Ayushman Card Latest Update 2024: मात्र 5 मिनट में बनेगा आयुष्मान कार्ड Online! जल्दी करें यहां से अप्लाई

Ayushman Card Latest Update 2024:- आयुष्मान भारत योजना को PM Jan Aarogya Yojana के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें ₹5,00,000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मौजूद है.सितंबर महीने से आयुष्मान भारत योजना का Third Phase शुरू हो चुका है. इसके लिए अब लोगों कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. निश्चित तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड का एप्लीकेशन धीमा चलने के कारण कार्ड नहीं बन पा रहा था और यही कारण है, कि लोगों को CHC प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल का चक्कर काटना पड़ रहा था.

ऐसे में निश्चित तौर पर लोगों की परेशानियां दूर होने वाली है. तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला बिना किसी लाग लपेट के…!

IBPS PO Recruitment 2024 : Check Application Form, Eligibility, Prelims [19-20 Oct] & Mains [30th Nov] Dates, @ibps.in

CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

SSC Selection Post Phase 12 Notification 2024 हुआ जारी !! पात्रता मानदंड, आवेदन तिथियां, परीक्षा तिथि [6-8 MAY], 2049 रिक्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन !!

Ayushman Card Latest Update 2024:

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मोदी सरकार की एक ऐसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है. जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2018 से किया जा रहा हैं. इस कल्याणकारी योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा.निश्चित तौर पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है. जाहिर तौर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले सभी पत्र परिवारों को ₹5 लाख तक का Cashless Health Insurance ऑफर किया जा रहा है.

Android मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

  • मोबाइल फोन से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदक सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें तथा pmjay.gov.in वाले लिंक को Open करे.
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य की ऑफिशल वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको मेनू बार दिखाई देगा.
  • अपनी पात्रता चेक करने के लिए इस आइकॉन को फटाफट सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद अपना कोई भी मोबाइल नंबर fill करने के पश्चात Captcha Code को भी निर्धारित बॉक्स में भर दे.
  • इसके तुरंत बाद Generate OTP वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को चेक कीजिए तथा दिए गए मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा. उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक Search Bar खुलेगा. उसे पूरी तरह से पढ़ने के बाद ठीक-ठीक भर दे (नाम, गांव, पता)
  • अब जैसे ही विवरण भरकर सर्च करेंगे.आपका नाम से संबंधित सभी पात्र लोगों के लिस्ट आएगी. तत्पश्चात अपनी विवरण चेक करने के लिए Family Details वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • Next Step में आपको लाभार्थी सूची के नीचे HHD नंबर दिखाई देगा. इस नंबर को नोट करें क्योंकि HHD नंबर के द्वारा ही आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा.
  • अगर आप चाहे तो अपने परिवार के सदस्यों का विवरण भी चेक कर सकते हैं ताकि आपके साथ इन सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बन जाए.
  • HHD नंबर प्राप्त होने पर आप सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल या ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड आराम से बनवा सकते हैं.

Note :- ऐसे में अगर आपको लाभार्थी पता करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.तो टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.

NSP Scholarship Payment Status 2024, इस आसान तरीके से चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस !!

SSC Selection Post XII Admit Card 2024 : Check Phase 12 Exam Date [May 6–8], Hall Ticket Download LINK,@ssc.nic.in

KVS Class 1 Admission Form 2024: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024

Documents required for getting Ayushman Card:

  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • Parivar Pehchan Patra.
SSCNR

Leave a Comment