform पर रिलीज नहीं होने दे रहे।

केरला स्टोरी की कहानी (Story of The Kerala Story) क्या है

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी Kerala Story शालिनी, नीमा, गीतांजलि नाम की हिंदू लड़कियों पर आधारित है जो नर्स बनने के लिए केरला के एक गांव कासरगोड में पढ़ने जाती है । वहां उनकी मुलाकात आसिफा नाम की मुस्लिम लड़की से होती है । यह मुस्लिम लड़की इन बाकी लड़कियों के धर्मांतरण का कारण बनती है और वह अन्य लड़कियों को isis के दलदल में धकेल देती हैं ।

इस पूरी फिल्म में लव जिहाद, जातिवाद ,धर्मांतरण तथा isis के कनेक्शन को दिखाया गया है। जिसकी वजह से यह फिल्म काफी सेंसिटिव बन गई है ज्वलनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म में एक लड़की द्वारा अन्य लड़कियों का ब्रेनवाश कर उन्हें धर्म बदलने के लिए उकसाने की बात दिखाई गई है जो कि आमतौर पर केरला में हो रहा है। इसी मुद्दे को डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म में दिखाया है जिसकी वजह से इस मूवी को बैन करने की मांग भी उठाई गई।

कहा जा रहा है कि यह तीन लड़कियों की कहानी असल में 32000 लड़कियों की कहानियां है जो केरल में धर्मांतरण का शिकार हो चुकी है । साथ ही साथ इन लड़कियों को isis द्वारा प्रताड़ित भी किया गया है। इस बात से नाराज कई बॉलीवुड दिग्गजों ने तथा कई राजनेताओं ने मूवी को बैन (ban the movie) करने की मांग भी की थी । परंतु फिर भी यह मूवी कई क्षेत्रों में रिलीज की गई और अब हाल ही में इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने की बात भी की जा रही है परंतू डायरेक्ट सुजीत सेन को फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिल रहा है ।

कुल मिलाकर देखना यह होगा कि जिस तरह The Kerala Story के बैन होने की मांग होने के बाद में भी इतने विरोध को चलते हुए मूवी ने काफी अच्छा कारोबार किया क्या यह The Kerala Story OTT platform भी हासिल कर पाएगी।

sscnr

Leave a Comment