[epos.bihar.gov.in] EPOS Bihar – बिहार में सभी PDS दुकानों में लगी EPOS मशीन

Bihar AePDS Portal | ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली | AePDS | AEPDS Bihar | AEPDS Full Form क्या होता है? | आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली | AePDS Bihar Portal | AePDS Bihar online portal | AEPDS Bihar Portal क्या है ? | बिहार AEPDS Portal से किसे लाभ मिलेगा ? | AEPDS बिहार पोर्टल

EPOS Bihar: सरकार द्वारा नागरिकों को सरकारी राशन प्रदान करने के लिए अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जा चुका है. ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली यह प्लेटफॉर्म है, जो राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. जिसे PDS के नाम से भी जानते हैं. बिहार सरकार द्वारा भी AePDS Bihar Portal संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बिहार के citizen ऑनलाइन माध्यम से Ration Card details प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए सरकार ने AePDS Bihar Portal प्लेटफॉर्म बनाया है. इसके ऊपर हर महीने आने वाले राशन की जानकारी होती है. साथ ही district wise ration status यहां पर अपलोड कर दिया जाता है. जिससे नागरिक घर बैठे ही राशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और Ration Card के माध्यम से राशन प्राप्त कर रहे हैं. तो आपके लिए यह लेख बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आप को AePDS से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे हैं. 

Bihar AePDS Portal in Detail

AEPDS का पूरा नाम Aadhaar enabled Public Distribution System है जिसे EPOS Bihar के नाम से भी जाना जाता है. जिसका हिंदी अनुवाद है ‘आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली’. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह सरकारी खाद्य वितरण से संबंधित एक प्लेटफार्म है. जो ration card धारकों के लिए और ration card distributors के लिए बनाया गया है. AEPDS बिहार पोर्टल पर सरकार राशन से संबंधित जानकारी हर महीने अपलोड करती है. दरअसल यह Aadhaar से लिंक राशन वितरण प्रणाली है. जैसे कि हमें मालूम है कि अब सभी राज्यों में लगभग Aadhaar से Ration card को लिंक कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राशन वितरण में होने वाली धांधली बाजी और धोखाधड़ी को कम किया जा सके. जिससे केवल लाभार्थी के पास ही खाद्य सामग्री पहुंच पाएगी. और इसकी कालाबाजारी पर रोक लगेगी.

एक आम नागरिक AePDS Bihar Online portal के माध्यम से यह चेक कर सकता है कि उसके जिले में राशन का वितरण हो चुका है या नहीं. इसके अलावा आप यही भी चेक कर सकते हैं कि सरकार ने कितने खाता धारकों का राशन कार्ड वेरीफाई कर दिया है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आप अपना RC status भी चेक कर सकते हैं. जिसमें आपका नाम भी होगा और आपके राशन कार्ड के अंदर जितने भी परिवार के सदस्यों का नाम है वह भी मौजूद होगा. साथ ही आप ने संबंधित महीने में कौन सा राशन लिया है. अथवा कितनी मात्रा में राशन लिया है. इसकी जानकारी भी यहां पर दे दी जाएगी. जिससे आपके नाम पर किसी और व्यक्ति को राशन नहीं मिलेगा. और आपको आपके हिस्से का पूरा लाभ मिल जाएगा.

Bihar AePDS Portal
[epos.bihar.gov.in] EPOS Bihar – बिहार में सभी PDS दुकानों में लगी EPOS मशीन

MPIGR Portal Login कैसे करें?

किसानों पर सरकार मेहरबान! 90 % सब्सिड़ी पर Solar Pump + 50% Subsidy पर Drone

EPOS Bihar

Check Bihar Ration Card Status Online

सभी Ration Card Holders जो बिहार के निवासी हैं इस प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Ration Card Status चेक कर सकते हैं.

  •  सबसे पहले आपको Bihar AePDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://epos.bihar.gov.in/ 
owt3snuoEw3Xr2EOq8Dy07MYtFYepdrW87OsNIi6HxNE8kafI2pkCTrUfVMofY7XrOHqD1T P9AeizN8yowad0YVTxlz oLHoRKdd6FAZNHHSfwTnYPrj KdHOe3k254tgkUo2cvgrQtvtN2xPq
Check Bihar Ration Card Status Online
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है. अब आपको यहां पर RC Details के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • वेबसाइट आपको एक नए पेज पर ले जाएगी जहां पर आपको संबंधित महीने का चयन करना है. इसके बाद संबंधित साल का चयन करना है और अपने राशन कार्ड की संख्या को लिखना है.

इसके बाद आप सम्मिट के बटन पर क्लिक कर दें. जैसे ही आप अपना आवेदन सबमिट कर देंगे आपके राशन कार्ड की स्थिति आपको दिखा दी जाएगी.  जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उनकी आयु लिखी होगी. साथ ही संबंधित महीने में उन्होंने कितनी मात्रा में राशन प्राप्त किया है इसकी जानकारी भी उपलब्ध होगी.

Check Ration Price Online for Bihar Ration Card Holders under Bihar AePDS Portal

Bihar AePDS Portal के माध्यम से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको संबंधित महीने में कितने रुपए का राशन खरीदना है. यानी प्रति किलो के हिसाब से गेहूं, चावल, अनाज, चीनी आदि की कीमत AePDS Portal पर उपलब्ध रहती है. इससे आप अपने साथ होने वाले धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं.

  • राशन के रेट चेक करने के लिए आप सबसे पहले Bihar AePDS की वेबसाइट पर चले जाएंगे.
  • इसके बाद आपको Bihar AePDS Portal पर Price chart के लिंक पर क्लिक करना है. 
J9OC tTQKGAqzLSvncnpVAFoKGwGyqMp8EjSyLScM25tg0P9Vd9hG8PM86lZwD xBdkp2hann 4reTapKVA 0nXvYVDlC576XsQt0jrXPdm2 aRURiuZ7INbg4ecs3k3h5yjLFgOl5aLlE53K Z sEY
राशन प्राइस

इस प्रकार ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार आपको संबंधित राशन की Rate list दिखा दी जाएगी. जिसमें आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको मिलने वाले राशन कितने रुपए में मिलेगा. या राशन खरीदने के लिए आपको कितने रुपए अदा करने होंगे. 

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 : 1 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी 96000 की छात्रवृति, आवेदन करें

₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत बिना Proof, जानिए क्‍या है तरीका

FAQ:

Bihar AePDS Portal क्या है?

बिहार पोर्टल (Bihar AePDS Portal) सरकार द्वारा नागरिकों को सरकारी राशन प्रदान करने के लिए अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जा चुका है. ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली यह प्लेटफॉर्म पर चेक राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है जिसके माध्यम से सभी नागरिक राशन कार्ड संबंधी जानकारियों को ऑनलाइन ही देख सकेंगे।

Bihar AEPDS Portal से किसे लाभ मिलेगा?

इस पोर्टल (बिहार AEPDS Portal) यह सरकारी खाद्य वितरण से संबंधित एक प्लेटफार्म है. जो ration card धारकों के लिए और ration card distributors के लिए बनाया गया है.

sscnr

Leave a Comment