BOB Personal Loan: मिलेगा 10 लाख का लोन, बिना किसी डॉक्यूमेंट के 60 सेकंड में, जानें आवेदन प्रक्रिया

BOB Personal Loan: लोन लेना हमारी ज़रुरत का हिस्सा बन जाता है. जब भी हमें असमय अचानक पैसे की ज़रुरत होती है तो तुरंत कोई भी bank लोन अप्रूव नहीं करती. कम से कम भी 2 से 3 दिन का समय लग ही जाता है. लेकिन आप को बता दें को हाल ही में  bank of baroda BOB ने दावा किया है की वो अपने ग्राहकों को बिना किसी डॉक्यूमेंट के 60 मिनट के अन्दर लोन दे रहा है. अब आपको होम लोन और कार लोन लेने में इस bank द्वारा केवल 60 मिनट से भी कम समय में ऋण मिल जाये गा.

आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से bank द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे. इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए.

BOB Personal Loan Without Documents

बैंक ऑफ बड़ौदा देश की एक बड़ी और प्रसिद्ध बैंकों में से एक है. लाखों ग्राहकों का खाता इस बैंक के अंदर है. अपने ग्राहकों को समय-समय पर बैंक द्वारा नए-नए ऑफर दिए जाते हैं. फिलहाल बैंक ने लोन मिलने में आने वाले समस्या को देखते हुए अपने ग्राहकों को एक बड़ी छूट दी है. बैंक ने एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से यह दावा किया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा होम लोन और कार लोन आपको 60 मिनट से भी कम समय में मिल जाएगा.

BOB Personal Loan 1 min 1

आपको बता दें कि यह दवा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए गए एक ऐड के अंदर किया गया है. इसमें कहा गया है कि अब बैंक ऑफ बड़ौदा लोन विदाउट ड्रामा देगी. यानी लोन लेने में किसी भी प्रकार का ड्रामा बैंक के कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जाएगा. 

SSC JE Syllabus 2023: SSC JE का सिलेबस और नया एग्जाम पैटर्न हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

7th Pay Commission: खुशखबरी! सरकार का बड़ा तोहफा 15 August को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी

BOB Personal Loan Eligibility Criteria

 ग्राहकों को लोन लेते समय बैंक की कुछ पात्रताओं को पूरा करना होता है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन और कार के लिए लोन लेने के लिए कुछ पात्रता देता है. जो भी ग्राहक इस पात्रता को पूरा कर लेते हैं उन्हें बैंक द्वारा आसानी से 60 मिनट के अंदर लोन दे दिया जाता है. यह पात्रता इस प्रकार हैं:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  •  चाहे सैलरी पैसा व्यक्ति हो, या अपना व्यवसाय करने वाले व्यक्ति हो. इसके साथ ही सामान्य किसान भी कार खरीदने के लिए car loan ले सकते हैं.
  •  सैलरी पेशा व्यक्ति की तनख्वाह यदि 50000 से कम है तब भी वे आवेदन कर सकता है. तथा इसी प्रकार डेढ़ लाख से अधिक सैलरी वाला व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है. उन्हें उनकी सैलरी के अनुसार लोन दिया जाएगा
  • यदि कोई व्यक्ति सैलरी पर काम नहीं करता तो उसकी पिछले 2 साल की आय ₹600000 से अधिक होनी चाहिए तभी उसको 80% तक लोन मिलेगा. जबकि ₹600000 से कम आय पर 60% तक लोन दिया जाएगा.

BOB Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड/  पैन कार्ड/ पासपोर्ट आदि.
  • निवास का प्रमाण पत्र जिसमें बिजली का बिल/ टेलीफोन का बिल/ पहचान पत्र आदि का उपयोग किया जा सकता है/
  • नौकरी करने वाले व्यक्ति के पिछले 3 महीने की सैलरी की स्लीप.
  • खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति कि पिछले 2 साल का बैंक रिकॉर्ड. 
  • आवेदक द्वारा समय पर इनकम टैक्स भरने का प्रमाण पत्र.

2.5 लाख कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, मिली मंजूरी! देखें डिटेल

Free Smartphone Yojana: सरकार इन महिलाओं को दे रही फ्री स्मार्टफोन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

BOB Personal Loan लेने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि बैंक द्वारा यह लोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से दिया जाता है. यदि आप यह लोन ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. जबकि ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करते समय आपको संबंधित शाखा से संपर्क करना होगा. 

  •  सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. 
  • यहां आपको पर्सनल लोन या कार लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  •  इसके पश्चात सभी पात्र अदाओं को पढ़िए और Apply Online पर क्लिक कर दीजिए 
WqVvsrgYmJmTdTQEOCYXkbQSJ821961dUqnT 3h34M0O5loQn tiBbxPsZ9Xt I1xhqzLSwbxZifDg2A6M2ZyeokXtaa1ApBwRDA e9PN3n90llnwxdnSPzTm Egdt59WzRMXjo8vBksfClynBBnBvY
  • इसके बाद आपको यहां sign up करना होगा.
  •  अपना नाम और राज्य का चयन करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखिए.
  •  वेरिफिकेशन करने के बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
  •  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी लिखिए और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दीजिए.
  •  इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

 फॉर्म सबमिट करने के बाद कर्मचारियों द्वारा आपसे संपर्क कर लिया जाएगा और आपको लोन के संबंध में सभी नियम और शर्तें बताई जाएंगी. यदि आप उन नियमों और शर्तों के साथ सहमत हैं तो आप आगे की प्रक्रिया में भाग लेकर यह लोन प्राप्त कर सकते हैं. एक बार verification पूरा हो जाए तो आपको अगले 60 मिनट के अंदर ही बैंक द्वारा लोन दे दिया जाएगा. 

इन बच्चों को सरकार देगी 2500 रुपए प्रति महीने, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

CTET Admit Card 2023 [OUT]: सीटीईटी 2023 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSCNR

Leave a Comment