Uttarakhand Premier League (UPL 2024): 22 जून से शुरू होगा मैच, 6 टीमों के बीच होंगे 18 मुकाबले

Uttarakhand Premier League (UPL 2024): भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो परंतु दिल से तो लोग क्रिकेट को ही अपना नेशनल गेम मानते हैं।  गली हो या नुक्कड़ क्रिकेट सब की पहली पसंद होता है।  ऐसे में क्रिकेट की दीवानगी देखते हुए देशभर में क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिससे कि क्रिकेट को लेकर लोगों में उत्साह बना रहे । इसी क्रम में समय सालों पहले भारत में IPL का आयोजन करने की शुरुआत की गई थी अब तक IPL के 17 सीजन जोरदार तरीके से आयोजित किया जा चुके हैं। इसी क्रम में पिछले वर्ष उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने Uttarakhand Premier League (UPL 2024) आयोजन करने का निर्णय लिया था जिसका शानदार आयोजन वर्ष 2023 में किया गया और अब Uttarakhand Premier League (UPL 2024) के लिए भी तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

Cricket Association of Uttarakhand CAU ने हाल ही में Uttarakhand Premier League (UPL 2024) का आयोजन IPL के तर्ज पर करने का निर्णय लिया है। जल्द ही उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें Uttarakhand Premier League (UPL 2024) का आयोजन 2023 से शुरू कर दिया गया था और वर्ष 2024 के लिए भी इसकी तैयारी लगभग हो चुकी है। वर्ष 2024 में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का दूसरा सीजन खेला जाएगा जिसमें 6 टीम खेलेंगी। कहा जा रहा है कि इस बार Uttarakhand Premier League (UPL 2024) में बॉलीवुड सितारे भी शामिल होने वाले हैं।

Uttarakhand Premier League (UPL 2024) कब और कहाँ होगा

उत्तराखंड के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए देहरादून में इस Uttarakhand Premier League (UPL 2024) का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत जून के पहले हफ्ते से की जाएगी । यह देहरादून के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा । इस लीग में कुल 6 टीम खेलेगी और कुल 18 मैच खेले जाएंगे । 9 दिन तक चलने वाले इस मैच में टिहरी टाइटंस ,उधम सिंह नगर टाइगर्स, पिथौरागढ़ चैंप्स ,नैनीताल निंजास, देहरादून दबंग और हरिद्वार हीरोज खेलेंगे। Uttarakhand Premier League (UPL 2024) का सीधा प्रयोजन OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा।

IPL की तरह ही होगा UPL का आयोजन

 इस वर्ष Uttarakhand Premier League (UPL 2024) का आयोजन IPL की तर्ज पर किया जाएगा । उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के आयोजक फ्रेंचाइजी का चुनाव करेंगे और खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। बोली लगने के बाद खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा । जानकारी के लिए बता दें इस लीग में केवल उत्तराखंड के खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाएंगे इसके लिए BCCI से अनुमति भी ली जा चुकी है।

Team Titles Sponsorship के लिए जुड़ रही हैं बड़ी बड़ी ब्रांड

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के लिए Team Titles Sponsorship भी शुरू की गई है ,जिसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से और बड़े ऑर्गेनाइजेशन से टाइ अप किया जा रहा है । Uttarakhand Premier League (UPL 2024) की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। वे सभी स्पॉन्सर्स जो टीम टाइटल्स को स्पॉन्सर करेंगे  उन सभी को इस प्रीमियर लीग के माध्यम से प्रमोट किया जाएगा । Uttarakhand Premier League (UPL 2024) के संचालक ने बताया है वे सभी कंपनियां जो टीम को स्पॉन्सर करेंगे उन्हें ott प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीमिंग करने का मौका दिया जाएगा । खिलाड़ियो की जर्सी पर उनके लोगो होंगे जिसकी वजह से उन्हें देश भर में प्रसिद्ध मिलेगी।  इसके साथ ही स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों के रनर बोर्ड भी लगाए जाएंगे ,उनके इंटरव्यू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे ।

स्पेशल गेस्ट के लिए स्टेडियम में अलग से जोन बनाए जाएंगे, सेरेमनी के बैकड्राप प्रेजेंटेशन में भी कंपनी  को प्रमोट किया जाएगा ,Uttarakhand Premier League (UPL 2024) के सोशल मीडिया पेज पर भी कंपनियों को प्रमोट किया जाएगा, इसके अलावा स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों को अन्य प्रकार के भी बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे।  जानकारी के लिए बता दें कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनी उत्तराखंड प्रीमीयर लीग से जुड़ चुकी है ।

PAN Aadhaar Link 2024: 31 मार्च तक पैन और आधार लिंक करें, 1000 रुपए तक के जुर्माने से बचें

Free CIBIL Score Loan Offers: बढ़ाएं , इन टॉप 10 तरीकों से अपना स्कोर 900 तक करे

उत्तराखंड की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कम्पनी के साथ मिलकर CAU शुरू करेगी UPL

देशभर के क्रिकेट प्रेमियों , खास करके उत्तराखंड की जनता को उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का बेसब्री से इंतजार है   उत्तराखंड के लोग इंतजार कर रहे हैं के उनके प्रदेश की टीम और टीम से जुड़े खिलाड़ी जल्द ही मैदान में उतरे और खेल का आगाज करें । वर्ष 2024 के अंतर्गत Uttarakhand Premier League (UPL 2024) के आयोजन की तैयारी शुरू कर की जा चुकी है ।

इस वर्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड में 17 वर्ष की अनुभवी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी से SS Park के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है । इस साल Cricket Association of Uttarakhand ओर SS Park Sports Company मिलकर इस उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन करने वाले हैं जिसके लिए जल्द ही फ्रेंचाइजी होल्डर बोली लगाकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे और टीम में बनाई जाएगी। इस प्रीमियर लीग के विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सरकार ने लागू किया नया नियम, आधार कार्ड वालों के लिए नयी मुसीबत, जाने क्या है नया नियम

Aadhar Card Update News: 10 साल पुराना आधार कराना होगा अपडेट, घर बैठे करें चेंज

निष्कर्ष: Uttarakhand Premier League (UPL 2024)

कुल मिलाकर आईपीएल की तर्ज पर इस साल Uttarakhand Premier League (UPL 2024) बेहद ही खास होने वाला है जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी शामिल होने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि फ्रेंचाइजी कौन से खिलाड़ियों का चयन करती है और उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में कौन सी टीम विजेता बनती है?

SSCNR

Leave a Comment