Home Guard Bharti 2023: अब बिना परीक्षा के होगी होमगार्ड भर्ती, नये नियम हुए जारी

Uttarakhand Home Guard Bharti: Home Guard Bharti के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर चल रहा भ्रम काफी हद तक दूर हो गया है। राज्य में Female Home Guard Bharti के 330 पदों पर जल्द ही Home Guard Bharti recruitment प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। शासन स्तर पर फैसला लिया गया है कि अब भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इनकी भर्ती शारीरिक परीक्षण और शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी। राज्य में Women Home Guard Bharti के 330 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

शासन स्तर पर फैसला लिया गया है कि अब Uttarakhand Home Guard Bharti for Female Candidates के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इनकी भर्ती शारीरिक परीक्षण और शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी। जल्द ही इस संबंध में सरकार की ओर से Home Guard Bharti Guidelines जारी की जाएगी.

पुलिस के काम में सहयोग करते Home Guard

वर्तमान में लगभग 6500 Home Guard राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ पुलिस के कार्यों में भी सहयोग कर रहे हैं. इनमें महिला और पुरुष दोनों ही होम गार्ड शामिल हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में आयोजित रैतिक परेड में women home guards bharti की घोषणा की थी.

इसी क्रम में सरकार ने उधम सिंह नगर, पिथौरागढ, चंपावत, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौडी, उत्तरकाशी और टेहरी जिलों में महिला होम गार्ड की एक-एक प्लाटून भर्ती करने का आदेश जारी किया.

वर्तमान में गृह रक्षा विभाग में महिला गृह रक्षकों के 239 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 215 महिला गृह रक्षक तैनात हैं। ये महिला होम गार्ड्स देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में बाकी जिलों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी।

Chandrayaan-3 mission Ritu Karidhal: चंद्रयान-3 का नेतृत्व कर रहीं रॉकेटवुमन रितु कारीधाल

CTET Admit Card 2023 Exam Date: एग्जाम डेट जारी, एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड [Live]

पहले भी लिखित परीक्षा की व्यवस्था नहीं थी

इसके लिए सरकार ने सबसे पहले होम गार्ड मुख्यालय को परीक्षा कराने को कहा. कहा गया कि प्रश्नपत्र भी मुख्यालय द्वारा तैयार किया जायेगा. मुख्यालय ने यह कहते हुए इससे हाथ खींच लिया कि लिखित परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने का काम विशेषज्ञ एजेंसी करती है.

वहीं, इससे पहले भी home guards bharti uttarakhand के लिए लिखित परीक्षा की व्यवस्था नहीं थी. इस पर सरकार में एक बार फिर मंथन हुआ. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि Mahila Home Guard Bharti की भर्ती लिखित परीक्षा के बजाय शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी।

सेनानायक एवं निदेशक होम गार्ड केवल खुराना ने बताया कि शासन की गाइडलाइन मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

sscnr

Leave a Comment