7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी

7th Pay Commission DA Hike Order: जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA Hike orders for Governement Employees) बढ़ने का कब से इंतजार था सारे केंद्रीय कर्मचारी तथा पेंशनर महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग काफी समय से कर रहे थे ।

आखिरकार पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसी कड़ी में बड़ा फैसला ले लिया है । वेस्ट बंगाल की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने (DA Hike Official Announcement) की घोषणा कर दी है  सरकार ने महंगाई भत्ते को 6 फ़ीसदी तक बढ़ा (DA Hike 6%) दिया है। जिसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा । इस ऐलान के साथ-साथ सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि 1 मार्च से राज्य के सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनरों को इस बड़े हुए DA की दर (New DA Rates) से ही वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे । 

7th Pay Commission DA Hike Order

7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में 6% की दर से वृद्धि

जैसा कि हम जानते हैं हाल ही में पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मीटिंग पूरी हुई। जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारी और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 6% की दर से वृद्धि (DA Hike by 6 percent) कर दी है। इस वृद्धि के साथ ही अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फ़ीसदी बढ़ गया है। नए वेतन के दर 1 मार्च से प्रभावी है । बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नोटिफिकेशन (DA Hike Notification) जारी किया है। जिसमें उसने बताया है कि किस प्रकार महंगाई भत्ते की गणना की जाएगी ।

यह गणना Basic Salary के आधार पर की जाएगी। सारे राज्य कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारियों को अब 6 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike 6%) मिलेगा । पेंशनर के मामले में पेंशन वितरण प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह संशोधित पेंशन पर महंगाई राहत की मात्रा की गणना करें और प्रति व्यक्ति प्रत्येक व्यक्तिगत मामले में पेंशन राशि (Pension) की रकम आमंत्रित करें ।

Hamraaz Personal Login, [JUNE] PaySlip Download, Hamraaz App Download Direct Link

Kolkata Fatafat Result Today [Live]

[epos.bihar.gov.in] EPOS Bihar – बिहार में सभी PDS दुकानों में लगी EPOS मशीन

संगठनों की मांग

मोटे तौर पर देखा जाए तो पश्चिम बंगाल का महंगाई भत्ता फिलहाल केंद्र सरकार से कम ही है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले DA को अगर बढ़ा देती है तो अब 42% (7th Pay Commission CG Employees DA) हो गई हो जाएगा । परंतु पश्चिम बंगाल की सरकार ने हाल ही में 6% महंगाई भत्ता बढ़ाया है । उसके बाद भी पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 32% गिना जा रहा है । पश्चिम बंगाल में कई संगठन ऐसे हैं जो राज्य सरकार से महंगाई भत्ते को केंद्र सरकार की तरह ही बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

  संगठनों की मांग है कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार के बराबर ही महंगाई भत्ता उपलब्ध कराना चाहिए । पश्चिम बंगाल सरकार ने 6% की वृद्धि भी केवल इसीलिए की है क्योंकि पिछले कुछ समय से वहां के महंगाई भत्ते में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही थी । दिसंबर 2020 में कुल 3 फ़ीसदी का इजाफा किया गया था तथा 2021 में भी केवल 3% ही महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। इसलिए इस बार कर्मचारियों के बढ़ते रोष को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने महंगाई भत्ते को 6% तक बढ़ाने की घोषणा (7th Pay Commission Salary Increment News) की है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर

7th Pay Commission DA hike orders: कुल मिलाकर देखा जाए तो फिलहाल पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए यह एक राहत की खबर है ,क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया जा रहा था।  पिछले 2 सालों में महंगाई भत्ते में केवल 33 फ़ीसदी का ही इजाफा किया गया था ।जिसकी वजह से 2023 में सरकार को एक साथ 6 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करना पड़ा फिलहाल राज्य के कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।

SSCNR Home Page

Leave a Comment