UCO Personal Loan -2024 : 10 लाख तक का लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त करें, जानें कैसे

UCO Personal Loan: आज के दौर में बढ़ते खर्च और सीमित  आमदनी के चलते आजकल व्यक्ति चिंतित रहने लगा है। ऐसे में बढ़ती हुई महंगाई ने इस चिंता को और दुगना कर दिया है। बढ़ती हुई महंगाई के चलते कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमारे महीने भर की इनकम से हम कुछ जरूरी खर्चे पूरे नहीं कर सकते। ऐसे में कई बार हमें दोस्तों और परिवार वालों की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखना पड़ता है ।और जैसा कि बड़े-बूढ़े कह गए हैं परिवार वालों और दोस्तों से पैसे का व्यवहार नहीं रखना चाहिए ऐसे में रिश्तो में खटास आ जाती है।  इसी के चलते कई बार हम उधार लेने की वजह से अपने मित्रजनों औऱ परिजनों से दूर हो जाते हैं ।

इसी परेशानी को देखते हुए हाल ही में UCO Bank ने Personal Loan की व्यवस्था की है।  जिसके चलते आपको खर्च के समय में यहां वहां देखने की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ती । UCO Personal Loan के लिए आवेदन कर आप आसानी से लोन का अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं । इस बैंक से लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

image 20
UCO Personal Loan -2024 : 10 लाख तक का लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त करें, जानें कैसे

Let us tell you in detail about UCO Personal Loan:

जैसा कि हम सब जानते हैं UCO Bank एक वाणिज्यिक बैंक है जो अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत Loan प्रदान करता है । (UCO Bank is a commercial bank which provides personal loans to its customers. ) UCO Bank से Loan प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऋण प्राप्त करने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है । आप UCO Bank से निजी खर्चे, विवाह ,उच्च शिक्षा ,चिकित्सा खर्च ,यात्रा के खर्चे ,बच्चों की पढ़ाई के खर्चे इत्यादि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

UCO Bank provides personal loans starting at an interest rate of 12.45% per annum for loan amounts up to Rs 15 lakh, with repayment periods extending up to 7 years. Additionally, UCO Bank offers personal loans to pensioners at an interest rate of 12.85% per annum for loan amounts up to Rs 10 lakh, with repayment periods of up to 4 years. It’s important to note that UCO Bank is not affiliated with Paisabazaar.

 इसके साथ ही यूको बैंक अपने ग्राहकों से ₹2,00,000 तक के लोन के लिए किसी प्रकार की security की मांग नहीं करता और साथ ही साथ महिलाओं को उपलब्ध कराएं लोन को चुकाने के लिए यूको बैंक 5 वर्ष का समय उपलब्ध करा रहा है तथा पुरुषों को 4 वर्ष का समय दिया जा रहा है ।

MP Patwari Exam 2024: Check Exam pattern, Syllabus,@peb.mp.gov.in

Sahara Refund Form 2024: अभी होगा सारा पैसा वापिस, बस भर दे ये फॉर्म

What types of personal loans is UCO Bank providing?

यूको बैंक विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है वे इस प्रकार हैं

  • यूको कैश (UCO cash)
  • यूको पेंशनभोगी ऋण (UCO Pensioner Loan)
  •  यूको दुकानदार ऋण योजना (UCO Shopkeeper Loan Scheme)
  • यूको सिक्योरिटीज (UCO Securities)
  • स्वर्ण ऋण योजना (gold loan scheme)

Benefits of UCO Bank Personal Loan :

  • यूको बैंक से आप अपने व्यक्तिगत खर्चे पूरे करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यह लोन वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्ति आसानी से ले सकता है ।
  • यूको बैंक व्यक्ति की मासिक आय का  10 गुना और अधिकतम ₹1000000 तक लोन उपलब्ध कराता  है।
  • यूको बैंक से लोन लेने में ₹200000 तक के लोन के लिए आपको सिक्योरिटी नहीं देनी होती।
  • इस बैंक  के अंतर्गत लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग राशि 1% है ।
  • लोन लेने के लिए आपका CIBIL SCORE अच्छा होना चाहिए तथा लोन की राशि अन्य कारणों पर भी निर्भर करती है जैसे कि व्यक्ति की आय क्रेडिट हिस्ट्री तथा वेतन।

आइए आपको बताते हैं UCO Personal Loan किस प्रकार आवेदन करें

  • UCO Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए  आपको सबसे पहले यूको बैंक के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको borrow के सेक्शन में जाना होगा और UCO Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के पश्चात आपको होम पेज पर अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पर्सनल लोन का फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  •  जानकारी भरते ही आपके आवेदन की स्क्रूटिनी की जाएगी।
  •  यदि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है तो बैंक आपसे केवाईसी के लिए संपर्क करेगा ।
  • इसके बाद सारे वेरिफिकेशन होने के बाद में यदि बैंक को आप लोन देने योग्य लगते हैं तो बैंक आपके खाते में लोन की रकम जल्द ही जमा कर देगा।

UP Manav Sampada Portal 2024 : HRMS Registration, Login, Apply for Leave, @ehrms.upsdc.gov.in

MP Patwari Exam 2024: Check Exam pattern, Syllabus,@peb.mp.gov.in

Documents required for taking UCO Personal Loan :

Documents required are as follows:

  • पहचान प्रमाण पत्र (identity certificate).
  • निवास का प्रमाण पत्र (certificate of residence)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  • आपका सैलरी स्टेटमेंट (salary statement)
  • तथा बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती ( bank statement is required )
sscnr

Leave a Comment