सरकारी कर्मचरियों की बल्ले बल्ले, मेहगाई भत्ते को मंजूरी, हर महीने इतने रुपयों का फ़ायदा

DA Increment: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती रहती है. लेकिन कई बार राज्य सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते समय देरी कर दी जाती है. इसी कारण कई राज्यों के कर्मचारी अपनी सरकार पर महंगाई भरते को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल सातवें वेतनमान आयोग की सिफारिश के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते को हर छह महीने के अंतराल पर बढ़ा देना चाहिए. लेकिन जुलाई 2022 के बाद से अभी तक राज्य के कर्मचारियों को नया बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते के संबंध में अंतिम आदेश पास कर दिया गया है. अगर आप भी उत्तराखंड सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए आज का यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे.

सरकार ने लगाईं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग पर मोहर

DA Increment for State Employees 

हाल ही में केंद्र सरकार ने मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद से जनवरी से लेकर मार्च तक के महंगाई भत्ते को एक साथ दिया जाएगा और इसके बाद कि सैलरी में भी 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. लेकिन यदि राज्य सरकार की बात की जाए. और खास तौर पर उत्तराखंड राज्य की बात की जाए तो वहां पर अभी भी कर्मचारियों को सैलरी में 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. जो कि जुलाई 2022 में बढ़ाया गया था. 7 Pay commission के अनुसार जनवरी 2023 में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दोबारा से बढ़ाना चाहिए था. लेकिन इसमें विलंब होता गया. जिस पर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फैसला सुना दिया है. 

4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

राज्य के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री महंगाई भत्ते DA को बढ़ाने पर अपना निर्णय सुनाता है. हाल ही में उत्तराखंड के वित्त विभाग द्वारा राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38% से बढ़ाकर 42% करने की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में अपनी मुहर लगा दी है. इसके बाद से अब विभाग द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता जनवरी 2023 में ही मिल जाना था. लेकिन विलंब के कारण अब जनवरी में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता मई महीने तक आते-आते बड़ा है. इसमें सरकार ने 4% का इजाफा किया है.  कर्मचारियों को अभी तक जनवरी से अप्रैल की सैलरी में 38% ही महंगाई भत्ता मिल रहा था. लेकिन अब अगली सैलरी के साथ उन्हें मई महीने की सैलरी में 42% महंगाई भत्ता मिलेगा और जनवरी से लेकर अप्रैल तक की सैलरी का महंगाई भत्ता भी एरियर के रूप में दिया जाएगा. इससे कर्मचारियों के बैंक खाते में बेसिक सैलरी से बहुत ज्यादा मात्रा में रकम इस बार ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

पेंशन भोगियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता

7 pay commission के अनुसार सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है. इसके सिफारिशों में जहां महंगाई भत्ते को कर्मचारियों के लिए बढ़ाने की मांग की गई है, वहीं राज्य के पेंशन भोगियों को भी महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिए जाने की सिफारिश की गई है. जिसके तहत रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में इजाफा करके दिया जाएगा. आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में लगभग 300000 ऐसे कर्मचारी और पेंशनभोगी हैं जो मई महीने में जारी किए गए महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त करेंगे. 

सैलरी में होगी बढ़ोतरी

जैसा कि बचाया जा चुका है कि जनवरी से अप्रैल महीने तक का महंगाई भत्ता कर्मचारियों को पढ़ाकर नहीं दिया गया है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार यानी मई की जो सैलरी मिलेगी उसमें ₹1000 से लेकर ₹6000 तक का इजाफा करके दिया जाएगा. जिसमें मई की सैलरी का महंगाई भत्ता तो दिया ही जाएगा. साथ में जनवरी से अप्रैल तक के बीच जो सैलरी प्राप्त हुई है उसके अनुसार भी 4% महंगाई भत्ता बढ़ा कर दिया जाएगा. यह सारी रकम कर्मचारियों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा इस पर अपनी अंतिम मोहर लगाने के बाद से विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को DA बड़ा कर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्दी ही आप सबके बैंक खाते में संबंधित राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी 

SSCNR

Leave a Comment