Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round के आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन

Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round: सरकार महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। सरकार ने इसी तर्ज पर लाडली बहना योजना 2024 (Ladli Bahna Yojana 2024) की शुरुआत की है इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए के रूप में किस्त मिल रही है लेकिन अभी बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें लाडली बहना योजना 2024 का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वह पहले चरण में आवेदन करते समय किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाई थी और लाडली बहना योजना 2024 (Ladli Bahna Yojana 2024) के लाभ से वंचित रह गई हैं।

आपको बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत जिन्होंने पहले चरण में आवेदन नहीं किया है वह दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू कर सकते थे। सरकार के द्वारा एक सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा गया था कि बहुत जल्दी जितनी भी हमारी बहनें छूट गई हैं उनको लाडली बहना योजना 2024 (Ladli Bahna Yojana 2024) के तहत तीसरे चरण के लिए आवेदन कराए जाएंगे जिसमें बची हुई महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आज इस लेख के माध्यम से बताया जा रहा है कि Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round कब जारी होगा।

Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round कब होगी शुरू

आपको बता दें कि हाल ही में लाडली बहना योजना 2024 के तहत महिलाओं को दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म की गई थी और सरकार का कहना था कि 30 अगस्त 2023 तक इन सभी बहनों ने जो दूसरे चरण में आवेदन किया है उनकी आखिरी सूची को जारी किया जाएगा। उसके बाद सितंबर महीने में चौथी किस्त के पैसे आने के बाद ही Ladli Bahna Yojana 2024 के लिए तीसरे चरण में आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

BOB Personal Loan Apply Online 2024: 5 मिनट में ₹10 लाख का लोन [Fastest Loan Approved]

PM Mudra Loan Yojana 2024 : 50000/- से 10 लाख रुपये तक का लोन 0% ब्याज, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

UCO Personal Loan -2024 : 10 लाख तक का लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त करें, जानें कैसे

Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round Overview

YojanaLadli Bahna Yojana 2024
RoundThird Round
Session2024
StateMadhya Pradesh
Benefit₹1250 to women
Helpline Number0755-2700800
Official Websitehttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

Documents required for Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round

  • Aadhar card
  • family id card
  • Bank account should be linked to DBT
  • income certificate
  • Certificate as to why the application was not made in the first phase
  • Mobile number which should be linked to Aadhar card
  • passport size photo

Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round किन महिलाओं को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि सरकार लाडली बहना योजना 2024 (Ladli Bahna Yojana 2024) के तहत अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है इसके बाद सरकार 3rd round में आवेदन को लेकर तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसमें आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा 21 साल से लेकर 23 साल 24 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए।

Ladli Bahna Yojana 2024 3rd Round में कैसे करें आवेदन

Steps to apply for Ladli Behna Yojana 2024 3rd round are as follows:

  • सबसे पहले तो apply करने वाली महिला MP State की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की annual salary 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • CM के अनुसार अब 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य income tax payer नही होना चाहिए।
  • महिला के पास 5 एकड़ से ज्यादा arable land नही होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई सदस्य किसी भी government post कार्यरत नही होना चाहिए।

(SBI) YONO App Personal Loan 2024: अब घर बैठे 10 lakh पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई

Google Pay Personal Loan-2024 : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख लोन, जानें कैसे करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment