BOB SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में 157 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, आज से करें आवेदन

bank of baroda recruitment 2023 syllabus | bob so recruitment 2023 eligibility criteria | bank of baroda recruitment 2023 apply online | bank of baroda recruitment 2023 notification pdf

BOB SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर BOB SO के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं. अगर आप अभी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. दरअसल Bank of Baroda ने 4 मार्च 2022 को न्यूज़पेपर और अपनी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से SO के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद इसे पुनः 22 जून 2022 को समाचार पत्र और वेबसाइट के माध्यम से BOB SO Recruitment Notification को जारी किया गया था.

अब इसी नोटिफिकेशन को revised करके दोबारा अपलोड किया है. जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर SO के पदों के लिए total 157 भर्तियां निकाली गई है. अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में Specialist Officer बन कर काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है. आज के इस लेख में हम आपको BOB SO के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे. इसके साथ ही आवेदन करने की eligibility, और दस्तावेजों की सूची भी हम आपको यहां पर देंगे. इसलिए आप यह लेख अंत तक पढ़े.

BOB SO Recruitment
BOB SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में 157 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, आज से करें आवेदन

BOB Personal Loan 2023: पाएं 50,000 का पर्सनल लोन तुरंत

बिहार किशोरी बालिका योजना 2023: 14 से 18 वर्ष की बालिकाओ को मिलेगा फ़्री राशन, ऐसे करें आवेदन

BOB SO Recruitment 2023

Bank of Baroda SO Vacancy 2023 के माध्यम से बैंक में कुल 157 पदों पर भर्तियां निकाली जा रही हैं. इन भर्तियों के संबंध में साल 2022 में भी नोटिफिकेशन जारी किए गए थे. लेकिन इन पर अब दोबारा आवेदन हो रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन भर्तियों के संबंध में दोबारा से Eligibility और Criteria को फिर से Revise कर दिया है. इसलिए बैंक ने दोबारा से इन पर आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है.

इन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए बनाए गए नए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को 01/04/2023 के अनुसार माननीय किया जाएगा. इस प्रकार अगर आप इन नई पात्रता और क्राइटेरिया को 1 अप्रैल 2023 तक पूरा कर लेते हैं तो आप अभी इन 157 पदों पर आवेदन करने के लिए आमंत्रित हैं.

Important Dates of BOB SO 157 Vacancy 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इन भर्तियों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सबसे पहले 4 मार्च 2022 को जारी किया था. इसके बाद उसे दोबारा 22 जून 2022 को न्यूज़ पेपर और वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया. लेकिन इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा है कुछ नए चेंज कर दिए हैं. जिसके बाद से 27 अप्रैल 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा ने आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन के लिए Link को दोबारा से Active कर दिया है.

BOB Personal Loan Apply Online 2023: 5 मिनट में ₹10 लाख का लोन [Fastest Loan Approved]

Stay On Caste-Based Survey In Bihar: बिहार में जातिगत जनगणना पर रोक

सभी पात्र आवेदन 27 अप्रैल 2023 से 17 मई 2023 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विभाग द्वारा इन पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथियों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. जिसमें आप विभाग से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा दे सकते हैं.

Bank of Baroda SO Vacancy 

अलग-अलग पे स्केल के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में SO के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जहां पर relationship manager, credit analyst इत्यादि के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. हमने सभी भर्तियों की कैटेगरी के अनुसार सूची नीचे टेबल के माध्यम से आपको दे दी है. 

SnPositionScaleTotal VacanciesSCSTOBCEWSUR
1Relationship ManagerIV20251300
2Relationship ManagerIII46872470
3Credit AnalystIII68157201016
4Credit AnalystII633000
5Forex Acquisition andRelationship ManagerII1221315
6Forex Acquisition andRelationship ManagerIII511210
Total1573124621921

BOB SO Vacancy Details 2023

आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और कुछ फीस जमा करनी होगी. जिसमें अनारक्षित कैटेगरी के आवेदकों को ₹600 फीस जमा करनी है जबकि महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और pwd कैटेगरी से संबंधित आवेदकों को ₹100 की राशि जमा करनी है. आवेदन करने के बाद सभी आवेदकों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी.

इसके पश्चात इंटरव्यू राउंड में सभी सिलेक्टेड छात्रों को बुलाया जाएगा. जिसमें विभिन्न आधारों पर जैसे ग्रुप डिस्कशन, डिसीजन मेकिंग, साइकोमेट्रिक टेस्ट इत्यादि को फॉलो करके सभी सिलेक्टेड उम्मीदवारों में से 157 कर्मचारियों का चयन किया जाएगा.

Bank of Baroda Mudra Loan: नहीं है कोई काम-धंदा तो अभी करो शुरू, बैंक देगा पुरे 10 लाख़

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

FAQs

What is the last date to apply online for the post of SO in Bank of Baroda 2023?

All The Eligible Candidates can apply online before 17 may 2023 from the official website of Bank of Baroda through online mode.

How many post are available in Bank of Baroda for SO?

There are total 157 posts in Bank of Baroda for the post of SO in various fields such as relationship manager, credit analyst, forest accuration and relationship.

sscnr

Leave a Comment