Elabharthi Bihar Payment Status: Elabharthi पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें?

Elabharthi Bihar Payment Status: बिहार सरकार द्वारा राज्य के निवासियों को आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए Elabharthi Portal शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से दिया जाता है. इसके अंतर्गत सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लॉगिन करके लाभार्थियों का डाटा अपडेट करते हैं. और उन्हें वेरीफाई कर के आगे पहुंचाते हैं. आपको बता दें कि Bihar E labharthi Portal के माध्यम से अलग-अलग समाज कल्याण विभाग, Department of Social Security pension, शिक्षा विभाग इत्यादि के माध्यम से नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इस पोर्टल पर Bihar pension amount, scholarship amount इत्यादि की स्थिति भी चेक की जा सकती है. ऐसे में अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको  elabharthi बिहार तथा elabharthi payment statusई लाभार्थी भुगतान की स्थिति से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे.

Elabharthi Bihar Payment Status
Elabharthi Bihar Payment Status

Elabharthi Bihar Payment Status

समाज के वंचित वर्गों और सुविधा विहीन वर्गों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन दी जाती है. Elabharthi Bihar Portal पर बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध है. लाभार्थी इस पोर्टल के माध्यम से बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन, इंदिरा गांधी डिसेबिलिटी पेंशन, बिहार वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक. इसके अतिरिक्त Departmental Login के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर कर्मचारी आपके आवेदनों को ऑनलाइन माध्यम से वेरीफाई करेंगे. जिससे आपको पेंशन मिलने की प्रक्रिया में तेजी दिखेगी और आपको जल्दी लाभ का पैसा मिलेगा. इस पोर्टल के माध्यम से CSC यानी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नागरिकों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Elabharthi Bihar Portal Login

सामान्य नागरिकों के लिए ई लाभार्थी पेंशन बिहार पर लॉगइन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस पर केवल CSC Login, Block Operator, District login, headquarter login और Help Desk login की जा सकती है. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी है:

  •  सबसे पहले आप e labharthi bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  •  इसके बाद आपको होम पेज के अंदर लोगिन करने का लिंक दिखाई देगा.
  •  आप अपनी स्थिति के अनुसार किसी एक लॉगइन लिंक पर क्लिक करेंगे.
  •  इसके पश्चात आपको लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना है.

अंत में आप करते ही लॉगिन कर चुके होंगे और विभाग पर अपनी कैटेगरी के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से काम कर पाएंगे.

Elabharthi Beneficiary List

विभाग द्वारा वार्षिक आधार पर लाभार्थियों की सूची तैयार की जाती है. जिसमें विभिन्न पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का नाम शामिल किया जाता है. यदि आपका नाम भी इस लाभार्थी सूची में है तो आपको भी योजना का लाभ प्राप्त होगा. Elabharthi Beneficiary List के अंदर अपना नाम देखने के लिए यह प्रक्रिया फॉलो करें:

  •  सबसे पहले आपको ई लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार पेमेंट रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  •  यहां आपको दूसरे नंबर पर beneficiary list का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
image 15
Elabharthi Beneficiary List
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है, इसके बाद आप अपने ब्लॉक का चयन करेंगे, फिर पंचायत का चयन करें और अंत में संबंधित योजना का चयन करके search के बटन पर क्लिक कर दें.

 इस प्रकार सभी लाभार्थियों का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट के रूप में आ जाएगा जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं.

JNVST 6th Exam Result 2023 | Download Result & Merit List @navodaya.gov.in
SBI Interest Rates Increase: SBI के ग्राहक हैं तो होगा ज़बरदस्त लाभ, अब इतना मिलेगा ब्याज़

e-labharthi Payment Status

अगर आपको अपनी पेमेंट का स्टेटस चेक करना है तो आप यह प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं. जिसके बाद आपको मालूम हो जाएगा कि संबंधित योजनाएं के लिए आपके बैंक खाते तक पैसा कब तक पहुंचेगा:

  •  सबसे पहले आप elabharthi payment status की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं. इसका लिंक ऊपर दिया गया है.
  •  अब आपको यहां पर Elabharthi payment report के सेक्शन में जाकर पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है
e-labharthi Payment Status
e-labharthi Payment Status
  • सरकार आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको लाभार्थी की भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले अपना फाइनेंशियर्स सिलेक्ट करना होगा.
  •  इसके बाद आप अपनी लाभार्थी आईडी/ अथवा आधार कार्ड यह बैंक अकाउंट नंबर में से किसी एक का चयन करें और उसके संख्या आगे दिए गए बॉक्स के अंदर लिख दे.

जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके पेमेंट या भुगतान की स्थिति के बारे में सारी जानकारी आपको यहां पर बता दी जाएगी. इसके बाद आपको यह अनुमान लग जाएगा कि आपको कितने दिनों में Elabharthi भुगतान की राशि प्राप्त हो जाएगी. 

SSCNR

Leave a Comment