WhatsApp SMS Charge: व्हाट्सएप का बड़ा फैसला! हर SMS पर लगेगा 2.3 रुपये

WhatsApp SMS Charge: मेटा अधिकृत whatsapp messaging platform ने हाल ही में international one time password श्रेणी के अंतर्गत आने वाली सभी दरों में इजाफा करने का फैसला कर दिया है । जानकारी के लिए बता दे व्हाट्सएप ने यह फैसला बिजनेस रेवेन्यू बढ़ाने की दृष्टि से लिया है। पूरे भारत में अब वे सभी ग्राहक जो international one time password के अंतर्गत whatsapp messaging का इस्तेमाल कर रहे थे उन सभी को इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अब अतिरिक्त दाम भुगतना होगा। WhatsApp ने यह नया निर्णय Business और service sector में प्रॉफिट बढ़ाने की दृष्टि से लिया है जिससे कंपनियों को ज्यादा मुनाफा होगा।

भारत के नागरिकों की बात करें तो अब भारत के नागरिकों को इन सभी international one time password श्रेणी के अंतर्गत messaging platform का लाभ उठाने के लिए पहले से 20 गुना ज्यादा दाम चुकाने होंगे ।हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के इतने दाम बढ़ाने के पश्चात भी यह अन्य टेलिसर्विस बिजनेस sms  की तुलना में लगभग आधे दाम की है ।अर्थात यदि किसी भी व्यक्ति को व्यावसायिक दृष्टि से बड़े पैमाने पर बिजनेस मैसेज भेजना हैं तो बड़े सेगमेंट को आकर्षित करने के लिए WhatsApp की यह सुविधा बेहद ही फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। हालांकि लोग SMS के माध्यम से भी बिजनेस कैटिगरीज के मैसेज भेजते हैं परंतु sms में WhatsApp की तुलना में ज्यादा दाम वसूले जाते हैं।

WhatsApp SMS Charge: हर SMS पर लगेगा 2.3 रुपये

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें पहले Local SMS भेजने पर टेलीकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS Charge करती थी और जबकि इसका international prize 4.13 रुपए प्रति SMS था और वही Whatsapp International SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति SMS Charge किया जाता था जिसे अब बढाकर 2.3 रुपए प्रति SMS कर दिया गया है। यह नए दाम 1 जून 2024 से लागू हो जाएंगे । अर्थात संपूर्ण भारतीय और इंडोनेशिया बाजारों में अब OTP प्रमाणीकरण अंतरराष्ट्रीय संदेशों की कीमत 2.3 रुपए प्रति संदेश हो जाएगी।

इंटेटनेशल कम्पनियों पर पड़ेगा प्रभाव

WhatsApp द्वारा उठाए गए इस कदम से अब अमेजॉन, गूगल ,माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों पर भी इसका प्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा । भारत में टेलीकॉम कंपनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय WhatsApp SMS Charge की ऊंची कीमतों को देखते हुए लोग पहले से ही WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में WhatsApp Company अंतरराष्ट्रीय OTP के शुल्क को बढ़ाएगी तो इसका प्रभाव निश्चित रूप से अमेजॉन गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों पर पड़ेगा।

पहले क्या थे रेट

जैसा कि हमने आपको बताया स्थानीय टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्रति SMS 0.12 रुपए का चार्ज लोगों से लिया जाता है जबकि विदेशी कंपनी इस सर्विस के लिए 4.3 रुपए चार्ज करती हैं । अब जब WhatsApp में अंतरराष्ट्रीय ओटीपी दर को बढ़ा दिया है तो लोगों को WhatsApp के सभी व्यवसायिक इंटरनेशनल मैसेज के लिए 0.11 रुपए की दर का भुगतान करना पड़ेगा वही international companies अब इसके लिए 2.3 रुपए शुल्क चार्ज करेगी।  तुलनात्मक रूप से व्हाट्सएप पर द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद भी यह सर्विस टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस की अपेक्षा काफी बजट फ्रेंडली है।

जहां telecom companies इस विदेशी मैसेज भेजने के लिए 4.93 चार्ज कर रही है वहीं WhatsApp पर विदेशी कंपनियों द्वारा मैसेज भेजे जाने के लिए 2.3 रुपए का भुगतान वसूला (WhatsApp SMS Charge) जा रहा है अर्थात WhatsApp द्वारा OTP Charge बढ़ाएं जाने के पश्चात भी यह टेलीकॉम कंपनियों की कंपनी तुलना में काफी हद तक कम दाम है।

भविष्य में और ज्यादा होगा फायदा

एंटरप्राइज मैसेजिंग बाजार जिसमें sms, व्हाट्सएप बिजनेस ,गूगल ,पुश नोटिफिकेशन जैसी विभिन्न सर्विसेज का इस्तेमाल ग्राहक करते हैं ऐसे में पूरी तरह से यदि मार्केट पर रिसर्च की जाए तो इस
International Messaging System में कुल मार्केट वैल्यू 7600 करोड रुपए की है और एक रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में भारत में ओटीपी business messaging traffic 24.2 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है अर्थात इस पूरे आंकड़े में अगले 4 साल में बहुत बड़ा इजाफा देखने के लिए मिलेगा।

हालांकि आज भी पारंपरिक दूरसंचार SMS का उपयोग लोग international message भेजने के लिए हद से ज्यादा करते हैं आज भी बाजार की 90% हिस्सेदारी इस पारंपरिक दूरसंचार SMS के ही हिस्से में जाती है ,परंतु माना जा रहा है कि जल्द ही यह हिस्सा पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगा और एंटरप्राइजिंग मैसेजिंग संचार को निश्चित रूप से फायदा देखने को मिलेगा।

जिओ और एयरटेल को होगा मुनाफा

हालांकि अब तक WhatsApp SMS Charge कम होने की वजह से अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म व्हाट्सएप को लोग वेरिफिकेशन और मैसेजिंग टूल के रूप में इस्तेमाल करते थे जिसकी वजह से एयरटेल जिओ जैसी नेशनल कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा था ,परंतु अब WhatsApp ने जब यह नया फैसला लागू कर दिया है तो निश्चित ही लोकल कंपनियों को बहुत बड़ा फायदा देखने को मिलेगा। ऐसे में जब Business Authentication OTP के लिए WhatsApp ने दरों में इजाफा कर दिया है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अब वेरिफिकेशन और messaging tools के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करने से बचेंगी जिससे एयरटेल और जिओ जैसी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों को निश्चित रूप से बड़ा फायदा देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष: WhatsApp SMS Charge

 कुल मिलाकर Whatsapp द्वारा लिया गया यह महत्वपूर्ण फैसला (WhatsApp SMS Charge) कितना लाभदायक और कितना नुकसानदायक सिद्ध होगा यह अब 1 जून 2024 के बाद ही पता चलेगा।

sscnr

Leave a Comment