UPPSC PCS J Result 2023 (Declared): यूपीपीएससी पीसीएस सिविल जज न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें सिलेक्शन लिस्ट डायरेक्ट

UPPSC PCS J Result 2023 (Declared): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन के पद के लिए गठित की गई मुख्य परीक्षा के परिणाम (UPPSC PCS J Result 2023) मंगलवार दिनांक 1 अगस्त 2023 को जारी कर दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह UPPSC PCS J Exam, मई 2023 में ली गई थी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (Uttar Pradesh Public Service Commission Judicial Service Civil Judge Junior Division) की इस परीक्षा में कुल 959 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं यह रिक्त पदों का लगभग 3 गुना माना जा रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज जूनियर (UP Public Service Commission Civil Judge Junior) के कुल 303 पदों पर नियुक्ति हेतु इस परीक्षा का गठन किया था जिसमें कुल 959 उम्मीदवार ने UPPSC PCS J Result 2023 में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

UPPSC PCS J Result 2023 Overview

Examउत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग
पदसिविल जज जूनियर
UPPSC PCS J Result 20231अगस्त 2023 (Link Active)
उत्तीर्ण उम्मीदवार959
आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.in

उत्तर प्रदेश सिविल जज जूनियर 2023 नियुक्ति (UP Civil Judge Junior 2023 Appointment)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने सिविल जज जूनियर की पद की भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन (UPPSC PCS J Official Notification) जारी किया था ,जिसके लिए कुल 303 पदों पर भर्ती की जानी थी । इन पदों पर नियुक्ति हेतु लोक सेवा आयोग (public service Commission) को ढेरों आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को ली गई ।

प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 23-24 और 25 मई 2023 को UPPSC PCS J Mains Exam 2023 का आयोजन किया गया। कुल 303 पदों के लिए लगभग 79,565 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें प्राथमिक परीक्षा में 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें से केवल 3102 अभ्यर्थी प्राथमिक परीक्षा में सफल हुए। इसके पश्चात प्राथमिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाया गया जिसमें 3102 अभ्यर्थियों में से केवल 959 अभ्यर्थी UPPSC PCS J Result 2023 में सफल हुए हैं, और UPPSC PCS J Selection list 2023 में अपना स्थान बनाये हैं।

Check UPPSC PCS J 2022 Mains Result Direct Link

Uttar Pradesh Public Service Commission द्वारा सिविल जज जूनियर (Civil Judge Junior) के पद पर हुई इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 4 केंद्र बनाए गए थे और प्रयागराज में 3 केंद्र बनाए गए थे। इन 7 केंद्रों पर सफलतापूर्वक इस परीक्षा का गठन किया गया। हाल ही में इस परीक्षा के परिणाम (UPPSC PCS J Mains Result 2023) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वह सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना UPPSC PCS J Result 2023 देख सकते हैं।

Uttar Pradesh Public Service Commission PCSJ के पद पर नियुक्ति निम्न प्रकार से की जाएगी

वर्गनियुक्ति
जनरल123
SC63
ST6
EWS30
पूर्व सैनिक15
DFF6
महिला60
PWD12
OBC81

Selection Process: सिविल जज की चयन प्रक्रिया

uppsc.up.nic.in, UPPSC PCS J Mains Result 2023: जैसा कि हमने आपको बताया Uttar Pradesh Public Service Commission Civil Judge Junior की नियुक्ति के लिए सबसे पहले प्राथमिक परीक्षा गठित की गई थी। वह सभी उम्मीदवार जो preliminary examination में उत्तीर्ण हुए थे उनके लिए main exam का गठन किया गया था। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण (UPPSC PCS J Result 2023) होने वाले उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा । वे सभी उम्मीदवार जिन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा उनसे personal interview लिए जाएंगे । Civil Judge Interview कुल 100 अंकों के लिए किया जाता है।वे सभी उम्मीदवार जो साक्षात्कार को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेंगे उन उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज जूनियर के पद पर की जाएगी।

SSC CHSL Admit Card 2023 : जल्द जारी होने वाला है SSC CHSL Admit Card

NMMS Scholarship 2023-24: राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत 60,000 रुपए तक छात्रवृत्ति का लाभ, ऐसे करे आवेदन

नियुक्ति उपरांत वेतनमान और भत्ते

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस पद के लिए वेतन सीमा ₹27,700 से ₹44700 के बीच में निर्धारित की है । इस पद पर नियुक्त होने के पश्चात उम्मीदवार जज को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे । जिसमें

  • Home rent allowance
  • travelling allowance
  • बिजली का बिल
  • फोन बिल
  • पानी का बिल
  • कार की सुविधा
  • पेंशन की सुविधा इत्यादि को जोड़ा गया है ।

uppsc.up.nic.in Cut Off Marks & Merit List

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने UPPSC PCS J Result 2023 उत्तीर्ण कर ली है अब उन्हें कट ऑफ मार्क्स के आधार पर अगले चरण में बुलाया जाएगा। कटऑफ अंक विभिन्न घटकों पर निर्भर होते हैं ,जैसे की परीक्षा की कठिनाई का स्तर ,परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या और साथ ही साथ निकाले गए पदों की संख्या। यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है तो uppsc.up.nic.in Cut Off Marks को और बढ़ा दिया जाता है वे सभी उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात कटऑफ अंक प्राप्त कर uppsc.up.nic.in Merit List में अपना स्थान बनाएंगे उन्हें ही अगले चरण में बुलाया जाएगा।

चेक करें uppsc pcs uttar pradesh public service commission j 2022 pre result (declared)

वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को Uttar Pradesh Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी को “List of Candidates Qualified for Interview in UP Judicial Service Civil Judge Exam 2022 Link” पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के सामने एक पीडीएफ खुल जाती है इसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकता है।
  • अभ्यर्थी चाहे तो इस UPPSC PCS J Result 2023 PDF Download कर अपने पास में सेव भी कर सकता है।

[OUT]JEECUP Admit Card 2023 Download Direct Link: यहाँ से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

साक्षात्कार के पश्चात होगी नियुक्ति: INTERVIEW IN U.P. JUDICIAL SERVICES, CIVIL JUDGES (JUNIOR DIVISION) EXAM

वे सभी अभ्यर्थी जिनका नाम इस UPPSC PCS J Selection List 2023 में होगा उन सभी को जल्द ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।जैसा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा Civil Judge Junior के पद पर नियुक्ति करने के लिए अंतिम चरण के तौर पर साक्षात्कार लिया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों से उनकी मूल्यांकन क्षमता, नौकरी के विवरण से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान, कानून से संबंधित सवाल इत्यादि पूछा जाता है। हालाकी Civil Judge Junior Interview Process में किसी प्रकार का कोई पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं किया जाता परंतु अभ्यर्थी से इस चरण में करंट अफेयर, कानून से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान तथा उनकी एनालिटिकल और रिजनिंग टेस्ट लिए जाते हैं इसीलिए अभ्यर्थी को इंटरव्यू से पहले खुद को इन सभी क्षेत्रों में तैयार कर लेना चाहिए ।
वहीं साथ ही साथ अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह कहीं से भी घबराएं ना ,क्योंकि घबराहट की वजह से अभ्यर्थी कई बार गलत उत्तर दे देते हैं और कॉन्फिडेंस की कमी के चलते उनका चुनाव नहीं हो पाता । इसीलिए वे सभी अभ्यर्थी जिनका नाम इस UPPSC PCS J Main Exam Result List 2023 में शामिल किया गया है वे अभी से ही इंटरव्यू के लिए तैयारी शुरू कर दें ।

जैसा कि हमने आपको बताया इस पद पर नियुक्ति के लिए केवल 303 पद निकाले गए थे जिस पर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 959 है । इसका मतलब इंटरव्यू के लिए कुल 959 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा । अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इंटरव्यू का चरण काफी कठिन रखा जाएगा इसीलिए अभ्यर्थी बिना घबराए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें ताकि इंटरव्यू के दौरान किसी प्रकार की कोई गलती ना हो।जानकारी के लिए बता दे यह UPPSC PCS J Interview Process कुल 1 घंटे की रखी जाती है जिसमें 100 अंक के सवाल पूछे जाते हैं इसी के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति मुख्य पद पर की जाती है।

निष्कर्ष: UPPSC PCS J Result 2023

इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सिविल जज जूनियर के पद के लिए भर्ती के लिए ली गई परीक्षा दी थी वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम जान सकते हैं तथा साथ ही साथ यदि उनका नाम मुख्य परीक्षा के परिणाम सूची में है तो वह अभी से ही साक्षात्कार की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment